Friday, 17 May 2024

India vs England 3rd Test : भारतीय टीम पहली पारी में 329 रन बनाकर आउट

3593::/cck::

India vs England 3rd Test : लंच के समय इंग्‍लैंड का स्‍कोर 46/0, भारत ने बनाए थे 329 रन....

::/introtext::
::fulltext::

विराट कोहली की 97 और अजिंक्‍य रहाणे की 81 रन की पारी के बावजूद भारतीय टीम इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट की पहली पारी में 329 रन बनाकर आउट हो गई है. मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने आज छह विकेट पर 307 रन से आगे खेलना प्रारंभ किया. इस समय हर किसी को उम्‍मीद थी कि टीम 400 रन के आसपास पहुंचने में सफल रहेगी, लेकिन टीम के शेष चार बल्‍लेबाज केवल 22 रन ही जोड़ सके.

नॉटिंघम: विराट कोहली की 97 और अजिंक्‍य रहाणे की 81 रन की पारी के बावजूद भारतीय टीम इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्‍ट की पहली पारी में 329 रन बनाकर आउट हो गई है. मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने आज छह विकेट पर 307 रन से आगे खेलना प्रारंभ किया. इस समय हर किसी को उम्‍मीद थी कि टीम 400 रन के आसपास पहुंचने में सफल रहेगी, लेकिन टीम के शेष चार बल्‍लेबाज केवल 22 रन ही जोड़ सके. दूसरे दिन गिरे चार विकेटों में से स्‍टुअर्ट ब्रॉड और जेम्‍स एंडरसन ने दो-दो बांटे. पहले दिन 87 ओवर का खेल हुआ था, दूसरे दिन टीम 7.5 ओवर और खेल पाई और 94.5 ओवर में 329 रन पर आउट हो गई. इंग्‍लैंड के लिए क्रिस वोक्‍स, स्‍टुअर्ट ब्रॉड और जेम्‍स एंडरसन ने तीन-तीन विकेट लिए.

दूसरे दिन लंच के समय इंग्‍लैंड का स्‍कोर 9 ओवर में बिना विकेट खोए 46 रन है. एलिस्‍टर कुक 21 और कीटन जेनिंग्‍स 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

पांच टेस्‍ट की सीरीज में विराट की टीम इस समय 0-2 से पिछड़ रही है, ऐसे में इस मैच में उस पर अच्‍छा प्रदर्शन करने और जीत हासिल करने का भारी दबाव है. इंग्‍लैंड ने बर्मिंघम और लॉर्ड्स में हुए टेस्‍ट में जीत हासिल की थी. लॉर्ड्स टेस्‍ट में तो इंग्‍लैंड ने पारी के अंतर से भारत को शिकस्‍त दी थी.

पहला सेशन: इंग्‍लैंड को कुक-जेनिंग्‍स ने दी अच्‍छी शुरुआत

भारत के 329 रन के जवाब में इंग्‍लैंड की पहली पारी एलिस्‍टर कुक और कीटन जेनिंग्‍स की जोड़ी ने शुरू की. मोहम्‍मद शमी की ओर से फेंके गए पहले ओवर में 10 रन बने, इसमें कुक द्वारा पारी की पहली ही गेंद पर लगाया गया चौका शामिल रहा. दूसरा ओवर जसप्रीत बुमराह ने फेंका.तेज गेंदबाजों शमी और बुमराह का इंग्‍लैंड के बल्‍लेबाजों पर कोई प्रभाव न पड़ते देखकर कप्‍तान विराट कोहली आठवें ओवर में ही ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को गेंदबाजी पर लेकर आए. हालांकि पहले सेशन में भारतीय टीम को कोई सफलता नहीं मिली. लंच से पहले इंग्‍लैंड की टीम ने काफी तेजी से बैटिंग की और 9 ओवर में बिना विकेट खोए 46 रन (औसत 5.11) बनाए. लंच के समय एलिस्‍टर कुक 21 और कीटन जेनिंग्‍स 20 रन बनाकर क्रीज पर थे.

भारतीय टीम 329 रन पर सिमटी

बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल करीब आधे घंटे देर से प्रारंभ हुआ. पंत का साथ देने के लिए रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर उतरे. दिन का पहला ओवर स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने फेंका जिसकी आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अश्विन ने अपना खाता खोला. पारी के 91वें ओवर में अश्विन ने एंडरसन को भी दो चौके लगाए. हालांकि ये शॉट जोखिम भरे थे.दूसरे दिन टीम इंडिया का पहला विकेट ऋषभ पंत (24 रन, 51 गेंद, दो चौके व एक छक्‍का) के रूप में गिरा जिन्‍हें स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने बोल्‍ड किया, गेंद पंत के बल्‍ले का किनारा लेकर विकेट में जा टकराई. पंत की जगह ईशांत शर्मा बैटिंग के लिए आए. भारतीय टीम के अगले तीन विकेट रविचंद्रन अश्विन, मोहम्‍मद शमी और जसप्रीत बुमराह के रूप में गिरे. जहां अश्विन को ब्रॉड ने बोल्‍ड किया, वहीं शमी और बुमराह को एंडरसन ने लगाातर गेंदों पर पेवेलियन लौटाया. भारतीय टीम 94.5 ओवर में पेवेलियन लौट आई.इंग्‍लैंड के क्रिस वोक्‍स, जेम्‍स एंडरसन और स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने तीन-तीन विकेट लिए.

विकेट पतन: 60-1 (धवन, 18.4), 65-2 (राहुल, 20.6), 82-3 (पुजारा, 26.4), , 241-4 (रहाणे, 66.6), 279-5 (कोहली, 75.6), 307-6 (पंड्या, 86.6), 323-7 (पंत, 91.4), 326-8 (अश्विन, 93.4), 329-9 (शमी, 94.4), 329-10 (बुमराह, 94.5)

मैच के पहले दिन, इंग्‍लैंड के कप्‍तान जो रूट ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. शिखर धवन और केएल राहुल ने भारतीय पारी की शुरुआत की. लंच के समय टीम इंडिया का स्‍कोर तीन विकेट पर 82 रन था और कप्‍तान विराट कोहली चार रन बनाकर क्रीज पर थे. दूसरे सेशन में भारत के कप्‍तान कोहली और अजिंक्‍य रहाणे ने शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए अर्धशतक बनाए थे. यह सत्र भारत के लिए अच्‍छा रहा था और टीम से इसमें कोई भी विकेट नहीं गंवाया था. पहले दिन चाय के समय टीम इंडिया का स्‍कोर 56 ओवर में तीन विकेट खोकर 189 रन था. कोहली 51 और रहाणे 53 रन बनाकर क्रीज पर थे. सेशन टीम इंडिया के लिए अच्‍छा रहा. विराट और रहाणे ने इसमें शानदार बल्‍लेबाजी करके भारतीय फैंस को उम्‍मीद जगाईं.

चायकाल के बाद भारत ने अजिंक्‍य रहाणे, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या के विकेट गंवाए थे. रहाणे ने कल पहले दिन टेस्‍ट क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे किए थे. वे 81 रन (131 गेंद, 12 चौके) बनाने के बाद क्रिस ब्रॉड के गेंद पर एलिस्‍टर कुक के हाथों कैच हुए थे.  विराट 97 रन के निजी स्‍कोर पर लेग स्पिनर आदिल राशिद के शिकार बने थे. पहले दिन का आखिरी विकेट हार्दिंक पंड्या (18) के रूप में गिरा जिन्‍हें जिमी एंडरसन ने दूसरे स्लिप में जोस बटलर से कैच कराया. पंड्या के आउट होते ही स्‍टंप्‍स घोषित कर दिया गया था .

भारतीय टीम ने प्‍लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए. चाइनामैन कुलदीप यादव की जगह जसप्रीत बुमराह, मुरली विजय की जगह शिखर धवन और दिनेश कार्तिक की जगह युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत को टीम में स्‍थान दिया गया.

View image on Twitter
 
इंग्‍लैंड ने पहले मैच के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी रहे सैम कुरेन की जगह हरफनमौला बेन स्‍टोक्‍स को टीम में जगह दी. भारतीय टीम पूर्व कप्तान अजीत वाडेकर के प्रति सम्‍मान दिखाते हुए टीम इंडिया के खिलाड़ी तीसरे टेस्ट के पहले दिन बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे. वाडेकर का लंबी बीमारी के बाद 15 अगस्त को निधन हो गया था. वह 77 वर्ष के थे.

वीडियो: मैडम तुसाद म्‍यूजियम में विराट कोहली

दोनों टीमें इस प्रकार हैं...

भारत: शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली (कप्‍तान), अजिंक्‍य रहाणे, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्‍मद शमी, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह.

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), एलिस्टर कुक, ओली पोप, कीटन जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टॉ, स्टुअर्ट ब्रॉड, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जेम्स एंडरसन, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स.

::/fulltext:: 3593::/cck::

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total759891

Visitor Info

  • IP: 13.58.120.173
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

2
Online

2024-05-17