Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायगढ़ कुक्कट पालन प्रक्षेत्र में बर्ड फ्लू
राज्य एवं जिला स्तरीय रेपीड रिस्पांस टीम गठित
नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं
रायपुर- शासकीय कुक्कट पालन प्रक्षेत्र रायगढ़ में 30 जनवरी को बडी संख्या में पक्षियों की आकस्मिक मृत्यु होने की सूचना प्राप्त होने पर जांच हेतु राज्य स्तर से पशु चिकित्सकों की टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा प्रक्षेत्र का भ्रमण कर जांच हेतु नमूने राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, आनंदनगर, भोपाल तथा वेस्टन रिजन डिसीस डायगनोस्टिक लेबोरेटरी भेजे गये। राष्ट्रिय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान, भोपाल द्वारा शासकीय कुक्कट पालन प्रक्षेत्र रायगढ़, छ.ग. के प्रेषित कुक्कट पक्षी शव के नमूनों में उच्च पैथोजनिक एवियंन इन्फ्लूएंजा H5N1 (बर्ड फ्लू) की पुष्टि दिनांक 31 जनवरी 2025 की गई।
बर्ड फ्लू पक्षियों में होने वाला घातक संक्रामक रोग है। भारत में बर्ड फ्लू वायरस के एक से दूसरे व्यक्ति से संग्रमण मामले नहीं देखे गये है हलांकि इसके लक्षण एवं संग्रमण जोखिमों को लेकर सभी लोगो को निरंतर सावधानी बरतने की आवश्यकता है। बर्ड फ्लू पशुओं में संकामक और सांसर्गिक रोगो का निवारण और नियंत्रण अधिनियम 2009 अंतर्गत "अनुसूचित रोग" है, जिसके रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु पशुपालन एवं डेयरी विभाग, भारत सरकार की एवियंन इन्फ्लूएंजा एक्शन प्लान रिवाईज 2021 अनुसार कार्यवाही की जानी होती है।
रोग उभेद की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए राज्यस्तरीय एवं जिलास्तरीय रेपीड रिस्पोंस टीम का गठन किया गया। जिला प्रशासन द्वारा शासकीय कुक्ट पालन प्रक्षेत्र की कुक्कट पक्षी, अंडो, कुक्कट आहार एवं अन्य समाग्रीयों का नियमानुसार विनिष्टीकरण किया गया। शासकीय कुक्ट पालन प्रक्षेत्र के 1 कि.मी. रेडीयस क्षेत्र को इन्फेक्टेड जोन घोषित कर कुक्कट अंडे कुक्कट आहार का विनिष्टीकरण किया जा रहा हैं जिसकी क्षतिपूर्ति प्रभावित पशुपालक / व्यक्तियों को भारत सरकार द्वारा निर्धारित दरों के अनुरूप मूआवजा प्रदाय किया जायेगा। प्रक्षेत्र के 1 से 10 कि.मी. क्षेत्र को सर्वलेंस जोन घोषित कर पोल्ट्री एवं अंडे की दुकानों को पूर्णतः बंद रखे जाने तथा सीरो सर्वलेंस का कार्य किये जाने निर्देशित किया गया। राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम का गठन तथा सर्व सम्बधित विभागों को सूचना प्रदाय कर दिशानिर्देश अनुसार कार्यवाही का आग्रह किया गया है। समस्त संयुक्त/उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें तथा प्रबंधक कुक्कट पालन प्रक्षेत्रों को समस्त बायोसेक्युट्री निर्देशो का पालन तथा सतर्कता बरते हुए प्रतिदीन राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम को रिपोट प्रस्तुत किये जाने निर्देशित किया है।
आम लोगो से अपील है कि शासकीय कुक्कट पालन प्रक्षेत्र रायगढ़ में बर्ड फ्लू उद्भेद से घबराने की आवश्यकता नही है। संकमीत क्षेत्र में समस्त आवश्यक कार्यवाही कर ली गई है, राज्य के किसी अन्य क्षेत्र में बड़ी संख्या में कुक्कट पक्षीयों की मृत्य की सूचना नही है। पोल्ट्री उत्पाद पोषण से भरपूर रहते है एवं कुपोषण दूर करने में अहम भूमिका होती है। अतः स्वछता एवं सावधानी से पकाये हुये पोल्ट्री उत्पाद का सेवन किया जा सकता है।
[4:39 pm, 1/2/2025] Samvad. Kushram Sir: केंद्रीय बजट भारत के सुनहरे भविष्य का दस्तावेज : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय
किसान,युवा,महिला के साथ मध्यम वर्ग और श्रमिक वर्गों के उत्थान के लिए यह बजट ऐतिहासिक
रायपुर -मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज संसद में पेश केंद्रीय बजट 2025-26 पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बजट से मोदी जी का वह वचन फिर से पूरा हुआ है कि जिन्हें कोई नहीं पूछता, उन्हे मोदी जी पूजते हैं। समाज के मध्यम वर्ग और श्रमिक वर्गों के उत्थान के लिए यह बजट ऐतिहासिक और क्रांतिकारी होगा। यह भारत के सुनहरे भविष्य का दस्तावेज है। स्वतंत्र भारत के इतिहास के चंद ऐतिहासिक बजटों में से यह एक है।
श्री साय ने कहा कि जो प्रावधान इस बजट में किए गए हैं वो केवल प्रधानमंत्री श्री मोदी ही कर सकते हैं। इस बजट ने सिद्ध कर दिया है कि आने वाला समय भारत का है और भारत का स्वर्णिम युवा युग शुरू हो गया है। भारत अब विश्व का नेतृत्व करेगा यह तय हो गया है।
आज पेश हुआ यह बजट एक ऐतिहासिक बजट है, जिसे भारत देश में हमेशा याद रखा जाएगा। देश के टैक्स पेयर और मध्यम वर्ग का सम्मान करते हुए मोदी सरकार ने एक ऐसा निर्णय लिया है जिसकी कल्पना भी लोगों को नहीं थी, पूर्व की सरकार में जहां 2 लाख रुपए की आय पर टैक्स लगता था, मोदी जी की सरकार में 12 लाख रुपए तक कोई टैक्स नहीं लगेगा।
किसानों के संबंध में प्रावधान -
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि मोदी सरकार ने इस बजट में किसानों के उत्थान के लिए दूरगामी नीतियाँ बनाई हैं। इस बजट में कृषि की उत्पादकता बढ़ाने, दालों के क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने, किसानों के लिए यूरिया फैक्ट्री लगाने और किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने के निर्णय किसानों की तरक्की के लिए मील का पत्थर साबित होंगे।
व्यापार उद्योग एवं रोजगार -
देश के व्यापार-उद्योग को बढ़ावा देने एवं बड़ी संख्या में रोजगार के सृजन के प्रावधान इस बजट में मौजूद हैं। एमएसएमई को लोन की सीमा 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ रूपए करने का निर्णय, स्टार्टअप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड देने एवं अब मेक इन इंडिया के साथ मेक फॉर वर्ल्ड का अभियान भारत को विश्व गुरु बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक निर्णय साबित होगा। 22 लाख श्रमिकों के लिए लेदर स्कीम, एक करोड़ वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा और भारत को खिलौनों का ग्लोबल हब बनाने का निर्णय देश के युवाओं के लिए रोजगार के अनेकों अवसर पैदा करने जा रहा है।
स्वास्थ्य संबंधी निर्णय -
भारत के लोगों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए कैंसर व अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज की जीवन रक्षक दवाइयों को पूरी तरीके से टैक्स में छूट दे दी गई है, साथ ही कैंसर के लिए 200 केयर यूनिट भी बनाई जाएंगी।ऐसे संवेदनशील निर्णय पर हम मोदी सरकार का धन्यवाद करते हैं।
आधारभूत संरचना एवं छत्तीसगढ़ के लिए प्रावधान -
आधारभूत संरचना के लिए राज्यों को डेढ़ लाख करोड़ रुपए दिए जाने का निर्णय राज्यों की आधारभूत संरचना को मजबूत करने वाला प्रशंसनीय निर्णय है। साथ ही 1 लाख करोड़ का फंड अर्बन डेवलपमेंट के लिए मिलने से शहरों का विकास होगा।आदिवासी एवं दलित महिलाओं को 5 लाख तक के लोन का प्रावधान किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बजट देश के किसानों, युवाओं, महिलाओं को समर्पित बजट है। देश में रोजगार की नई संभावनाओं का सृजन होगा। भारत के विकसित भारत बनने की दिशा में इस बजट के प्रावधान बेहद मददगार साबित होंगे। देश की आधारभूत संरचना मजबूत होगी। देश के हर वर्ग के लिए बजट में प्रावधान है। यह भारत की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने वाला बजट है। यह बजट भारत में निवेश की संभावनाओं को प्रबल करेगा और भारत की मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ की संभावनाओं को बल देगा।
65 वर्षीय बुजुर्ग श्रीमती रेखा ने मुख्यमंत्री को भेंट की श्रीमद्भगवद्गीता
4 वर्षीय समायरा के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने दिया ऑटोग्राफ, छोटी बच्ची को दिया ढेर सारा आशीर्वाद
रायपुर-
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की रायपुर से बिलासपुर ट्रेन यात्रा के दौरान उनकी सहजता एवं सरलता ने यात्रियों का दिल जीत लिया। उन्होंने यात्रियों से आत्मीय चर्चा के दौरान कहा कि मेरी यात्रा का उद्देश्य यही है कि मैं आमजन के मन में क्या है, उनकी सरकार से इच्छा और अपेक्षाएं क्या है,यह जान सकूं। हमारी सरकार के काम को लेकर लोग क्या सोचते हैं, इसको जानने का यह यात्रा मुझे अच्छा अवसर देगी, इसीलिए मैंने बिलासपुर जाने के लिए ट्रेन का सफर चुना। बातचीत के दौरान उन्होंने यात्रियों से कुशलक्षेम पूछते हुए सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से जुड़ी चर्चाएं भी की।
मुख्यमंत्री ने 65 वर्षीय श्रीमती रेखा पाली से बातचीत के दौरान उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से निःशुल्क इलाज की सुविधा का जिक्र भी किया। इस खास मौके पर श्रीमती रेखा ने मुख्यमंत्री को श्रीमद्भगवद्गीता की प्रति भेंट की। मुख्यमंत्री ने भिलाई से जबलपुर की यात्रा कर रहीं यात्री 45 वर्षीय शिखा से भी बात की। उन्होंने महतारी वंदन योजना से जुड़ी जानकारी उनके साथ साझा की।
मुख्यमंत्री की इस यात्रा का सबसे रोचक संवाद 4 वर्षीय समायरा के साथ हुआ। मुख्यमंत्री ने समायरा को चॉकलेट दिया और उससे ढेर सारी बातें की। उन्होंने समायरा के आग्रह पर ऑटोग्राफ दिया। मुख्यमंत्री ने समायरा को ढेर सारा आशीर्वाद दिया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री के साथ इस यात्रा में शामिल यात्रियों ने कहा कि हमारी यह यात्रा यादगार बन गई है।
मुख्यमंत्री ने दिलाई स्वच्छता की शपथ
रायपुर, 1
छत्तीसगढ़ में ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान (ग्रामीण) 2024’’ का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने रायपुर के इंडोर स्टेडियम में किया। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘‘स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता’’ विषय पर केंद्रित रहेगा, जिसमें स्वच्छता को समाज के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी मानते हुए इसे उनके स्वभाव और संस्कार का हिस्सा बनाने का प्रयास होगा। शुभारंभ समारोह मे ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत स्वच्छाग्रही समूहों को सुरक्षा किट का वितरण किया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान हेतु राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) द्वारा - निर्मित पोस्टर का अनावरण भी किया गया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान स्वच्छता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, खाद्य मंत्री श्री दयालदास बघेल, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल और श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, श्री मोती लाल साहू, पद्मश्री अनुज शर्मा, श्री इन्द्रकुमार साहू और श्री गुरू खुशवंत साहेब उपस्थित थे।
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर और हरियाणा में हुए विधानसभ चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया. हरियाणा में जहां बीजेपी ने तीसरी बार सत्ता में वापसी की है. वहीं जम्मू कश्मीर में भले ही बीजेपी सत्ता तक नहीं पहुंच पायी लेकिन उसके वोट शेयर में बढ़ोतरी हुई. हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के वोट शेयर में पिछले चुनाव की तुलना में लगभग 3 प्रतिशत मतों की बढ़ोतरी हुई है. हरियाणा और जम्मू कश्मीर दोनों ही जगहों पर बीजेपी के वोट शेयर में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.
हरियाणा में बीजेपी कांग्रेस का बढ़ा ग्राफ
2024 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 39.94 प्रतिशत वोट मिले हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी को 39.09 प्रतिशत वोट इस चुनाव में मिले. हरियाणा में इस चुनाव में अन्य दलों की हालत कमजोर हो गयी है. बीजेपी और कांग्रेस को मिलाकर वोट शेयर 79 प्रतिशत तक पहुंच गया है. वहीं अन्य दलों के वोट शेयर में भारी गिरावट देखने को मिली है. इंडियन नेशनल लोकदल को 4.14 प्रतिशत वोट मिले हैं, जजपा को 0.90 प्रतिशत वोट मिले हैं. आम आदमी पार्टी को 1.79 प्रतिशत वोट इस चुनाव में मिले.
2014 में बीजेपी को मिले थे 33.20 प्रतिशत वोट
2014 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में 47 सीटों पर जीत दर्ज करते हुए 33.20 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया था. इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था. कांग्रेस का वोट शेयर महज 20.58 प्रतिशत रह गया था और सीटों की संख्या भी 15 पर पहुंच गयी थी. इस चुनाव में बीएसपी सहित अन्य दलों का वोट शेयर बेहतर रहा था. बीएसपी को इस चुनाव 4.52 प्रतिशत वोट मिले थे.
2019 के चुनाव में कम हुए बीजेपी के सीट लेकिन वोट प्रतिशत में हुई बढ़ोतरी
J&k में हारकर भी बीजेपी ने प्रदर्शन में कर लिया सुधार
जम्मू कश्मीर में बीजेपी को 10 साल बाद हुए चुनाव में भी सत्ता नहीं मिली. भारतीय जनता पार्टी को जम्मू कश्मीर में 29 सीटों पर जीत मिली. पिछले चुनाव की तुलना में बीजेपी को 4 सीटें अधिक मिली है.साथ ही अगर वोट शेयर की बात करें तो भारतीय जनता पार्टी को इस चुनाव में 25.64 प्रतिशत वोट मिले.वहीं साल 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 25 सीटों पर जीत मिली थी. उस दौरान बीजेपी का वोट शेयर 22.98 प्रतिशत रहा था. लगभग 2.7 प्रतिशत के मतों की बढोतरी के साथ बीजेपी ने जम्मू कश्मीर में 4 अधिक सीटों पर जीत दर्ज की.
जम्मू कश्मीर की राजनीति में भी कांग्रेस गठबंधन और बीजेपी के प्रदर्शन में सुधार देखने को मिले हैं. वहीं अन्य दलों को नुकसान का सामना करना पड़ा है. कश्मीर में पीडीपी के वोट शेयर में गिरावट देखने को मिला है. एक दौर में पीडीपी कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के बाद दूसरी सबसे बड़ी पार्टी हुआ करती थी.
बहनों की राखी के फर्ज को मुख्यमंत्री हर महीने पहली तारीख को कर देते हैं पूरा
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की कलाई में बहनों ने बांधी राखी
रायपुर-
राजधानी रायपुर के तेलीबांधा निवासी गृहणी श्रीमती जैबुन निशा का कहना है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी जनहितैषी नीतियों से समाज के सभी वर्गों सहित महिलाओं में आत्मसम्मान की भावना को बढ़ाया है। महतारी वंदन योजना से महिलाओं और बहनों का मान-सम्मान बढ़ा है। राज्य की महिलाओं की बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार ने महिलाओं के लिए बहुत अच्छा काम किया है। उनकी चार लड़कियों की शादी होने के बाद उन्हें भी शासन की योजना का लाभ मिल रहा है। उनका राशन कार्ड और आयुष्मान कार्ड भी बना हुआ है। उन्होंने बताया कि उम्रदराज होने पर उन्हें आए दिन स्वास्थ्यगत समस्या आते रहती है। स्वास्थ्यगत समस्या में महतारी वंदन योजना से एक हजार रुपए मिलने वाली राशि और आयुष्मान कार्ड से बहुत मदद मिल जाती है।
गुढ़ियारी निवासी श्रीमती लक्ष्मी साहू ने बताया कि वे बारहवीं तक शिक्षित है। उनका विवाह वर्ष 2007 में गुढ़ियारी में ही हुआ। उनके दो बच्चें 14 साल और 12 साल के हैं। दोनों पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होने बताया कि महतारी वंदन से मिलने वाली राशि से एक सिलाई मशीन खरीदी और अपने सिलाई कार्य के काम को आगे बढ़ाया है साथ ही बच्चों की स्कूल फीस को जमा करने में भी मदद मिल जाती है। सरकार की विभिन्न योजनाओं से न केवल मेरी अपितु राज्य की सभी कामकाजी महिलाओं को अपनी दैनिक जरूरतों के साथ-साथ आवश्यक घरेलू कार्य और बच्चों के लिए उपयोग हो जाता है।
मुख्यमंत्री निवास में आज रक्षाबंधन के अवसर पर महतारी वंदन योजना के 10 हितग्राही महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की कलाई में राखी बांधकर बहन का फर्ज निभाया। इसके बदले में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने प्रतिमाह की एक तारीख को उनके खाते में एक हजार रुपए का नियमित भुगतान उनके खाते में जमा कर भाई का वचन पूरा कर रहे है।