Monday, 01 September 2025

1766::/cck::

दो साध्वियों से हुआ गैंगरेप, जान से मारने की धमकी के बाद छत्तीसगढ़ छोड़कर भागी…

::/introtext::
::fulltext::

पेंड्रा 16 जून 2018. पेंड्रा में कट्टे की नोक पर साध्वियों से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. महुअआडीह निवासी एक व्यक्ति ने दो साध्वियों को झासे में लेकर उनके साथ बलात्कार किया गया. इस घटना में आरोपी दिलचंद पटेल के साथ उसके तीन दोस्त भी सामिल थे. ये मामला दो मार्च की है. पीडित साध्वियों ने ओपियों के डर से घटना की सुचना पुलिस स्टेशन में नहीं की थी. जिसके बाद पीड़ित साध्वियों ने इस घटना की लिखित शिकायत मुक्यमंत्री को की, 3 माह बाद सीएम हाउस से आये पत्र के आधार पर पेंड्रा थाने में सभी 4 आरोपियों के ख़िलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

बता दें की ये पूरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के कोटमी चौकी का है. बीते दो मार्च का है जब जांजगीर चापा जिले की रहने वाली दो साध्वी ट्रेन से उतर कर कोरबा बरपाली जाने को निकले थे जहां उनकी मुलाकात उनके पहले परिचित महुआडीह निवासी दिलचंद पटेल और उसके साथ रहे कुछ लोगो से हुई उन्होंने कहा कि वे लोग इनका ही इंतजार कर रहे है. जिसके बाद दिलचंद और उसके दोस्तों ने दोनों साध्वियों को कार में बैठाकर कोरबा की ओर निकल गए. आरोपी दिलचंद ने बहाना बनाते हुए साध्वियों से कह की उनके किसी दोस्त के बच्चे के जन्मदिन है मिलकर जल्द वापस आने आते है. जिसके बाद वे लोग दोनो साध्वियों के साथ रास्ते मे जा रहे थे, घटना वाली जगह पे दूसरी कार पर कुछ लोग वहां पहले से उनका इंतजार कर रहे थे. जब ये लोग गाड़ी चलते चलते आगे की ओर जाने लगे तो, दोनो साध्वियों ने आपत्ति की.

उसके बाद आरोपी दिलचंद ने पिस्टल दिखाकर अपना मुह बंद रखने को कहा और कार को पेंड्रा थानाक्षेत्र में स्थित सोननदी के किनारे सुनसान जगह पर लेजाकर खड़ा कर दिया. आरोपियों ने सुनसान जगह पर दोनो साध्वियों से साथ 4 लोगो ने पिस्टल दिखाकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया, और इसके बाद मुख्य आरोपी दिलचंद पटेल ने दूसरी गाड़ी में सवार युवकों को दोनो साध्वियों को जान से मारने को कह कर वहां से चले गए। वहीँ जब दूसरी गाड़ी में सवार युवकों ने दोनों साध्वियों को बताया कि उन्हें जान से मारने के लिए 2 लाख रुपयों की सुपारी दी गई है. जिसके बाद दोनों साध्वियों ने आरोपियों से अपने जान की भीख मांगी और उसके बाद आरोपियों ने साध्वियों को धमकाते हुए कहा कि वे छत्तीसगढ़, बिहार में दुबारा ना दिखे नहीं तो जान से मार दिया जायेगा।

घटना के बाद दोनों पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुची और उसके बाद दहशत में पश्चिम बंगाल चले गयी और वहां से मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को पत्र लिखकर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद 3 माह बाद सीएम हाउस से आये पत्र के आधार पर पेंड्रा थाने में पीड़िता पहुंचकर आरोपी दिलचंद पटेल,उत्तर प्रदेश निवासी कल्पनाथ चौधरी,गिरजाशंकर चौधरी,श्यामानंद चौधरी उर्फ तपस्यानंद व अन्य चार लोगों के खिलाफ 366,376 के तहत अपराध दर्जकर मामले की जांच में जूट गयी है.

 

::/fulltext::
R.O.NO.13380/5 Advertisement Carousel
R.O.NO.13380/5 Advertisement Carousel

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total910773

Visitor Info

  • IP: 216.73.216.18
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

1
Online

2025-09-01