Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव पुलिस भर्ती में किन्नरों ने भी हिस्सा लिया. भर्ती में आए सात में से पांच किन्नरों ने पुलिस महकमे की चयन प्रक्रिया के पहले राउंड में अपनी जगह बना ली है. पुलिस भर्ती में अब तक लगभग 12000 महिला अभ्यर्थी हिस्सा ले चुकी हैं. वहीं, 96 किन्नरों ने भी अपनी दावेदारी की है. 800 मीटर की दौड़ में महिलाओं का रिकॉर्ड 2 मिनट 44 सेकेंड रहा जबकि भर्ती में पहली बार हिस्सा ले रहे किन्नरों ने इसे तोड़ते हुए 2 मिनट 37 सेकंड का नया रिकॉर्ड कायम किया है.
भर्ती के पहले ग्रुप में पांच किन्नर अशोक बंजारे, कामता प्रसाद कंवर, मुकेश यादव, अनिल सोनकर और डोमन साहू ने क्वालीफाई किया है जबकि प्रदेशभर में अब तक 21 किन्नरों ने पुलिस भर्ती चयन के दूसरे राउंड में अपनी जगह बना ली है. वहीं भर्ती का दूसरा चरण 11 मई को होगा. छत्तीसगढ़ पुलिस की भर्ती प्रक्रिया में किन्नरों ने बेहतर प्रदर्शन किया, जिसमें अम्बिकापुर से अक्षरा का 2 मिनट 58 सेकेंड, धमतरी से तृप्ति का 2 मिनट 42 सेकेंड और सेजल का 2 मिनट 40 सेकेंड का रिकॉर्ड टाइम रहा. भर्ती में चांपा, सूरजपुर, धमतरी, बिलासपुर, जांजगीर, राजनांदगांव और रायपुर के किन्नरों ने हिस्सा लिया है. वहीं बिना जूते के और कम समय में तैयारी कर किन्नरों ने बेहतर प्रदर्शन किया है.
छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति की अध्यक्ष विद्या राजपूत ने कहा कि इन लोगों को छत्तीसगढ़ पुलिस एक नया युग और अपनी अलग पहचान बनाने में मदद करती है. अभी तो इन्होनें क्वालीफाइंग के दौर को पार किया है, अब उनको पुलिस बनने के लिए पढ़ना है क्योंकि दूसरे चरण में उन्हें पेपर में पास होना है. वह कल तक जो करते थे उसको भुलाकर अब सामाज में एक अलग पहचान बनाएं और जनता की सेवा करें. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि पुलिस भर्ती में 7 किन्नरों ने हिस्सा लिया है और उनका जोश देखते ही बनता है.
रायपुर।छत्तीसगढ़ बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में परिणाम जारी कर दिया। 10वीं में 3 लाख 97 हजार और 12वीं में 2 लाख 73 हजार परीक्षार्थियों का रिजल्ट घोषित हुआ है। इस बार 10वीं और 12वीं में लड़कियों का दबदबा रहा। दोनों ही रिजल्ट में लड़कियों का प्रतिशत लड़कों से ज्यादा रहा।
::/introtext::ये है रिजल्ट
12वीं का रिजल्ट 77.00 प्रतिशत रहा। इसमें 79.00 प्रतिशत लड़कियों और 74 प्रतिशत लड़कों को सफलता मिली। 10वीं का रिजल्ट 68.04 रहा। इसमें 69.40 प्रतिशत लड़कियों और 66.00 प्रतिशत लड़कों को सफलता मिली। देखा जाए तो 10वीं और 12वीं में लड़कियों का दबदबा रहा।
ये हैं टॉपर
12वीं टॉपर : शिव कुमार पांडेय (बालौदा बाजार) 98.40
12वीं सेकेंड टॉपर :संध्या कौशिक (बिलासपुर) 97.40 प्रतिशत
12वीं थर्ड टॉपर :शुभम गंधर्व (दुर्ग) 97.20 प्रतिशत, शुभम कुमार गुप्ता (भिलाई) 97.20 प्रतिशत
10वीं टॉपर :यज्ञेश सिंह चौहान (जशपुर) 98.33 प्रतिशत
10वीं सेकेंड टॉपर : मानसी मिश्रा (दुर्ग) 98.00 प्रतिशत
10वीं थर्ड टॉपर : अनुराग दूबे (बिलासुर) 97.67
पहली बार दोनों रिजल्ट एक साथ हुए घोषित
- ऐसा पहला मौका है जब 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एक साथ घोषित हुआ है। इस बार लोगों को 10वीं के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था। चूंकि इस बार 10वीं का पूरा सेलेबस ही बदल दिया गया था। माना जा रहा है कि ये सेलेबस पिछले के मुकाबले काफी टफ है, लेकिन रिजल्ट को देखने के बाद लोगों का ये भ्रम दूर हो गया। इस बार चुनाव को देखते हुए रिजल्ट की घोषणा जल्द ही की गई है। इसके लिए पिछले कई दिनों से कॉपियों की चेंकिंग युद्ध स्तर पर चल रही थी। इस बार पूरे प्रदेश से नकल के 40 मामले सामने आए थे। इसमें 10वीं में 28 और 12वीं में 12 नकल के प्रकरण दर्ज किए गए थे।
- वर्ष 2017 में 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी में ही शुरू हो गई थी। इस बार स्टूडेंट्स को पढ़ने का और मौका दिया गया और परीक्षाएं मार्च में शुरू की गईं। गत वर्ष 12वीं की परीक्षा 14 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च को खत्म हुई थी। वहीं इस बार परीक्षा 7 मार्च शुरू होकर 2 अप्रैल तक चली। गत वर्ष 10वीं की परीक्षा 10 फरवरी से शुरू होकर 2 मार्च तक चली थी। इस बार 5 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च को खत्म हुई। वर्ष 2017 में 10वीं का रिजल्ट 21 अप्रैल को और 12वीं का रिजल्ट 27 अप्रैल को घोषित हुआ था। वहीं इस बार एक साथ दोनों रिजल्ट 9 मई को घोषित कर दिए.
::/fulltext::मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश के अंतर्राष्ट्रीय बॉस्केटबाल खिलाड़ी और कोच श्री राजेश पटेल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। डॉ. सिंह ने आज यहां जारी शोक संदेश में कहा कि स्वर्गीय श्री राजेश पटेल एक अत्यंत प्रतिभावान और ऊर्जावान खिलाड़ी थे। उन्होंने बॉस्केटबाल के खेल को लोकप्रिय बनाने के लिए काफी परिश्रम किया और छत्तीसगढ़ के अनेक नवोदित खिलाड़ियों को इस खेल की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए प्रशिक्षित किया, जिन्होंने समय-समय पर भारत सहित विदेशों में भी अपनी शानदार खेल प्रतिभा कर प्रदर्शन करते हुए राज्य का नाम रौशन किया। मुख्यमंत्री ने कहा - स्वर्गीय श्री पटेल स्वयं बॉस्केटबाल के एक मंजे हुए खिलाड़ी थे। उनके निधन से छत्तीसगढ़ के खेल जगत को अपूरणीय क्षति पहुंची है। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री पटेल के शोक-संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। ज्ञातव्य है कि स्वर्गीय श्री राजेश पटेल भिलाई इस्पात संयंत्र में खेल विभाग के प्रबंधक के पद पर कार्यरत थे। उन्हें बॉस्केटबाल की विभिन्न प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुए। छत्तीसगढ़ सरकार ने श्री पटेल को वर्ष 2007 में सर्वश्रेष्ठ कोच के रूप में वीर हनुमान सिंह स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया था। स्वर्गीय श्री पटेल को भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) द्वारा नई दिल्ली में छह बार वर्ष 1998, वर्ष 2000, वर्ष 2002, वर्ष 2006, वर्ष 2007 और वर्ष 2008 में सर्वश्रेष्ठ कोच के पुरस्कार से नवाजा था। स्वर्गीय श्री पटेल द्वारा प्रशिक्षित बॉस्केटबाल खिलाड़ियों में से समय-समय पर लगभग 400 खिलाड़ियों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त हुए, वहीं 85 खिलाड़ियों रजत पदक और 80 खिलाड़ियों को कांस्य पदकों से सम्मानित किया गया। उनके द्वारा प्रशिक्षित खिलाड़ियों में से 22 को सरकारी नौकरियां भी मिली। श्री राजेश पटेल का आज पानीपत में निधन हो गया।
::/fulltext::पेंड्रा में राहुल गांधी बनाम अजीत जोगी का मुकाबला...
::/introtext::रायपुर 6 मई 2018। पेंड्रा में राहुल गांधी बनाम अजीत जोगी का मुकाबला 17 मई को दिखेगा। कार्यक्रम तो अभी राहुल गांधी की पूरी तरह से तय नहीं हुआ है, लेकिन 17 मई को अजीत जोगी का कार्यक्रम पेंड्रा में आयोजित है, जाहिर है ये शक्ति प्रदर्शन के लिहाजा से भी ये बेहद दिलचस्प होगा, कि राहुल गांधी और अजीत जोगी दोनों की सभा में भीड़ कैसी जुटती है। वैसे राहुल की सभा के पहले अजीत जोगी ने कांग्रेस पर बड़ा वार किया है।
अजीत जोगी ने कहा है कि राहुल गांधी एक बार नहीं 10 बार भी पेंड्रा आयें, तो वो कमजोर नहीं होंगे। अजीत जोगी ने कहा कि पेंड्रा में उनका भी कार्यक्रम 17 मई को है, देखेंगे, दो बड़े नेता का जब कार्यक्रम होगा, तो कैसा होता है। अजीत जोगी ने कोई भी आ जाये, ना तो उनकी ताकत कमजोर होगी और ना ही लोगों से उनके संबंध खत्म होंगे।
इससे पहले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे ने राहुल गांधी के दौरे पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी पहली सभा पेन्ड्रा रोड की जगह प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह के चुनावी क्षेत्र राजनांदगांव से करते, तो लगता कांग्रेस चुनावी तैयारी करते , तो लगता कि वो चुनावी तैयारी शुरू कर रहे हैं। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे. के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि मात्र जोगी कांग्रेस की छत्तीसगढ़ ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जिसका सरोकार प्रदेश के ढाई करोड़ जनता से है इसलिए दोनों राष्ट्रीय पार्टी जोगी कांग्रेस के चुनौती को स्वीकार करने का साहस नही दिखा पा रही है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने पुनः राहुल गांधी को चुनौती दी है कि वे भविष्य में सरकार बनाने वाले श्री अजीत जोगी के स्थान पर वर्तमान में मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह के खिलाफ साईस कालेज मैदान पर ताल ठोककर दिखाये।
::/fulltext::