Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
जयपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुसलमानों से परहेज के बाद भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में भी मुस्लिम उम्मीदवारों से दूरी बनाती दिख रही है और डेढ़ सौ से भी अधिक उमीदवारों के चयन में उसने मुस्लिम समुदाय से किसी को भी टिकट नहीं दिया है, जबकि कांग्रेस ने 9 मुस्लिम उम्मीदवारों पर दांव लगाया है।
राजस्थान की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए भाजपा ने अब तक कुल 162 उम्मीदवारों की घोषणा की है। पार्टी ने अब तक 93 मौजूदा विधायकों पर दोबारा भाग्य आजमाया है। साथ ही पार्टी ने 11 ऐसे उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है जो भाजपा नेताओं के परिवारों से हैं। पार्टी ने 37 नए चेहरों को भी टिकट दिया है लेकिन इस सारी कवायद में मुस्लिम समुदाय को पूरी तरह दरकिनार किया गया है और अब तक एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया गया है।
अलबत्ता पार्टी ने बाड़मेर के तारामठ के गादिपति, महंत प्रताप पुरी को पोखरण सीट से प्रत्याशी घोषित किया है। इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प बनाने के लिए कांग्रेस ने बाड़मेर में अच्छा प्रभाव रखने वाले अपने नेता गाजी फकीर के बेटे सालेह खान को मैदान में उतारा है।
कुछ अन्य धर्माचार्य भी भाजपा से टिकट लेने की जुगत लगा रहे हैं। इनमें झुंझनू के लोहार्गल मठ के महंत अवधेशाचार्य नवलगंज शेखावटी से टिकट की जुगाड़ में हैं। महंत बालकनाथ के उत्तराधिकारी चांदनाथ भी बहरोड़ सीट से और आदित्यनाथ तिजारा सीट से टिकट की लाइन में हैं।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018: कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवराज सिंह पर जमकर हमला बोला है.
खास बातें
गुुना: कांग्रेसी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने शिवराज सिंह चौहान की तुलना ‘कंस' और ‘शकुनी' से की है. गुना के बूढ़़ेबालाजी मैदान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि अब मध्य प्रदेश से इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है. उन्होंने कहा, ‘‘शिवराज सिंह चौहान कहते हैं कि वह मामा हैं. भाजपा कहती है कि वह हिंदू धर्म की एकमात्र रक्षक है. अगर हम इस पर सहमत हो भी जाएं तो धर्मग्रंथों में मामा की परिभाषा कैसे की गई है.'' कांग्रेस नेता ने यहां बूढ़़ेबालाजी मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘एक ‘कंस मामा' था जिसने अपने भांजे को खत्म करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. दूसरा ‘शकुनी मामा' था जिसने हस्तिनापुर के नाश करने के लिए सब कुछ किया और अब कलयुग में तीसरे मामा भोपाल के (राज्य सचिवालय) वल्लभ भवन में बैठे हैं.''
उन्होंने मुख्यमंत्री पर किसान विरोधी होने के भी आरोप लगाए और कहा कि पिछले साल किसान आंदोलन के दौरान मंदसौर में अन्नदाता माने जाने वाले किसानों पर गोलियां चलाईं. सिंधिया ने यह भी आरोप लगाया कि फसल बीमा के नाम पर किसानों के साथ छल किया गया. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘किसान भाई मुझे बताएं. जलियांवाला बाग की तरह शिवराज सरकार ने मंदसौर में किसानों की हत्याएं की. किसानों के लिए फसल बीमा से भी कोई मदद नहीं मिली. किसानों के बैंक खातों से पैसे काट लिए गए और उसे शिवराज के कारोबारी मित्रों की मिल्कियत वाली कंपनियों को भेज दिया गया. यह 6000 करोड़ रूपये की राशि है.'' भाजपा पहले ही इन आरोपों से इनकार कर चुकी है.
सिंधिया ने कहा, ‘‘जब कांग्रेस सरकार सत्ता में आएगी तो हम निजी कंपनियों के सारे धंधे खत्म कर देंगे और सुनिश्चित करेंगे कि यह बीमा सरकारी कंपनियों से दिया जाए.'' उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस ने...शास्त्री जी ने ‘जय जवान, जय किसान' का नारा दिया था, लेकिन भाजपा का नारा ‘मर जवान, मर किसान' का है.‘‘ उन्होंने चौहान पर हमला करते हुए कहा, ‘‘ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको इन्होंने ठगा नहीं.''