Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
- कलाकारों ने परंपरा तोड़ने पर नाखुशी जताई, राष्ट्रपति को पत्र लिखा है
- 65 साल से परंपरा रही है कि सभी कलाकारों को राष्ट्रपति ही पुरस्कार देते हैं
नई दिल्ली.राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के लिए चुने गए 140 कलाकारों में से सिर्फ 11 को ही इस बार राष्ट्रपति अपने हाथों सम्मानित करेंगे। बाकी लोगों को पुरस्कार सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी देंगी। अभी तक सभी कलाकारों को राष्ट्रपति के हाथों की सम्मानित करने की परंपरा रही है। ऐसे में पुरस्कार पाने वाले 60 से ज्यादा कलाकारों ने यहां के विज्ञान भवन में गुरुवार को होने वाले इस कार्यक्रम का बहिष्कार करने की धमकी दी है।
कलाकारों ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र
- बदली व्यवस्था से नाखुश कलाकारों ने राष्ट्रपति कार्यालय, डायरेक्ट्रेट ऑफ फिल्म फेस्टिवल और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र लिखा है।
- उनका कहना है कि उन्हें बदली व्यवस्था के बारे में आखिरी वक्त पर बताया गया। यह फैसला मायूस करने वाला है।
यह विश्वासघात जैसा
- कलाकारों ने पत्र में लिखा, "यह विश्वासघात करने जैसा है कि एक संस्थान जो सख्त प्रोटोकॉल का पालन करता है, वहां बिना बताए कार्यक्रम में बदलाव कर दिया जाता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 65 साल की परंपरा एक झटके में बदली जा रही है।"
- वहीं, सम्मान पाने वाले मराठी फिल्म डायरेक्टर प्रकाश ओक ने कहा, "हम अपमानित महसूस कर रहे हैं। पुरस्कार जीतने वाले 75 लोगों ने समारोह के बहिष्कार की धमकी दी है।"
स्मृति ईरानीने दिया पत्र का जवाब देने का भरोसा
- कलाकारों ने कहा कि उन्होंने इस मसले पर स्मृति ईरानीसे चर्चा की है। उन्होंने पत्र का जवाब देने का भरोसा दिलाया है। जवाब नहीं मिलने पर कलाकारों के पास समारोह छोड़ने के सिवाय कोई चारा नहीं रहेगा।
::/fulltext::
नई दिल्ली: शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि कुछ ही दिनों के भीतर भाजपा और मोहन भागवत ने हिन्दुत्व को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। शंकराचार्य ने मोहन भागवत के बयानों से जनता को रूबरू कराते हुए कहा कि आरएसएस चीफ मोहन भागवत हिंदुत्व के बारे में कुछ नहीं जानते। भागवत कहते हैं कि हिंदुओं में शादी एक समझौता है, जबकि यह पूरी जिंदगी का साथ है। भागवत कहते हैं कि जो भारत में पैदा हुआ वो हिंदू है। ऐसे में विदेशों में हिंदू माता-पिता से पैदा लोगों को क्या कहेंगे?
बीजेपी के 2014 के चुनावी वादों पर सावल डठाते हुए कहा कि अपने वादों को पूरा किया है? क्या कश्मीर से आर्टिकल 370 समाप्त कर दिया गया? क्या भारत के युवाओं को पर्याप्त रोजगार मिला? क्या पीएम मोदी के वादे के मुताबिक भारत के गरीबों को 15-15 लाख रुपये मिले? क्या अयोध्या में राम मंदिर बन गया? बीजेपी दोगली नीति अपना रही है। एक ओर तो बीजेपी गौ हत्या का ढोंग करती है, वहीं दूसरी ओर उनका ही नेता बीफ का सबसे बड़ सप्लायर है।
इस दैरान उन्होंने बलात्कार की सजा काट रहे आसाराम बापू पर निशाना साधते हुए कहा कि आसाराम को अभी कानून ने सजा दी है, लेकिन धर्म के अनुसार उन्हें सजा मिलनी बाकी है और न सिर्फ आसाराम को नहीं बल्कि उनके बेटे नारायण स्वामी को भी कड़ी सजा मिलनी चाहिए। हिंदू धर्म में ऐसे स्वयंभू बाबाओं की कोई जगह नहीं है। जब तक जनता मूर्ख बनती रहेगी, ऐसे लोग फायदा उठाते रहेंगे।’ धार्मिक संगठनों पर टैक्स लगाने के बारे में पूछे जाने पर शंकराचार्य ने कहा कि सरकार को पहले अपने खर्चों पर लगाम कसनी चाहिए।
::/fulltext::भारतीय नौसेना के एक अधिकारी ने बताया कि आईएल-38 विमान शुरुआती परीक्षण उड़ान पर था.
नई दिल्ली: भारतीय नौसेना के एक युद्धक विमान को ‘चेसिस’ में खराबी आने के कारण मास्को के पास जुकोवस्की हवाई अड्डे पर आपातस्थिति में उतरना पड़ा. रूसी मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गयी है. विमान उन्नयन के लिए रूस में है. भारतीय नौसेना के एक अधिकारी ने बताया कि आईएल-38 विमान शुरुआती परीक्षण उड़ान पर था. इस घटना में विमान को हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. आईएल-38 विमान रूस में ही निर्मित है और पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान है.
उन्होंने बताया कि विमान ओवरहॉल और उन्नयन के लिए रूस में है. विमान के चालक दल में कोई भी भारतीय नहीं था. हालांकि वे रूस में मौजूद हैं. विमान के चालक दल के सभी सदस्य रूसी थे. यह घटना शनिवार को हुई. रशिया टुडे की एक खबर के अनुसार, विमान में चार पायलट और तीन तकनीकी विशेषज्ञ थे. वे सभी सुरक्षित हैं.
::/fulltext::पटना: नाबालिग लड़की से छेड़खानी और इस घटना का वीडियो वायरल होने के मामले में अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आज तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया. इन तीन आरोपियों में से दो आरोपी नाबालिग हैं.
गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी भरथुआ गांव के रहने वाले हैं. यह गांव काको थानाक्षेत्र के अंतर्गत आता है. एसपी मनीष कुमार ने प्रेस को बताया कि गिरफ्तार किए गए 11 में से 7 आरोपी नाबालिग हैं. दो आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं. इस वारदात में कुल 13 आरोपी शामिल थे.
बिहार के जहानाबाद में एक लड़की से कथित रूप से छेड़छाड़ की घटना का वीडियो पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. यह घटना पिछले शनिवार को तब सामने आई जब एक आरोपी द्वारा शूट की गई वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.
खास बातें
ई दिल्ली: सरकार ने राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति-2018 नाम से नई दूरसंचार नीति का मसौदा जारी किया, जिसमें 2022 तक क्षेत्र में 40 लाख नौकरियों के सृजन का लक्ष्य रखा गया है. नई दूरसंचार नीति के मसौदे में देश के प्रत्येक नागरिक को 50 एमबीपीएस ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध कराने, क्षेत्र में 100 अरब डॉलर का निवेश आकर्षित करने और 2022 तक 40 लाख नौकरियां देने की मंशा जाहिर की गई है.
नयी नीति के मसौदे में, ‘‘हर नागरिक को 50 एमबीपीएस की ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध कराने के साथ, 2020 तक देश की सभी ग्राम पंचायतों को एक जीबीपीएस और 2022 तक 10 जीबीपीएस ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने का भी लक्ष्य रखा गया है.’’
मसौदे के अनुसार देश के विकास को नयी पीढ़ी की प्रौद्योगिकी के माध्यम से गति देने के लिए क्षेत्र में 2022 तक 100 अरब डॉलर का निवेश आकर्षित किया जायेगा. मसौदे में ऋण के बोझ से दबे दूरसंचार क्षेत्र को उबारने की भी प्रतिबद्धता जतायी गई है. इसके लिए दूरसंचार कंपनियों की लाइसेंस फीस, स्पेक्ट्रम इस्तेमाल शुल्क, सार्वभौमिक सेवादायित्व कोष के शुल्क की समीक्षा की जाएगी, क्योंकि इन सभी शुल्कों के चलते दूरसंचार सेवा की लागत बढ़ती है.