Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौट ने अपना ट्विटर अकाउंट रीस्टोर होने के अगले ही दिन फिल्मोद्योग पर एक बार हमला बोला है, और उसे बेहद भद्दा बताया है, जो कला की कीमत को नहीं समझता.
दो साल बाद रीस्टोर हुए अकाउंट पर कंगना ने बुधवार को एक के बाद एक तीन ट्वीट किए, जिनमें उन्होंने लिखा, "फिल्म उद्योग इतना भद्दा है कि जब भी वे अपनी किसी कोशिश या कला की कामयाबी को दर्शाना चाहते हैं, वे आपके मुंह पर पैसा दे मारते हैं, जैसे कला का कोई और मकसद है ही नहीं... ऐसा करना उनके गिरे हुए स्तर की पोल खोल देता है..."
इसके बाद कंगना रनौत ने अगले ट्वीट में लिखा, "पुराने वक्त में कला मंदिरों में खिली थी, और फिर धीरे-धीरे साहित्य और थिएटर के रास्ते सिनेमाघरों तक पहुंची... यह उद्योग ज़रूर है, लेकिन इसे अरबों-खरबों डॉलर वाले अन्य व्यवसायों की तरह आर्थिक फायदे के लिए तैयार नहीं किया गया है, और इसी वजह से कला और कलाकारों की पूजा की जाती है, उद्योगपतियों या अरबपतियों की नहीं..."
फिल्मोद्योग पर बरसते हुए एक बार फिरतीसरे ट्वीट में कंगना रनौत ने लिखा, "सो, भले ही कलाकार खुद ही समूचे मुल्क में कला के माहौल को प्रदूषित करने में जुटे हों, उन्हें ऐसा ढके-छिपे तरीके से करना चाहिए, खुलेआम बेशर्मी से नहीं..."
इसके अलावा, बुधवार को ही कंगना रनौट ने अपने गृहप्रदेश हिमाचल प्रदेश को राज्य का दर्जा दिए जाने की खुशी भी बांटी, और एक तस्वीर पोस्ट की.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणामों के बाद हुई हिंसा से जुड़ी विवादास्पद सामग्री पोस्ट करने की वजह से ट्विटर ने कंगना के अकाउंट को ब्लॉक कर दिया था. कहा गया था कि उनके अकाउंट से कई बार 'घृणित आचरण और अपमानजनक व्यवहार' से जुड़ी ट्विटर की नीति का उल्लंघन किया.
इसके अलावा, वर्ष 2016 में, 35-वर्षीय कंगना रनौट के एक बयान से बॉलीवुड भी बंट गया था, जब उन्होंने निर्माता-निर्देशक करण जौहर को 'नेपोटिज़्म का झंडाबरदार' कहा था. कंगना ने यह टिप्पणी करण जौहर के टीवी चैट शो 'कॉफी विद करण' में ही की थी. उसके बाद से वह अक्सर कई फिल्मी सितारों के बॉलीवुड में प्रवेश करने वाले बच्चों पर निशाना साधती रही हैं, और लगभग हर इंटरव्यू में उन पर बरसती रही हैं.
नई दिल्ली : मधुबाला और नर्गिस अपने समय की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में गिनी जाती थीं. उनकी खूबसूरती के आज भी चर्चे हैं. लेकिन बॉलीवुड में एक और एक्ट्रेस हुईं, जो उस दौर की सभी एक्ट्रेसेस पर भारी पड़ी और बॉलीवुड की पहली ग्लैमर गर्ल कही गई. जी हां हम बात कर रहे हैं बेगम पारा की. बेगम पारा का असली नाम जुबेदा उल हक था. वह 1940 से लेकर 1950 तक फिल्मों में एक्टिव रहीं. 1950 के दशक में उन्हें बॉलीवुड की ग्लैमर गर्ल के रूप में जाना जाता था. 1951 में उन्होंने फोटोग्राफर जेम्स बर्क को लाइफ मैगजीन फोटो शूट के लिए पोज दिए. इस फोटोशूट के बाद वह देश से बाहर भी वह मशहूर हो गईं. कहा जाता है अमेरिकी सैनिक उनकी फोटो जेब में रख कर जंग लड़ते थे.
बेगम पारा का जन्म ब्रिटिश भारत में हुआ था, जो अब पाकिस्तान में है. उनके पिता मियां एहसानुल-हक जज थे और वह बीकानेर की रियासत, जो अब उत्तरी राजस्थान है की न्यायिक सेवा में चले गए. वहां वह सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बने. वह अपने समय के एक बेहतरीन क्रिकेटर भी थे. ऐसे में बेगम पारा का बचपन बीकानेर में बीता और उनकी शिक्षा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में हुई.
बेगम पारा के फिल्मों में आने की कहानी भी काफी दिलचस्प है. उनके बड़े भाई मसरुरुल हक एक्टर बनने के लिए 1930 के दशक के अंत में बॉम्बे चले आए. यहां उनकी मुलाकात बंगाली अभिनेत्री प्रोतिमा दासगुप्ता से हुई और और दोनों में प्यार हो गया और बाद में दोनों ने शादी कर ली. पारा जब भी वह बॉम्बे में उनसे मिलने जाती, तो वह अपनी भाभी की चकाचौंध भरी दुनिया से काफी प्रभावित होती थी. कई बार कुछ इवेंट्स में वह उनके साथ जातीं. उनके लुक को देख कर उन्हें भी फिल्मों के ऑफर आने लगे. ऐसा ही एक ऑफर शशधर मुखर्जी और देविका रानी ने उन्हें दिया.
बेगम पारा ने दिलीप कुमार के भाई नासिर खान से शादी की थी. नासिर की मौत के बाद वह पाकिस्तान चली गईं. बेगम पारा के पति का 1974 में निधन हो गया था, जिसके बाद वह 1975 में पाकिस्तान चली गईं. दो साल बाद बेगम पारा भारत वापस आ गईं और 'सोनी महिवाल', नील कमल, 'लैला-मजनू और 'किस्मत का खेल' जैसी फिल्मों में उन्होंने दमदार रोल किया.
आखिरी बार वह 2007 में संजय लीला भंसाली की सांवरिया में सोनम कपूर की दादी के रोल में नजर आई थीं. अगले वर्ष, 2008 में उनकी मृत्यु हो गई. उनके तीन बच्चे हैं. उनके बेटे एक्टर अयूब खान फिल्मों में काम कर चुके हैं और इन दिनों टीवी के बड़े एक्टर हैं.
आज बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ने भी अपने-अपने पतियों के लिए करवा चौथ का व्रत रखा हैं। कई एक्ट्रेस करवा चौथ का त्योहार मनाने के लिए अनिल कपूर के घर पहुंची । जहां से एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन समेत कई एक्ट्रेस की करवा चौथ आउटफिट्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। एक्ट्रेस ट्रेडिशनल कपड़ों में काफी खूबसूरत और आकर्षित लग रही हैं। फैंस को भी इनके आउटफिट्स काफी पसंद आ रहे है।
शिल्पा शेट्टी
करवा चौथ के लिए शिल्पा शेट्टी ने रेड कलर की साड़ी कैरी की है। जिसमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। शिल्पा शेट्टी की साड़ी दिखने में काफी सिम्पल हैं। लेकिन एक्ट्रेस को एलीगेंट लुक दे रही है। इस साड़ी के साथ शिल्पा शेट्टी ने कट स्लीव ब्लाउज कैरी किया है। अपने इस लुक के साथ शिल्पा शेट्टी ने ग्रीन कलर का नेक पीस पहना है। जो उनके आउटफिट के साथ कंट्रास में जा रहा है। शिल्पा शेट्टी का मेकअप भी काफी आकर्षित है। उन्होने हेवी आइ मेकअप के साथ लाइटमेकअप किया है।
हर साल की तरह इस साल भी रवीना टंडन ने अपने पति अनिल थडानी के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है। एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने करवा चौथ आउटफिट्स की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ साझा की है। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि उन्होने पीले रंग की साड़ी पहनी है। इस साड़ी के साथ रवीना ने अपने बालों में गजरा भी लगाया है। रवीना ने गले और कानों में हैवी ग्रीन कलर के ईयररिंग्स पहने है। इस लुक के साथ रवीना ने कोहल रिम्ड आई मेकअप कैरी किया है। जिसमें वो काफी खूबसूरत लग रही है
नीलम कोठारी
अनिल कपूर के घर एक्ट्रेस नीलम कोठारी भी करवा चौथ का त्योहार मनाने पहुंची। जहां उन्होंने पिंक और ब्लू कलर का सूट पहना हुआ है। इस लुक के साथ उन्होने बन हेयर स्टाइल कैरी किया है। और अपना मेकअप काफी सिम्पल रखा है।
नई दिल्ली : मैडोना का हर अंदाज निराला है. अकसर अपने स्टाइल की वजह से सुर्खियां बटोरने वाली मैडोना ने अपने लेटेस्ट मेकओवर से फैन्स को हैरानी में डाल दिया है. लेकिन 64 वर्षीय क्वीन ऑफ पॉप का लेटेस्ट मेकओवर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और उनका लुक चर्चा का विषय बना हुआ है. मैडोना ने अपने इस लेटेस्ट लुक को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. दिलचस्प यह है कि अमेरिकी सिंगर को इस लुक में फैन्स के लिए पहचानना मुश्किल हो रहा है.
मैडोना ने अपने इस लेटेस्ट लुक को एलियन लुक का नाम दिया है. उन्होंने अपनी इस इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की गई फोटो पर एलियन लिखा है. वैसे भी मैडोना को अपने लुक के साथ प्रयोग करने के लिए भी पहचाना जाता है. इस फोटो में उनका हेयरस्टाइल एकदम अलग है तो वहीं उन्होंने अपने आऊब्रो को भी ब्लीच कर रखा है. इससे कुछ समय पहले ही मैडोना ने अपने बालों को पिंक कलर में रंगा था. उनका यह लुक भी पसंद किया गया था.
बता दें कि मैडोना का इसी साल उनके बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप हुआ था जो उनसे काफी छोटा था. मैडोना अभी तक दो बार शादी कर चुकी हैं. पहली बार शादी उन्होंने शॉन पेन के साथ 1985 में की थी, लेकिन 1989 में उनका तलाक हो गया था. उन्होंने 2000 में गाई रिची से शादी की लेकिन आठ साल बाद 2008 में दोनों का तलाक हो गया था.