Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
सरकार जंगलमहल के लोगों को 2 रुपये प्रति किलोग्राम चावल देकर बेवकूफ बना रही है. ऐसे पत्र कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माओवादियों) द्वारा जारी किया गया है.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले में चार संदिग्ध माओवादियों की गिरफ्तारी के 24 घंटे बाद, नक्सलियों के पक्ष में कई पोस्टर गुरुवार सुबह मुराकाटा वन में चिपके हुए पाए गए हैं. ये पोस्टर गुरगुरीपाल पुलिस स्टेशन की सीमा से सटे मुराकाटा जंगल के पास सड़क पर पड़े मिले हैं. इन पोस्टरों में राज्य परिवहन मंत्री सुवेन्दु अधिकारी और सालबोनी विधायक श्रीकांत महातो को चेतावनी दी गई है. पोस्टर में दोनों के कटे सिर लाने की बात कही गई है.
बता दें कि, ग्वालतोड़ इलाके से पुलिस ने मंगलवार रात को चार कथित नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. उनके पास से भारी मात्रा में माओवादी संगठन के पोस्टर एवं पर्चे बरामद किए गए थे. पकड़े गए माओवादियों की पहचान सव्यसाची गोस्वामी (52), संजीव मजूमदार उर्फ असीम, अर्कश्री गोस्वामी उर्फ विजय (23) एवं टीपू सुल्तान उर्फ सपन (23) के तौर पर हुई थी. विश्वसनीय सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने माकली इलाके से उक्त चारों को गिरफ्तार किया. चारों बंगाल के ही रहने वाले हैं.
उन्हें पश्चिम मिदनापुर जिले के कंजिमकली जंगल के पास एक फुटबॉल मैदान से गिरफ्तार किया गया था क्योंकि वे कथित रूप से गोपनीय बैठक में भाग लेने की तैयारी कर रहे थे. उनके पास से 43 पुस्तिकाएं मिलीं थी. इन पर किशनजी की टीम के एकमात्र जीवित सदस्य सीपीआई (माओवादियों) के राज्य सचिव आकाश किसान आशिम मंडल के हस्ताक्षर थे.
::/fulltext::नई दिल्ली। चुनाव से ठीक पहले भारी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए गुरुवार को मिजोरम के शीर्ष निर्वाचन अधिकारी शशांक को हटा दिया गया है। आशीष कुन्द्रा अब राज्य के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी (चीफ इलेक्ट्रल ऑफिसर) होंगे। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की शिकायत पर प्रिंसिपल सेक्रेटरी (होम) ललनिनमाविया चुआंगो को हटाए जाने के बाद प्रदर्शनकारी पांच नवंबर तक हटने और राज्य से बाहर जाने की मांग कर रहे थे।
शशांक ने चुआंगो पर मिजोरम में ब्रू शरणार्थियों की मतदाता सूची में रिविजन को लेकर दखल देने का आरोप लगाया था। ब्रू शरणार्थी 1997 में हुई जातिय हिंसा के बाद से ही त्रिपुरा के राहत शिविरों में रहने को लेकर मजबूर हैं। राज्य सरकार समेत ज्यादातर मिजोरम के लोगों ने चुनाव आयोग के इस प्रस्ताव का विरोध किया जिसमें ब्रू को कैम्प में ही वोट देने की इजाजत और उन्हें मिजोरम में वापसी चाहते थे।
भारी विरोध प्रदर्शन के चलते चुनाव आयोग को अपने सीनियर अधिकारी को भेजना पड़ा ताकि वे प्रदर्शन कर रहे लोगों के प्रतिनिधि से बात करे। राज्य में 28 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले मंगलवार को एजवाल में शशांक ऑफिस के बाहर हजारों की तादाद में एकजुट हुए लोग उन्हें हटाने की मांग कर रहे थे। जिसके बाद चुनाव आयोग की टीम जिनमें झारखंड के सीईओ ललबिक्थांगा खियांगटे, ईसी डायरेक्टर निखिल कुमा और ईसी सेक्रेटरी एस.बी जोशी ने मिजोरम एनजीओ कॉर्डिनेटिंग कमेटी और सिविल सोसायटी ग्रुप्स के साथ वार्ता की।
वार्ता के बाद कॉर्डिनेश कमेटी ने बुधवार को अपना प्रस्ताव दिया। जिसमें चुनाव आयोग के अप्रैल 2014 की कमिटमेंट की मिजोरम में भविष्य में किसी भी संसदीय और विधानसभा के चुनाव में राज्य के पड़ोस त्रिपुरा के शरणार्थी कैम्प में रह रहे लोगों को राज्य के अंदर ही वोट देने का अधिकार होगा। इसमें यह भी कहा गया था कि शशांक को उनके पद और राज्य से हटाया जाए।
::/fulltext::राजभर ने शहरों के नाम में बदलाव को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधते हुए भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश ने कहा कि नाम बदलने को लेकर खर्च की जा रही धनराशि जन कल्याण से जुड़ी योजनाओं पर खर्च की जाती, तो देश के हालात में बदलाव आता। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री राजभर ने ट्वीट के जरिये आज योगी सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा ''भारत गंगा जमुना तहजीब पर बना है। जितना खर्च नाम बदलने पर हो रहा है, उतना खर्च करके शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य में सुधार और गरीबों के कल्याण में तेजी लायी जाती तो देश के हालात में बदलाव आता।''
राजभर ने ट्वीट के अंत में लिखा है कि ''दीपावली में अली बसे, राम बसे रमजान, ऐसा होना चाहिये, अपना हिंदुस्तान''। मंत्री राजभर के योगी सरकार पर हमले को राजनैतिक जानकार भाजपा के हालिया कदम से जोड़कर देख रहे हैं । भाजपा ने पिछले दिनों अपने मंत्रियों को लोकसभा सीटों का प्रभारी बनाया है। राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार अनिल राजभर को घोसी लोकसभा सीट और सलेमपुर लोकसभा सीट का प्रभारी बनाया है। ओम प्रकाश के बेटे अरविंद राजभर घोसी सीट से दावेदारी कर रहे हैं। ओम प्रकाश के अनिल राजभर से रिश्ते तल्ख समझे जाते हैं।