Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर 29 अप्रैल 2018। हाईपावर कमेटी के साथ होने वाली बड़ी बैठक के पहले शिक्षाकर्मियों के लिए एक गुड न्यूज है। शिक्षाकर्मियों का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल आज शाम मुख्यमंत्री रमन सिंह से मिलने जा रहा है। शाम करीब 5 बजे ये मुलाकात होगी। छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ के बैनर तले शिक्षाकर्मियों के इस प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात होगी। खुद छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नन्हीदास दीवान ने NPG से इस बात की पुष्टि की है। नन्ही दास दीवान के मुताबिक महासंघ के प्रदेश पदाधिकारियों का 13 से 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा
माना जा रहा है कि आज की ये मुलाकात बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है, वो भी उस सूरत में जब छत्तीसगढ़ में शिक्षाकर्मी सरकार और कमेटी दोनों के रूख से बेहद निराश हैं। दावा ये किया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में अगर संविलियन की मांग पूरी नहीं की गयी, तो बड़ा आंदोलन छेड़ा जा सकता है, लेकिन इसी बीच ये एक बड़ी खबर शिक्षाकर्मी संगठन और मुख्यमंत्री की मुलाकात की आ रही है। जाहिर है मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान शिक्षाक महासंघ ना सिर्फ संविलियन की मांग करेगा, बल्कि एक महापंचायत बुलाने की भी मांग रखेगा।
हालांकि मुख्यमंत्री के शेड्यूल में आज का दिन मुख्यमंत्री आवास के लिए आरक्षित रखा गया है.. कार्यक्रम में महासंघ से मिलने का कोई अलग से कार्यक्रम लिखा नहीं है, बावजूद ऐसे कार्यक्रमों के बीत महासंघ की मुलाकात हो सकती है। क्योंकि कई बार डेलीगेशन की मुलाकात का जिक्र सीएम के मिनट टू मिनट शेडयूल नहीं होता है।
हालांकि ये मुलाकात कितना शिक्षाकर्मियों के हक में रह पायेगी, ये तो तय नहीं है, लेकिन शिक्षाकर्मियों के लिए ये मुलाकात उम्मीद की बड़ी किरण है। वो भी उस सूरत में जब जब शिक्षाकर्मी मोर्चा, जिनकी अगुवाई में अब तक शिक्षाकर्मियों के बड़े-बड़े आंदोलन हुए हैं, उनकी मुलाकात लाख कोशिशों के बाद मुख्यमंत्री से नहीं हो पा रही है। पिछली बार भी बड़ी कोशिश के बाद मोर्चा के पदाधिकारी रायपुर मुख्यमंत्री रमन सिंह से मुलाकात करने पहुंचे, लेकिन वो मुलाकात नहीं हो पायी।
छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नन्हीदास दीवान ने NPG से कहा कि
“हमें मुख्यमंत्री से मिलने का वक्त मिला है, हम मुख्यमंत्री से मिलकर पूरी बातों को रखेंगे, जो शिक्षाकर्मियों की समस्याएं हैं, उनकी मांगें हैं, संविलियन की भी बात करेंगे, हमारे साथ प्रतिनिधिमंडल भी जा रहा है, शाम 5 बजे के आसपास ये मुलाकात होगी”
::/fulltext::
सुकमा,28 अप्रैल 2018। सुकमा बीजापुर सीमा पर पुलिस नक्सली मुठभेड़ चल रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ जारी है, और एक महिला नक्सली का शव बरामद हुआ है जबकि दस से अधिक नक्सली घायल हुए हैं।
SP अभिषेक मीणा ने NPG से कहा
“डीआरजी और एसटीएफ़ की संयुक्त टीम से यह मुठभेड़ चल रही है,अब तक जो सूचना मिली है, उसके अनुसार एक महिला नक्सली का शव बरामद हुआ है,और करीब दस नक्सली घायल हुए हैं”
पुलिस की ओर से मुठभेड़ स्थल सुकमा बीजापुर सीमा बताया गया है। विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा पुलिस को बनी हुई है।
अंबिकापुर 28 अप्रैल 2018। उत्तर छत्तीसगढ़ से बूरी ख़बर आ रही है। इलाक़े के बलरामपुर जिले के बंदरचुआ में माओवादियों ने दिन के दस बजे सड़क निर्माण में लगे पाँच वाहनों को भस्मीभूत कर दिया, ख़बरें है कि नक्सली घटना स्थल से ठेका कंपनी के तीन कर्मचारियों को भी अगवा कर ले गए हैं।
बंदरचुआ में यह वारदात उसी सड़क निर्माण पर हुई है जो पीएमजीएसवाई के तहत माओवाद के गढ़ चुनचुना पुनदाग तक जा रही थी, यह सड़क क़रीब क़रीब बनने के अंतिम पड़ाव की ओर है।
बंदरचुआ में दिनदहाड़े तसल्लीबख्श अंदाज में हुई इस वारदात ने माओवाद के नियंत्रण में लगे स्थानीय जवाबदेह अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा कर दिया है।
बंदरचुआ से कुछ ही दूरी पर सबाग में सीआरपीएफ का कैंप है।पर दिन के दस बजे माओवादियों का दस्ता आया और जमकर उत्पात मचाने के बाद निर्द्वंद चलते बना।
ख़बरें है कि दस्ता वीरसाय का था और इसमें क़रीब पैंतीस से चालीस लोग शामिल थे।वाहन जिनमें हाईवा और पोकलेन शामिल हैं को जलाने के बाद माओवादीयो का दस्ता सड़क निर्माण कंपनी से जूड़े तीन कर्मचारियों को अपने साथ ले गया है।
सुकमा,28 अप्रैल 2018। सुकमा बीजापुर सीमा पर पुलिस नक्सली मुठभेड़ चल रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ जारी है, और एक महिला नक्सली का शव बरामद हुआ है जबकि दस से अधिक नक्सली घायल हुए हैं।
SP अभिषेक मीणा ने NPG से कहा
“डीआरजी और एसटीएफ़ की संयुक्त टीम से यह मुठभेड़ चल रही है,अब तक जो सूचना मिली है, उसके अनुसार एक महिला नक्सली का शव बरामद हुआ है,और करीब दस नक्सली घायल हुए हैं”
पुलिस की ओर से मुठभेड़ स्थल सुकमा बीजापुर सीमा बताया गया है। विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा पुलिस को बनी हुई है।