Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर. अंतागढ़ टेपकांड मामले की जांच करने के बाद SIT की टीम आज वापस रायपुर पहुंच गई है. टीम ने अंतागढ़ उपचुनाव में नाम वापस लेने वाले सभी प्रत्याशियों का बयान लिया है. साथ ही मंतूराम के बैंक खातों की भी जांच की गई है. अंतागढ़ से टीम के वापस लौटने के बाद अब जल्द ही मामले से जुड़े लोगों से पूछताछ के लिए तलब किया जाएगा. दरअसल उपचुनाव में मंतूराम सहित 14 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिया था.
बता दें कि साल 2014 में अंतागढ़ के तत्कालीन विधायक विक्रम उसेंडी ने लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद इस्तीफा दिया था. वहां हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने पूर्व विधायक मंतू राम पवार को प्रत्याशी बनाया था. भाजपा से भोजराम नाग खड़े हुए थे. नाम वापसी के अंतिम वक्त पर मंतूराम ने अपना नामांकन वापस ले लिया था. इससे भाजपा को एक तरह का वाकओवर मिल गया था. बाद में फिरोज सिद्दीकी नाम से एक व्यक्ति का फोन कॉल वायरल हुआ था. आरोप लगे थे कि तब कांग्रेस में रहे पूर्व सीएम अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी ने मंतू की नाम वापसी कराई. टेपकांड में कथित रूप से अमित जोगी और तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता के बीच हुई बातचीत बताई गई थी.
::/fulltext::रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन तेज रफ्तार की वजह से हादसे होते रहते हैं. ताजा मामला रायपुर के सुंदर नगर टोल प्लाजा से निकलकर सामने आया है. जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को बुरी तरह से रौंद दिया है. जिससे बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक मामला डीडीनगर थाना इलाके का है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर ली है. मृतक बाइक सवार व्यक्ति की शव की शिनाख्त करने के बाद मर्चुरी में रखवा दिया गया है. साथ ही मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.
बताया जा रहा है कि ट्रक मुंबई का है और मृतक व्यक्ति का नाम आनंद भारद्वाज है जो कि रायपुरा का रहने वाला है और सेल्समैन का काम करता था. वहीं पिछले एक महीने में सड़क हादसों में 8 से 10 लोगों की जान जा चुकी है.
::/fulltext::रायपुर– जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद होने से देश में भारी आक्रोश है. आतंकियों को सबक सिखाए जाने की मांग उठ रही है. देशवासियों में जबर्दस्त उबाल है. इसी का फायदा कई तथाकथित लोग उठाना चाहते हैं. एक धर्म को दूसरे धर्म से लड़ाना चाहते हैं. सोशल मीडिया में कुछ तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर पोस्ट की जा रही है. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर प्रदेश वासियों को फेक न्यूज से आगाह किया है. बचने की सलाह दी है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को फेक न्यूज की चुनौतियों पर आयोजित संगोष्ठी में कहा था कि वर्तमान समय में फेक न्यूज से केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं है, बल्कि पूरा देश और पूरी दुनिया भी प्रभावित, पीड़ित और चिंतित है. पहले के समय में केवल होली के दिनों में होली खबरें छपती थी, जो गलतफहमियां और भ्रम पैदा करती थी, लेकिन आज फेक न्यूज एक उद्योग बन गया है. यह जेब काटने, हिंसा फैलाने और चुनाव जीतने का माध्यम बन चुका है.
::/fulltext::
रायपुर। दुनिया की मशहूर कार निर्माता कंपनी के संस्थापक हेनरी फोर्ड के पोते और अमेरिकी निवासी अल्फ्रेड फोर्ड उर्फ अंबरीश दास छत्तीसगढ़ के दौरे पर हैं. अल्फ्रेड ने हिन्दू धर्म अपना लिया है और वे अब अंबरीश दास के नाम से जाने जाते हैं. अंबरीश कृष्ण भक्त हैं. शनिवार सुबह वे राजधानी के इस्कॉन मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने भगवान राधा-कृष्ण के दर्शन किये व उनकी पूजा अराधना की और नए बन रहे इस्कॉन टेंपल का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उन्होंने इस्कॉन के सदस्यों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की. अंबरीश फोर्ड मोटर कंपनी के बोर्ड मेंबर हैं. वर्तमान में वे इस्कॉन प्रोजेक्ट और वैदिक प्लेनेटेरियम के चेयरमैन भी हैं.
ऐसे बने अल्फ्रेड से अंबरीश दास
कृष्ण उपासक भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद (श्रील प्रभुपाद) से वे काफी प्रभावित थे, 1974 में अमेरीका के डलास में उनकी मुलाकात श्रील प्रभुपाद से हुई और उन्होंने उनसे गुरु दीक्षा ले ली. 1975 में वे वे इस्कॉन यानी कि इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस में शामिल हुए और उन्होंने अपना नाम अल्फ्रेड फोर्ड से बदलकर अंबरीश दास कर लिया. वे इस्कॉन प्रोजेक्ट के चेयरमैन हैं. सबसे पहले उन्होंने हवाई में कृष्ण मंदिर की स्थापना में सहायता की उसके बाद डेट्रॉइट में उन्होंने 5 लाख डॉलर से भक्तिवेदांत सांस्कृतिक केन्द्र की स्थापना की. रुस की राजधानी मॉस्को में उन्होंने 10 मिलियन डॉलर की लागत से बनने वाले वैदिक सांस्कृतिक सेंटर के निर्माण में मदद की. वहीं होनोलुलु में हरे कृष्णा मंदिर और लर्निंग सेंटर के लिए उन्होंने 6 लाख अमेरिकी डॉलर से एक हवेली भी खरीदा था.
सबसे ऊंचे गुंबद वाले मंदिर का निर्माण
अंबरीश दास पश्चिम बंगाल के मायापुर में विश्व के सबसे ऊंचे गुंबद वाले कृष्ण मंदिर का निर्माण करवा रहे हैं. ये जगह चैतन्य महाप्रभु की जन्मस्थली है. 700 करोड़ के इस प्रोजेक्ट के लिए वे विश्व में घूम-घूम कर डोनेशन ले रहे हैं और अब तक उन्होंने इसके लिए 250 करोड़ रुपये दे चुके हैं.
::/fulltext::