Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ईद के मुबारक मौके पर मुस्लिम समाज सहित आम जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। डॉ. सिंह ने आज यहां जारी शुभकामना संदेश में कहा है कि रमजान के पवित्र महीने में लगातार कठोर उपवास रखने के बाद सब लोग मिलकर ईद-उल-फितर का त्यौहार मनाते हैं। खुशियों का यह महापर्व सभी लोगों के लिए परस्पर प्रेम और भाईचारे के साथ सामाजिक सदभावना का पैगाम लेकर आता है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर मुस्लिम समाज और आम जनता के जीवन में तरक्की और खुशहाली की कामना की है।
::/fulltext:: मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज रात राजधानी रायपुर में नेताजी सुभाष स्टेडियम के नए स्वरूप का लोकार्पण किया। लगभग 17 करोड़ रूपए की लागत से शहर के वर्षों पुराने इस स्टेडियम का कायाकल्प किया गया है। मुख्यमंत्री ने स्टेडियम के नवनिर्माण से जुड़े सभी लोगों को बधाई दी।
समारोह में खिलाडि़यों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि की आसंदी से समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष स्टेडियम के रूप में रायपुर स्मार्ट सिटी को आज एक और नई सौगात मिली है। उन्होंने कहा-यह स्टेडियम नये उभरते खिलाडि़यों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। यह देश का पहला स्टेडियम होगा जहां वेट लिफ्टिंग बाक्सिंग, टेबल टेनिस बेडमिंटन बास्टकेट बाल, वालीबाल आदि खेलों की सुविधाएं एक ही स्थान पर मिल रही है। आज जो सुविधाएं दिख रही है, वह एक शुरूआत है। आगे जितनी भी सुविधाएं खेल गतिविधयों को बढ़ाने के लिए आवश्यक होंगी, वे सारी सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी। जहां कमी है, उसे दूर भी किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि नये स्वरूप में नेताजी सुभाष स्टेडियम लगभग साढे चार एकड़ में विकसित किया गया है, जहां 1500 दर्शकों के लिए बैठने की व्यवस्था है। इसके अलावा स्टेडियम के तिमंजिले भवन में वी आई पी लाउंज और 6 डारमेटरी भी है। मुख्यमंत्री ने कहा-शहर को एक और नया स्टेडियम मिला है। यहां खिलाडियों को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा। समारोह में मुख्यमंत्री ने खेलो रायपुर एन्थम का विमोचन भी किया। इस अवसर पर खलो रायपुर एन्थम के लेखक श्री ऋषि केश पाण्डे और स्क्रेप गार्डन के लिए श्री तेजेन्दर सिंह और विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खिलाडि़यों को सम्मानित किया। समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा-रायपुर शहर देश में सबसे तेज गति से विकसित हो रहा है। पिछले 6 माह में यहां लक्ष्मण झूला, आर्च ब्रिज, नालंदा परिसर, जैसी कई योजनाएं पूर्ण की गई हैं और इनके पूरा होने के साथ ही नई योजना भी बना ली जाती है। छत्तीसगढ़ के कई खिलाडि़यों ने देश दुनिया में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के सपूत राहुल गुप्ता अब माउण्ट एवरेस्ट में भी कदम रख चुके हैं।
डॉ. सिंह ने इस अवसर पर सभी खिलाडियों को शुभकामनाएं दी। लोकार्पण समारोह को लोक सभा सांसद श्री रमेश बैस और कृषि मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री पुन्नूलाल मोहले, नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अमर अग्रवाल, लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत, छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष श्री देवजी भाई पटेल, विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, श्री श्रीचंद सुन्दरानी, नगर निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे, नगर निगम के सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा और नेता प्रतिपक्ष श्री सूर्यकांत राठौर सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।
रायपुर 16 जून 2018। मुख्यमंत्री द्वारा संविलियन की घोषणा पश्चात,विभिन्न अखबारों द्वारा संविलियन के स्वरूप और वेतनमान पर काफी अटकलें और अनुमान लगाया जा रहा है,जिसमें 8 साल का वर्ष बन्धन और वर्ग 3 के वेतन में वर्ग 2,1के अनुपात में कम दर्शाया जा रहा है।जबकि यह मसला अत्यंत गोपनीय है,संविलियन के स्वरूप की जानकारी केवल मुख्यमंत्री और हाई पावर कमेटी के अधिकारियों को है जिसका कैबिनेट में ही खुलासा होगा।
विभिन्न कयासों ने शिक्षाकर्मियों की चिंताएं बढ़ा दी है,वर्ग 3 और 8 साल से कम वाले शिक्षाकर्मी चाहते हैं कि इस बार उनका भी ध्यान रखा जावे।
*शिक्षक पँ ननि मोर्चा के प्रदेश संचालक विरेन्द्र दुबे ने विगत रात्रि मुख्यमंत्री निवास में सांसद अभिषेक सिंह से मुलाकात कर सर्वप्रथम संविलियन की घोषणा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए आभार जताया और वर्ग 3 का समानुपातिक वेतन,समस्त वर्गों के वेतन विसंगति,बिना वर्ष बन्धन के समस्त शिक्षाकर्मियों को संविलियन,दिवंगत शिक्षाकर्मियों के आश्रितों को 2010 के बाद से अब तक लंबित अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने तथा नियमो में शिथलीकरण करने, पदोन्नति से वंचित शिक्षाकर्मियों के लिए क्रमोन्नति/समयमान वेतनमान,सभी वर्गों को पदोन्नति के अवसर प्रदान करने एवं सभी समस्याओं का समग्र और स्थाई समाधान करते हुए संविलियन आदेश जारी करने हेतु ध्यानाकर्षण कराते हुए आग्रह किया कि उपरोक्त विषय पर हमारी चिंताओं का निदान किया जावे।*
*सांसद अभिषेक सिंह ने सभी विषयों को गम्भीरता से सुनते आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री जी सबके हित मे अच्छा निर्णय लेने जा रहे हैं,जल्द ही परिणाम के आ जाने से सभी अटकलों का दौर भी समाप्त हो जाएगा। मुख्यमंत्री जी समग्र और स्थाई समाधान चाहते हैं इसीलिये संविलियन प्रदान करने का निर्णय लिए हैं और कमेटी ने भी शिक्षाकर्मियों की समस्त मांगो पर पूरा होमवर्क किया है, धैर्य बनाकर 18 जून तक इंतजार करें सबकी समस्याओं के उचित समाधान का प्रयास किया गया है।*
ज्ञातव्य है कि विगत 9 जून को भी मोर्चा का नेतृत्व करते हुए प्रदेश संचालक विरेन्द्र दुबे और केदार जैन ने प्रतिनिधि मंडल के साथ अभिषेक सिंह से कवर्धा में मुलाकात किया था तभी सांसद ने उन्हें आश्वस्त कर दिया था कि संविलियन की जल्द घोषणा होगी,परिणामस्वरूप उसके दूसरे ही दिन 10 जून को अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में मुख्यमंत्री ने अंबिकापुर के मंच से संविलियन की घोषणा कर दी थी,इसलिये कैबिनेट के पूर्व यह मुलाकात महत्वपूर्ण मायने रखती है।
*प्रदेश संचालक विरेन्द्र दुबे ने कहा कि मोर्चा ने हमेशा सबकी चिंता की है और समस्याओं के समाधान हेतु सही जगह प्रयास किया है,हम लगातार वर्ग3 के समानुपातिक वेतन,वर्ष बन्धन से मुक्त रखने, अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने,अप्रशिक्षितों के प्रशिक्षण की व्यवस्था करने, क्रमोन्नति व पदोन्नति के अवसर प्रदान करने,खुला स्थानान्तरण प्रदान करने जैसी समस्याओं को प्रमुखता से शासन के समक्ष रख कर उसके निदान की मांग कर रहे हैं। संविलियन घोषणा में अभिषेक सिंह जी की अहम भूमिका रही है,उम्मीद है इस बार हमारी समस्याओं का स्थायी समाधान होगा।*
प्रांतीय उपसंचालक जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि आज अभिषेक सिंह से मुलाकात करने वालों में स्मृति दुबे,दीपिका झा,सर्वेश शर्मा,भानु डहरिया, द्रोणाचार्य साहू,सहित अन्य पदाधिकारी सम्मलित थे।
सुकमा । नक्सल आपरेशंस में आज जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने मुठभेड़ में तीन वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है। एसपी अभिषेक मीणा ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस की टीम सर्चिंग के लिए निकली हुई थी, इसी दौरान चिंतागुफा इलाके में पुलिस पार्टी के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई, जिसमें जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है। मौके का फायदा उठाते हुए अन्य नक्सली वहां से भागने में कामयाब रहे।
पुलिस ने दावा किया है कि सर्चिंग के दौरान नक्सल सामान और हथियार भी मिले हैं। हालांकि अभी भी पुलिस पार्टी इलाके में मौजूद है और नक्सलियों के शव को लाने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को इस बात की लगातार सूचना मिल रही थी कि चिंतागुफा क्षेत्र में नक्सलियों का जमावड़ा है, इसी सूचना के आधार पर इलाके में पुलिस ने सर्चिंग अभियान चला रखा था। आज पुलिस पार्टी के साथ इसी दौरान नक्सलियों की मुठभेढ़ हो गयी, जिसमें पुलिस ने तीन वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है। तीनों नक्सिलियों के शवों को बरामद कर लिया गया है।
::/fulltext::