रायपुर में आज 1702 कोरोना के नये मरीज मिले हैं। महीनों बाद इतनी बड़ी संख्या में रायपुर में कोरोना मरीज मिले हैं, वहीं दो दिन बाद दुर्ग में फिर से केस बढ़ गये हैं। दुर्ग में 1169 नये मरीज मिले हैं, वहीं राजनांदगांव में भी स्थिति भयावह हो गयी है। राजनांदगांव में 893 नये केस आये हैं। वहीं बालोद में 169, बेमेतरा में 335, कवर्धा में 104, धमतरी में 154, बलौदाबाजार में 162, महासमुंद में 338, गरियाबंद में 150, बिलासपुर में 467, रायगढ़ में 157, कोरबा में 285, जांजगीर में 161, सरगुजा में 190, सूरजपुर में 164, जशपुर में 171, बस्तर में 103 और कांकेर में 165 नये मरीज मिले हैं।
रायपुर में आज रिकार्डतोड़ मरीजों की मौत हुई है। रायपुर में 24 घंटे में 20 लोगों की जान गयी है, वहीं दुर्ग में 5, राजनांदगांव में 2, बालोद, बेमेतरा, वकर्धा, धमतरी, बलौदाबाजार, महासमुंद, बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर और बलरामपुर में 1-1 लोगों की मौत हुई है।