Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
नई दिल्ली: 24 मई, 2021 तक भारत में कोरोनावायरस से अब तक 3 लाख लोगों की मौत हो गई है. पिछले साल फरवरी से देश में वायरस के मामले मिलने शुरू हुए थे और तबसे रोज हजारों लोगों की मौत हो रही है और लाखों नए मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर की पीक हम पार कर चुके हैं और मामले लगातार नीचे आ रहे हैं. सोमवार की सुबह तक पिछले 24 घंटे में 2.22 लाख नए मामले दर्ज हुए हैं और इस अवधि में 4,454 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना के ताजे आंकड़े
पिछले 24 घंटे में नए केस- 2,22,315
मौतें: 4,454
कोविड से अबतक कुल मामले : 26,75,2447
कुल एक्टिव मामले : 27,20,716
24 घंटे में रिकवरी : 3,02,544
24 घंटों में टेस्टिंग : 19,28,127
पॉजिटिविटी रेट : 11.53%
24 घंटों में वैक्सीनेशन : 9,42,722
अब तक कुल वैक्सीनेशन : 19,60,51,962
पिछले 7 दिनों में कोविड के नए मामले और मौतें
23 मई : 2,40,842, मौतें : 3741
22 मई :2,57,299, मौतें : 4194
21 मई : 2,59,551, मौतें : 4209
20 मई : 2,76,110, मौतें : 3874
19 मई : 267334, मौतें : 4529
18 मई : 263533, मौतें : 4329
17 मई : 2,81,386, मौतें : 4106
नई दिल्ली कोविड-19 के मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन संक्रमण के कारण दैनिक मौत का आंकड़ा अभी चार हजार के ऊपर बना हुआ है जोकि चिंताओं को बढ़ा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों (शुक्रवार सुबह 8 बजे से लेकर शनिवार सुबह 8 बजे तक) में संक्रमण के नए मामले 2 लाख 57 हजार 299 दर्ज किए गए, वहीं इस दौरान 4194 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है. राहत की बात ये है कि इस अवधि में इस संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या 3 लाख 57 हजार 630 है, जिसके कारण एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार देश में इस वक्त कोरोना के कुल एक्टिव मरीज 29 लाख 23 हजार 400 हैं. यह वो लोग हैं, जिनका इलाज या तो अस्पताल में चल रहा है या फिर डॉक्टरों के दिशा-निर्देशों के तहत यह होम आइसोलेशन में हैं.
ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के कुल मरीज 2 करोड़ 62 लाख 89 हजार 290 हो गए हैं, वहीं कुल मृतकों की संख्या 2 लाख 95 हजार 525 हो गई है. वहीं ठीक होने वालों की कुल संख्या 2 करोड़ 30 लाख 70 हजार 365 हो गई है. थोड़ी राहत इस बात से भी महसूस की जा सकती है कि पॉजिटिविटी रेट गिरावट के बाद 12.45 फीसदी हो गया है.
देश में एक बार फिर बड़े पैमाने पर लोगों की कोरोना जांच की जा रही है, शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 20 लाख 66 हजार 285 लोगों की जांच की गई है. यह अब तक का एक दिन में सर्वाधिक आंकड़ा है. देश में एक बार फिर बड़े पैमाने पर लोगों की कोरोना जांच की जा रही है, शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा 20 लाख 66 हजार 285 लोगों की जांच की गई है. यह अब तक का एक दिन में सर्वाधिक आंकड़ा है. इधर वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने की कोशिश की जा रही है लेकिन कोई खास कामयाबी हासिल होती दिखाई नहीं दे रही है. पिछले 24 घंटों में 14 साथ 58 हजार 895 लोगों को कोरोना की खुराक दी गई, जिसके बाद कुल वैक्सीन लाभार्थियों की तादाद बढ़कर 19 करोड़ 33 लाख 72 हजार 819 हो गई है.
नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 के मामलों में धीरे-धीरे कमी दर्ज की जा रही है. दूसरी लहर का पीक खत्म माना जा रहा है. गुरुवार की सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में 2,76,110 नए केस सामने आए हैं और इस अवधि में 3,874 की मौत हुई है. हालांकि, ये मामले बुधवार के मामलों से ज्यादा हैं. बुधवार को 2.67 लाख मामले आए थे.
कोरोना के ताजे आंकड़े-
एक दिन में नए मामले: 2,76,110
एक दिन में मौतें: 3,874
COVID-19 के कुल मामले: 2,57,72,440
कुल एक्टिव मामले : 31,29,878
24 घंटों में टेस्टिंग : 20,55,010 (अब तक की सबसे ज्यादा टेस्टिंग)
24 घंटों में ठीक हुए मरीज :36,9,077
24 घंटों में वैक्सीनेशन : 11,66,090
कुल वैक्सीनेशन : 18,70,09,729
पॉजिटिविटी रेट :13.43%