Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर 14 मई 2018। कांकेर PRO एमआर सहारे को जनसंपर्क आयुक्त राजेश सुकमार टोप्पो ने आज सस्पेंड कर दिया। सहारे पर विकास यात्रा के दौरान गंभीर चूक का आरोप था, जिसके बार आज शाम आयुक्त ने उनका सस्पेंशन आर्डर जारी कर दिया है। दरअसल आज मुख्यमंत्री रमन सिंह विकास यात्रा के दौरान कांकेर पहुंचे थे। कार्यक्रम को लेकर जनसंपर्क अधिकारी सहारे को बड़ी जिम्मेदारी दी गयी थी, लेकिन कार्यक्रम के दौरान गंभीर लापरवाही देखते हुए जनसंपर्क कमिश्नर राजेश टोप्पो ने सहारे को देर शाम सस्पेंड कर दिया। एमआर सहारे सस्पेंशन पीरियड में जगदलपुर हेडक्वार्टर में रिपोर्ट करेंगे।
::/fulltext::धमतरी 15 मई 2018 वैसे तो छत्तीसगढ मे आंधी तूफान ने कहर बरपाना शुरू कर दिया छत्तीसगढ के कई जिले मे आधीं तूफान के चलते इलाके मे जन जीवन अस्त व्यस्त तो गया है . तो वही धमतरी जिले मे सैकडो किसानो की मूशिकले बढा दी है जहा किसान रबी के फसल मे अच्छी पैदावार की उम्मीद कर रहे थे . लेकिन इन दिनो आधी तूफान ओलावृष्टि गिरने से सैकडो किसानो की 500 एकड फसल पूरी तरह नष्ट हो गई . अब किसान प्रशासन से मदद की गुहार लगाने पहुच रहे है …. वही किसानो का कहना है कि इस बार एक बोरी भी धान नही मिल पाएगी … जबकि प्रशासन सर्वे करने की बात कर रहे है …..दरअसल .खेत मे अपनी तकदीर को कोसते ये वे किसान है जो अब आसरा है तो सिर्फ सरकार से …क्योकि आंधी तुफान ओलावृष्टि ने अपने साथ उसके अरमानो को उडा ले गया ……. और छोड गया तो बर्बादी की तस्वीर
धमतरी जिले की मगरलोड इलाके की जहा खैरझिटी,सांकरा,परसापानी,मेघा,
कांग्रेस का विधानसभा वार
मुंगेली 14 मई 2018 ।।प्रदेश में इन दिनों कांग्रेस का विधानसभा वार संकल्प शिविर “वक्त बदलाव का “आयोजन किया जा रहा है जिसमे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ,भूपेश बघेल ,टी एस सिंहदेव समेत कांग्रेस के शीर्ष दिग्गज नेता शिरकत कर रहे है ..लगातार संकल्प शिविर आयोजनो में शामिल हो रहे पीएल पुनिया कार्यक्रमो को गंभीरता से नही ले रहे कार्यकर्ताओ को जमकर खरी खोटी सुनाते नजर आ रहे ,कल कोरबा में आयोजित संकल्प शिविर में फ़ोटो खींचाने वाले कार्यकर्ताओ को नसीहत देने के बाद आज फिर मुंगेली के लोरमी में वही नजारा देखने को मिला ,दअरसल संकल्प शिविर के दौरान कांग्रेस कमेटी मुंगेली के जिला अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय ने जैसे ही मंच पर प्रदेश प्रभारी पुनिया को उद्धबोधन के लिए आमंत्रित किया ,माईक संभालते ही आपस के बातचीतमें व्यस्त कार्यकर्ताओ को नसीहत देते हुए उन्हें कहना पड़ा कि “मेरा आना यहां सार्थक हो,इसलिए मेरी बातों को ध्यान से सुने “!आपको बता दे कि जब पुनिया कार्यकर्ताओ को नसीहत दे रहे थे तब उनके चेहरे से नाराजगी साफ दिखाई पड़ रही थी.कोरबा में संकल्प शिविर कार्यक्रम को गंभीरता से लेने व कार्यक्रम के दौरान फ़ोटो खिंचाने से बाज आने के नसीहत देने के बाद भी मुंगेली के लोरमी में आज वही नजारा देखने को मिला ,जिससे पीएल पुनिया नाराज दिखाई दे रहे थे,,मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए पीएल पुनिया ने मुख्यमंत्री उनके परिवार एवम पूरे मंत्रिमंडल को भ्रष्ट बताया, वही प्रदेश प्रभारी पुनिया ने मुख्यमंत्री के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ आगमन को लेकर की गई कटाक्ष पर पलटवार किया है दरसअल मुख्यमंत्री ने आज सुकमा में विकासयात्रा के दौरान कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नेता ही नही है इसीलिए राहुल गांधी को यहाँ बुलाया गया ,पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री के इस बयान पर पलटवार करते पुनिया ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि वो अपने रास्ट्रीय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह को तो छत्तीसगढ़ कभी बुलाएंगे ही नही है ऐसा लगता है वो अकेले ही काफी है ,ये अपना काम करे ,हमारे कामो पर टिका टिप्पणी न करे,।वही उन्होंने जल्द ही छत्तीसगढ़ के मंत्रियों का काला चिट्ठा खोलने की बात कही।इस पूरे कार्यक्रम में दिलचस्प बात यह रही कि किसी संकल्प शिविर में पहली बार कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने लोरमी विधानसभा के 12 कांग्रेस के दावेदारों की सूची मंच से पढ़कर सुनाते हुए स्पष्ट किया कि जितने वाले उम्मीदवारों को ही टिकिट का वितरण किया जाएगा ,वही उन्होंने यह भी कहा कि जीतने का पैमाना हमारे पास है और वो हम ही तय करेंगे,,
::/fulltext::रायपुरः मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राज्य में ई-रिक्शा खरीदने वालों को श्रम विभाग के माध्यम से 50 हजार रूपए का अनुदान देने की घोषणा की है। उन्होंने आज सवेरे आकाशवाणी के रायपुर केन्द्र से प्रसारित अपनी मासिक रेडियोवार्ता ’रमन के गोठ’ में श्रोताओं से कहा- मैं आपको एक और खुशखबरी देना चाहता हूं कि पहले सभी जिलों में ई-रिक्शे के लिए सब्सिडी (अनुदान) का प्रावधान नहीं था। कुछ जिलों में डीएमएफ (जिला खनिज संस्थान) से सब्सिडी देने की व्यवस्था की गई है, लेकिन अब हमने श्रम विभाग के माध्यम से कुल लागत की एक तिहाई अर्थात 50 हजार रूपए की राशि सब्सिडी के रूप में देने की व्यवस्था कर दी है, जिसका लाभ आगे मिलेगा।
डॉ. रमन सिंह ने अपने रेडियोवार्ता में राज्य में महिला सशक्तिकरण के लिए चल रही बिहान परियोजना की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा-पहले गांवों में आजीविका और स्वावलंबन के लिए स्वर्ण जयंती रोजगार योजना चलायी जाती थी, जिसमें महिलाओं और पुरूषों की समान भागीदारी होती थी। हमने इस योजना को छत्तीसगढ़ी परिवेश के रूप ’बिहान’ नाम दिया, जिसका अर्थ होता सुबह। इस योजना को पूरी तरह महिलाओं के लिए समर्पित किया गया है।
डॉ. सिंह ने रेडियो श्रोताओं को बताया- अब तक प्रदेश में एक लाख 24 हजार से ज्यादा महिला स्व-सहायता समूहों का गठन राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ सरकार ने महिला स्व-सहायता समूहों को आसान और सस्ता ऋण देने का निर्णय लिया है। इसके फलस्वरूप विगत पांच वर्ष में 90 हजार स्व-सहायता समूहों को एक हजार 151 करोड़ रूपए का ऋण दिया जा चुका है। महिलाओं ने एक-दूसरे से जुड़कर अपनी एकता का परचम लहराया है और उसे स्वावलंबन, आर्थिक विकास और समाज सुधार का माध्यम भी बनाया है।
बीजापुर जिले के दौरे पर आए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जिस ई-रिक्शे में बैठे थे, वह हमारी एक बहन की उद्यमिता की मिसाल है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने ई-रिक्शे की खरीदी के लिए श्रम विभाग के माध्यम से 50 हजार रूपए की सब्सिडी देने की भी घोषणा की और कहा कि इसका लाभ आगे मिलेगा।
डॉ. सिंह ने महिला स्व-सहायता समूहों की रोजगारमूलक और आमदनीमूलक गतिविधियों की तारीफ करते हुए कहा- जैविक खेती के माध्यम से ऐसा चावल पैदा हो रहा, जिसकी मांग महानगरों में है। जो समूह पहले मोमबत्ती बनाते थे, वे अब एलईडी बल्ब बना रहे हैं।
गांवों में गोबर के कंडे बनाकर आजीविका चलाने वाली महिलाओं ने स्व-सहायता समूह से जुड़कर आईसक्रीम बनाना सीख लिया है। राज्य के बीस जिलों के 44 विकासखण्डों की बहनें तो ’बैंक सखी’ बन गयी है। यह एक ऐसी व्यवस्था है, जिसके तहत स्व-सहायता समूह की सदस्य बहनों द्वारा घर-घर में बैंक की सुविधा मुहैया करायी जा रही है।
::/fulltext::