Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
खास बातें
नई दिल्ली: भारत में कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (मंगलवार) राष्ट्र को संबोधित किया. PMO की ओर से रात करीब 8 बजे संबोधन के संबंध में जानकारी दी गई. पीएम के संबोधन के लिए 8:45 का समय बताया गया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'कोरोना के खिलाफ देश आज फिर एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा है. कुछ समय पहले तक स्थितियां संभली हुई थीं, फिर ये कोरोना की दूसरी वेव तूफान बनकर आ गई. जो पीड़ा आपने सही है, जो आप सह रहे हैं, उसका मुझे पूरा अहसास है. जिन लोगों ने बीते दिनों में अपने को खोया है, मैं सभी देशवासियों की तरफ से संवेदनाएं प्रकट करता हूं. मैं आपके दुख मैं शामिल हूं. चुनौती बड़ी है लेकिन हमें मिलकर अपने संकल्प, अपने हौसले और तैयारी के साथ इसको पार करना है.'
बताते चलें कि भारत में COVID-19 के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोरोना से मौतों का भी आंकड़ा बढ़ा है. आज (मंगलवार) सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,59,170 नए मामले सामने आए. संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,53,21,089 हो गई है. इस दौरान 1,761 और लोगों की मौत हो गई. कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,80,530 हो गई है. देश में इस समय कोरोना से संक्रमित 20,31,977 लोगों का इलाज चल रहा है.
गौरतलब है कि अब से कुछ देर पहले पीएम मोदी ने वैक्सीन निर्माताओं के साथ बैठक की थी. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के CEO अदार पूनावाला (Adar Poonawala) ने केंद्र द्वारा टीकाकरण की नीति में बदलाव लाने के कदम का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि अब हर वयस्क को टीका लगाने और दवा-निर्माण उद्योग को आर्थिक मदद बढ़ाने का फैसला सराहनीय है. इससे वैक्सीन के निर्माण और वितरण में मदद मिलेगी. भारत की सबसे बड़ी वैक्सीन निर्माता कंपनी के मालिक पूनावाला ने इसके लिए पूरी इंडस्ट्री की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया.
भारत में कोरोनावायरस का प्रकोप किसी भी तरह काबू में आता नज़र नहीं आ रहा है, और सोमवार को लगातार दूसरे दिन देश में ढाई लाख से ज़्यादा नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 2,73,810 नए कोरोना मामले सामने आए, जबकि एक दिन में वायरस के चलते 1,619 मौतें दर्ज हुईं. यह दोनों ही आंकड़े एक दिन में अब तक दर्ज हुई सबसे बड़ी संख्याएं हैं. इन आंकड़ों को जोड़कर कोरोना का फैलाव होने के बाद से देशभर में अब तक 1,50,61,919 लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं, और कुल 1,78,769 लोगों ने वायरस के कारण जान गंवाई है.
अप्रैल माह में कोरोना के बढ़ते प्रकोप का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महीने के पहले 19 दिन में कुल मिलाकर 29,12,584 नए केस दर्ज हो चुके हैं, और अप्रैल में अब तक कुल 16,301 लोगों की कोविड की वजह से मृत्यु हुई है. वैसे, यह लगातार पांचवां दिन है, जब देश में दो लाख से ज़्यादा कोरोनावायरस संक्रमण के केस सामने आए हैं. इसके अलावा, डेढ़ लाख से ज़्यादा केस सामने आते हुए सोमवार को लगातार नौवां दिन है, और लगातार 13वां दिन है, जब देश में एक लाख से ज़्यादा नए COVID-19 केस सामने आए.
अब से पहले, 18 अप्रैल (रविवार) को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में 2,61,500 नए मामले दर्ज हुए थे, 17 अप्रैल (शनिवार) को 2,34,692 नए केस, 16 अप्रैल (शुक्रवार) को 2,17,353 नए मामले सामने आए थे, 15 अप्रैल (गुरुवार) सुबह जारी आंकड़ों में 200,739 नए केस दर्ज हुए थे, 14 अप्रैल (बुधवार) को 184,372 नए केस, 13 अप्रैल (मंगलवार) को 161,736 नए कोरोना केस, 12 अप्रैल (सोमवार) को 168,912 नए मामले, 11 अप्रैल (रविवार) को 1,52,879 नए केस, 10 अप्रैल (शनिवार) को 1,45,384 नए मामले, 9 अप्रैल (शुक्रवार) को 1,31,968 केस, 8 अप्रैल (गुरुवार) को 1,26,789 मामले और 7 अप्रैल (बुधवार) को 1,15,736 कोविड केस दर्ज किए गए थे. 6 अप्रैल (मंगलवार) को देशभर में 96,982 नए केस दर्ज हुए थे, लेकिन 5 अप्रैल (सोमवार) को देश में कोरोनावायरस के रोज़ाना आंकड़े ने पहली बार एक लाख का आंकड़ा दर्ज किया था, और कुल 1,03,558 मामले सामने आए थे.
COVID-19, यानी कोरोनावायरस से फैलने वाली महामारी का प्रकोप पिछले एक साल से भी अधिक समय से दुनियाभर में आतंक मचाए हुए है, और हिन्दुस्तान में इस रोग की चपेट में आने वालों की तादाद को पहली बार 10 लाख, यानी 10,00,000 का आंकड़ा पार करने में 169 दिन का समय लगा था, लेकिन उसके बाद संक्रमण की गति बढ़ती चली गई, और एक वक्त ऐसा आया, जब देश में 10 लाख मामले सिर्फ 11 दिन में जुड़ गए थे. उसके बाद कोरोनावायरस के नए मामलों की तादाद पहले की तुलना में कम होती चली गई, और प्रति 10 लाख केस की रफ्तार 65 दिन हो गई, लेकिन पिछले लगभग एक महीने से इस रफ्तार ने फिर चिंताजनक तेज़ी पकड़ ली है, और अब एक करोड़ 40 लाख केस से एक करोड़ 50 लाख केस तक पहुंचने में सिर्फ चार दिन का समय लगा है, और भारत में कुल एक करोड़ 50 लाख पुष्ट कोविड-19 मामले सामने आने में कुल 445 दिन लगे हैं...
वायरस के विभिन्न म्यूटेशन और वेरिएन्ट से जूझते हमारे मुल्क में कोरोनावायरस के नए केसों में लगातार होती बढ़ोतरी के बीच उपचाराधीन मरीज़ों की तादाद भी लगातार बढ़ती जा रही है, और किसी वक्त सिर्फ एक लाख के आसपास पहुंच चुकी एक्टिव मरीज़ों की कुल संख्या इस वक्त 19 लाख से ज़्यादा हो चुकी है. सोमवार सुबह जारी किए गए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में इस वक्त 19,29,329 मरीज़ों का इलाज जारी है.
इस बीच, देश में कोरोनावायरस, और उससे होने वाले रोग COVID-19 के विरुद्ध जारी वैक्सीनेशन अभियान की गति भी लगातार तेज़ बनी हुई है, और दुनियाभर में सबसे तेज़ गति से 10 करोड़ वैक्सीन डोज़ लगाने का रिकॉर्ड कायम करने वाले देश में सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को देशभर में कोरोना वैक्सीन की 12,30,007 डोज़ लगाई गईं, जिनके साथ भारत-भर में अब तक कुल 12,38,52,566 कोरोना वैक्सीन डोज़ लगाई जा चुकी हैं.
नई दिल्ली: देश में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती नजर आ रही है, हर दिन कोविड के नए मामले नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. रविवार को भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब कोविड-19 के सर्वाधिक 2.61 लाख नए मामले देखने को मिले. यह लगातार चौथा दिन है जब देश में एक दिन में महामारी के दो लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 2 लाख 61 हजार 500 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,47,88,109 हो चुकी है. इस अवधि में 1501 मरीजों की मौत भी हुई है जोकि एक दिन में कोविड संक्रमण से मरने वालों की सर्वाधिक संख्या है. इसी के साथ कोरोना के कारण मृतकों की कुल संख्या 1,77,150 हो गई है.
देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 18 लाख के चिंताजनक आंकड़े को पार करती हुई 1801316 हो गई है. एक्टिव मरीजों के लिहाज से भी यह आंकड़ा सबसे ज्यादा है. अगर कोरोना के प्रकोप से मुक्त होने वाले लोगों की बात करें तो पिछले 24 घंटों में देश में 1 लाख 38 हजार 423 मरीज अस्पताल से ठीक होकर अपने घर गए हैं. अब तक कुल 1,28,09,643 मरीज इसके प्रकोप से ठीक हो चुके हैं.
देश में कोरोना की इस लहर के आगे स्वास्थ्य व्यवस्थाएं भी चरमरा गई हैं. ज्यादातर राज्य ऑक्सीजन, बेड और टीके की किल्लतों का सामना कर रहे हैं. हालांकि 12 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना रोधी टीके की खुराक लगाई जा चुकी है. ICMR के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में 26,84,956 लोगों को कोरोना की खुराक दी जा चुकी है, जबकि अब तक कुल 12,26,22,590 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना (Corona) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लगातार तीसरे दिन 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 2,34,692 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1341 लोगों की मौत हुई है. ऐसा लगातार तीसरा दिन है, जब कोरना के नए मामले दो लाख से ऊपर आए हैं. पिछले 24 घंटों में 1,23,354 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है.
नए मामलों के सामने आने के बाद से देश में कोविड के कुल मामलों की संख्या 1,45,26,609 हो गई है. अब तक कोविड से कुल 1,26,71,220 लोग ठीक हुए हैं. फिलहाल देश में 16,79,740 लोगों का इलाज चल रहा है. देश में कोविड की शुरुआत से अबतक 1,75,649 लोगों की जान जा चुकी है.
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक,पिछले 24 घंटे में 30,04,544 लोगों को वैक्सीन दी गई. अब तक 11,99,37,641 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.
बता दें कि कोरोनावायरस की दूसरी लहर कई वेरिएंट्स के स्ट्रेन और डबल म्यूटेंट स्ट्रेन के चलते ज्यादा खतरनाक मानी जा रही है. शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में सार्स सीओवी-2 के चिंताजनक स्वरूपों से अब तक कुल 1189 नमूने संक्रमित मिले हैं. मंत्रालय ने कहा कि इनमें से 1109 नमूने ब्रिटिश स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं जबकि 79 नमूने दक्षिण अफ्रीकी स्वरूप से और एक नमूना ब्राजीलियाई स्वरूप से संक्रमित मिला है.
दिल्ली और महाराष्ट्र देश में वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. दिल्ली ने नए संक्रमणों की रफ्तार मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दिल्ली में शुक्रवार की शाम तक एक दिन में 19,400 से ऊपर मामले सामने आए, वहीं पूरे महाराष्ट्र में 63,000 से ऊपर मामले दर्ज किए गए, दोनों ही शहरों में ये रिकॉर्ड हाई नंबर हैं.
देश के कई राज्यों ने कोरोना पर काबू करने के लिए कई एहतियाती कदम उठाए हैं, जिसमें नाइट कर्फ्यू, वीकेंड कर्फ्यू, मिनी लॉकडाउन से लेकर संपूर्ण लॉकडाउन तक शामिल हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान जैसे राज्यों में नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ वीकेंड कर्फ्यू भी लगा हुआ है.