Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
This is that time when all that matters is the lives of our people. And we need to do anything and everything it takes. I pledge to contribute Rs 25 crores from my savings to @narendramodi ji’s PM-CARES Fund. Let’s save lives, Jaan hai toh jahaan hai.
Narendra Modi✔@narendramodiReplying to @narendramodiThe PM-CARES Fund accepts micro-donations too. It will strengthen disaster management capacities and encourage research on protecting citizens.
Let us leave no stone unturned to make India healthier and more prosperous for our future generations.
The man makes me proud. When I asked him if he was sure as it was such a massive amount and we needed to liquidate funds, he just said, ‘ I had nothing when I started and now that I am in this position, how can I hold back from doing whatever I can for those who have nothing.’Akshay Kumar✔@akshaykumarThis is that time when all that matters is the lives of our people. And we need to do anything and everything it takes. I pledge to contribute Rs 25 crores from my savings to @narendramodi ji’s PM-CARES Fund. Let’s save lives, Jaan hai toh jahaan hai. https://twitter.com/narendramodi/status/1243861543185305603 …
खास बातें
नई दिल्ली:कनिका कपूर को लेकर हाल ही में बड़ी खबर आई है. हाल ही में उनका तीसरा मेडिकल टेस्ट हुआ है जो कि पॉजिटिव आया है. इससे पहले कनिका कपूर का सेकंड मेडिकल टेस्ट भी पॉजिटिव आया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कनिका कपूर इन दिनों लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट में भर्ती हैं. बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के साथ-साथ उनके दोस्त ओजस देसाई की मेडिकल रिपोर्ट का खुलासा हुआ है. बता दें कि कनिका कपूर के यह दोस्त उनके साथ होटल ताज में दो दिन के लिए रुके थे, साथ ही कई दिन से वह गुमशुदा भी थे.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक कनिका कपूर के दोस्त ओजस देसाई ने अपनी मेडिकल रिपोर्ट के बारे में बताते हुए कहा, "मैंने अपना कोरोनावायरस टेस्ट मुंबई के कस्तूरबा हॉस्पिटल में कराया था जो नेगिटिव आया है." बता दें कि कनिका कपूर के अलावा उनके संपर्क में आए 262 लोगों में से 60 लोगों की मेडिकल रिपोर्ट निगेटिव आई है. बॉलीवुड सिंगर बीते 9 मार्च को लंदन से मुंबई लौटी थीं, इसके दो दिन बाद वह लखनऊ गईं और कई पार्टियों में भी शामिल हुईं. कनिका कपूर की लापरवाही को लेकर उत्तर प्रदेश में उन पर कई एफआईआर भी दर्ज की गई है.
बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा अपनी ग्लोइंग स्किन और खूबसूरती को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। उनके स्टाइल और फैशन को फैंस काफी फॉलो करते हैं। रेखा की स्किन को देख उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है। रेखा अपने स्टाइल मेकअप, ग्लो, फिगर और फिटनेस से बी टाउन की हॉट दीवा को आज भी टक्कर देती हैं।
रेखा की खूबसूरती और फिगर को देखकर पता लगाना मुश्किल है कि वह अपनी फिटनेस और ब्यूटी केयर के लिए क्या क्या करती हैं। साथ ही कौन से पॉडक्टस यूज करती हैं। बता दें कि रेखा अपने ब्यूटी रुटीन को बेहद सख्ती से फॉलो करती हैं। रेखा घरेलू टिप्स को ज्यादा फॉलो करती हैं। चलिए जानते है सदाबहार एक्ट्रेस रेखा की ब्यूटी सीक्रेट्स।
क्या है डेली रुटीन
बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा अपने डेली रुटीन जैसे क्लिंजिंग, टेनिंग और मॉइश्चराइजर को सख्ती से फॉलो करती हैं। रेखा खुद को रिलैक्स रखने के लिए और स्किन के रिलैक्सेशन के लिए काफी मात्रा में पानी पीती हैं। रेखा अपने आपको मेंटली रिलैक्स रखती हैं। जिसकी वजह से उनकी स्किन काफी ग्लोइंग है। रेखा रात को सोने से पहले अपना मेकअप हटाती हैं। जिससे उनकी स्किन को काफी रिलैक्स मिलता है।
अरोमा थेरेपी
एवरग्रीन रेखा अपनी स्किन को सॉफ्ट और स्मूद बनाने के लिए अरोमा थेरेपी लेती हैं। इस थेरेपी में असेंशियल तेलों का उपयोग किया जाता है। अरोमा थेरेपी स्टीम के साथ शुरु होती हैं, जिससे स्किन के पोर्स साफ हो जाए। अरोमा थेरेपी स्किन के ग्लों के लिए बहुत अच्छा माना जाता है।
बालों की देखभाल
रेखा के बाल लंबे और काले है। अपने लंबे और काले बालों की देखभाल के लिए रेखा आर्टिफिशयल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करती हैं। रेखा घरेलू उपाय से अपने बालों की देखभाल करती हैं। रेखा होममेड हेयर पैक का इस्तेमाल करती हैं। इन्ही घरेलू नुस्खे के चलते रेखा के बाल आज भी काले और लंबे है।
ग्लोइंग स्किन का राजबॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा अपनी त्वचा का ख्याल रखने के लिए दिनभर में करीब 3 लीटर पानी पीती हैं। पानी पीने से स्किन हाइड्रेट रहती हैं। रेखा इस नियम का सख्ती से पालन करती हैं।