Wednesday, 12 March 2025

678::/cck::

समय पर नहीं हो रहे अमृत मिशन योजना के कार्य,लोगों को नहीं मिल रहा लाभ

::/introtext::
::fulltext::

कई वार्डों में शुद्ध पेयजल भी नहीं मिल पा रहा है.

नगर निगम दुर्ग में अमृत मिशन योजना के तहत हो रहे कार्यों की गति धीमी होने की वजह से इस वर्ष भी लोगों को शुद्ध पेयजल का लाभ नहीं मिल पाएगा. योजना के तहत 1 अरब 44 करोड़ की राशि से पेयजल आपूर्ति पाइप लाइन और टंकी निमार्ण जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य चल रहे है. लेकिन तीन वर्षों से कार्यों की गति धीमी होने की वजह से निगम के सारे दावे खोखले साबित हो रहे है.

1 अरब 47 करोड़ की राशि से दुर्ग नगर निगम लोगों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए विकास कार्य करवा रहा है. इन विकास कार्यों में सबसे महत्वूपर्ण शहर के वार्ड तक लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का है. लेकिन अफसोस कि इस राशि को मिले तीन वर्ष बीत चुके है. अब तक लोगों तक शुद्ध पेयजल नहीं पहुंच सका है. दुर्ग निगम महापौर चंद्रिका चंद्राकर ने कहा है कि निगम ने पेयजल के लिए सारी व्यवस्था कर ली है, लोगों को गर्मी में पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा.

वहीं विपक्ष ने निगम के इस दावे को आड़े हाथों लिया है. निगम के नेता प्रतिपक्ष लिखन साहू ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में अमृत मिशन के तहत 5 पानी टंकियों का निमार्ण कराया गया है लेकिन उनकी गुणवत्ता पर भी प्रश्न चिन्ह उठ रहे है. कुछ टंकियों में लीकेज की समस्या है तो कुछ में अभी से दरार आ गई है. महापौर और अधिकारियों के कारण ही जनहित के कार्य पूरे नहीं हो पा रहे है.

::/fulltext::

667::/cck::

रायपुर में सड़क हादसे रोकने हो रहा है ये काम

::/introtext::
::fulltext::

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बढ़ते हादसों के कारण जहां एक ओर ब्रेकर बनाए जाते हैं, वहीं हादसों को देखते हुए फिर से ब्रेकर तोड़ दिए जाते हैं.

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बढ़ते हादसों के कारण जहां एक ओर ब्रेकर बनाए जाते हैं, वहीं हादसों को देखते हुए फिर से ब्रेकर तोड़ दिए जाते हैं. इस वक्त पूरे शहर में सड़कों के ऊंचे और बेडौल स्पीड ब्रेकर से राहत देने के लिए पूरे शहर के तकरीबन सभी करीब 900 ब्रेकर तोड़े जा रहे हैं

रायपुर में ब्रेकर तोड़ने का काम तेजी से किया जा रहा है. दरअसल मानकों के अनुसार ब्रेकर नहीं बनाए जाते हैं, जिसके कारण ही हादसे रुकने की बजाय बढ़ जाते हैं. यही वजह है कि अब मानकों के अनसार व्यस्त सड़कों से ब्रेकर हटाने के बाद सरकारी एजेंसियां सर्वे करेंगी कि ब्रेकर की कहां-कहां जरूरत है.

सर्वे के बाद अफसरों की मॉनीटरिंग में उन सभी जगहों पर वैसे ब्रेकर बनाए जाएंगे, जैसे मापदंड इंडियन रोड कांग्रेस ने तय कर रखे हैं. साथ ही यह भी तय किया गया है कि सीमेंट के ब्रेकर अब शहर में कहीं भी नहीं बनाए जाएंगे इनके स्थान पर डामर के ज्यादा ढाल और कम उंचाई के ब्रेकर बनाए जाएंगे.

::/fulltext::

664::/cck::

शाम तक राहत, गरज-चमक के साथ पड़ सकती है बौछार

::/introtext::
::fulltext::

रायपुर।तेज धूम और गर्मी से बेहाल राजधानीवासियों को सोमवार को देर शाम तक राहत मिलने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक सोमवार को दोपहर में गर्मी ज्यादा होगी, लेकिन शाम तक मौमस सुहाना हो सकता है। आसमान में बादल होने के साथ ठंडी हवाएं चल सकती हैं। गरज के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं।

- राजधानी में रविवार को सुबह आसमान में बादल थे इसलिए गर्मी कम पड़ी, लेकिन जैसे ही आसमान साफ हुआ, तेज धूप से तापमान बढ़ गया। कुछ देर बाद हल्के बादल नजर आए और तेज हवा ने गर्मी से थोड़ी राहत दे दी।

- मौसम विज्ञानियों के अनुसार राजधानी में सोमवार और मंगलवार को भी दोपहर में गर्मी रहेगी, लेकिन शाम को मौसम ठीक हो जाएगा। शाम को गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं।

- रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में इस समय पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी हवा का प्रभाव है। इस वजह से दोपहर में तेज गर्मी रहती है, लेकिन शाम को नमी बढ़ने के कारण बादल भी उमड़-घुमड़ रहे है। रायपुर में भी रविवार को यही स्थिति रही। सुबह हवा में नमी 51 फीसदी थी। 50 फीसदी बादल भी छाए रहे।

- दोपहर बाद सूरज की तपिश बढ़ने के साथ गर्मी बढ़ी, लेकिन शाम को नमी थोड़ी ज्यादा रही। यह 20 फीसदी के आसपास दर्ज की गई।

- मौसम विज्ञानियों के अनुसार पूर्वी बिहार तथा आसपास पश्चिम बंगाल व झारखंड के ऊपर हवा में एक चक्रवात बना हुआ है। दक्षिण उत्तरप्रदेश और आसपास भी एक चक्रवात है। इस वजह से समुद्र से नमी आ रही है।

 

- इन दोनों सिस्टम के प्रभाव से दक्षिण छत्तीसगढ़ में नमी बढ़ी है। कुछ नमी राजधानी सहित राज्य के उत्तरी क्षेत्र तक पहुंच रही है। इसी वजह से अंबिकापुर में दिन में करीब साढ़े चार मिमी बारिश हुई। 
- पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी में 1.3 मिमी बारिश हुई। माना एयरपोर्ट, बिलासपुर, पेंड्रारोड तथा अंबिकापुर में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि सिस्टम के प्रभाव से अगले एक-दो दिन रायपुर सहित राज्य में कहीं-कहीं बदली-बारिश की स्थिति रहेगी। गरज-चमक पड़ने के कारण गर्मी कम रहेगी।

::/fulltext::
R.O.NO.13073/4 " B
RO No 13073/4 A
RO no 13129/5 D
R.O.NO.13073/4 " B
RO No 13073/4 A
RO no 13129/5 D

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total847573

Visitor Info

  • IP: 3.21.98.178
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

3
Online

2025-03-12