Saturday, 20 April 2024

Ind vs Aus -श‍िखर धवन शतक चूके, 96 रन बनाकर आउट

तीय टीम सीरीज के पहले मैच में ऑस्‍ट्रेल‍िया के सामने बल्‍लेबाजी, गेंदबाजी और फील्‍ड‍िंग, तीनों ही क्षेत्रों में फ्लॉप रही थी, ऐसे में राजकोट में जीत के ल‍िए उसे अपने प्रदर्शन को ऊंचा उठाना होगा. स्‍वाभाव‍िक है क‍ि ऑस्‍ट्रेल‍िया जैसी धाकड़ टीम के सामने यह आसान नहीं रहेगा.

India vs Australia 2nd ODI Live Score: श‍िखर धवन शतक चूके, 96 रन बनाकर आउट
 

 राजकोट वनडे में टीम इंड‍िया पहले बैट‍िंग कर रही है

India vs Australia 2nd ODI Live Score: मुंबई में खेले गए पहले वनडे में मिली अप्रत्याशित 10 विकेट से हार के बाद भारतीय टीम दूसरे वनडे में उतरी है.सीरीज का दूसरा मैच राजकोट के सौराष्‍ट्र क्र‍िकेट स्‍टेड‍ियम में खेला जा रहा है. ऑस्‍ट्रेल‍िया ने एक बार फ‍िर टॉस जीतकर भारत को पहले बैट‍िंग के ल‍िए बुलाया है. टीम इंड‍िया ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत की जगह मनीष पांडे और शारदुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी को स्‍थान द‍िया है. केएल राहुल व‍िकेटकीप‍िंग की ज‍िम्‍मेदारी संभाल रहे हैं. ऑस्‍ट्रेल‍िया ने वही टीम उतारी है जो पहले वनडे मैच में खेली थी. सीरीज में 0-1 से प‍िछड़ रही टीम इंड‍िया को दूसरे वनडे में हर हाल में जीत की जरूरत है. टीम इस मैच में हारी तो तीन मैचों की सीरीज गंवा देगी. भारतीय टीम सीरीज के पहले मैच में ऑस्‍ट्रेल‍िया के सामने बल्‍लेबाजी, गेंदबाजी और फील्‍ड‍िंग, तीनों ही क्षेत्रों में फ्लॉप रही थी, ऐसे में राजकोट में जीत के ल‍िए उसे अपने प्रदर्शन को ऊंचा उठाना होगा. ऑस्‍ट्रेल‍िया की बात करें तो मुंबई की जीत के बाद उसका मनोबल सातवें आसमान पर है. इस मैच में डेव‍िड वॉर्नर और एरॉन फ‍िंच के नाबाद शतक के सहारे ऑस्‍ट्रेल‍िया ने 37.4 ओवर में ही लक्ष्‍य हास‍िल कर ल‍िया था और टीम इंड‍िया को शर्मनाक हार के ल‍िए मजबूर कर द‍िया था.पहले वनडे में जसप्रीत बुमराह सह‍ित सभी भारतीय गेंदबाज, ऑस्‍ट्रेल‍ियाई ओपनरों के आगे सहमे नजर आए थे.वैसे, सीरीज में आगे होने के बावजूद ऑस्‍ट्रेल‍ियाई टीम, भारतीय टीम को हल्‍के में नहीं आंक सकती. मेहमान टीम के कप्‍तान एरॉन फिंच ने साफ कहा है कि भारत अब और खतरनाक होकर वापसी की कोशिश करेगा, ऐसे में हमें अपने प्रदर्शन के स्‍तर को बनाए रखना होगा.

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total751442

Visitor Info

  • IP: 18.221.141.44
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

1
Online

2024-04-20