Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
02 मई 2018. आज रात से 3 मई की सुबह 5 बजे तक आप रेलवे की ऑनलाइन टिकटिंग साइट आईआरसीटीसी सहित सभी ऑनलाइन सर्विसेज से टिकट बुक नहीं करा पाएंगे. रेल का पैसेंजर रिज़र्वेशन सिस्टम आज रात 10:45 से 3 मई को सुबह पांच बजे तक बंद रहेगा. इस दौरान कोई भी ऑनलाइन टिकट बुक नहीं हो पाएगा.
ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि रेलवे के पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) को अपडेट किया जा रहा है. रेलवे अपने ऑनलाइन सिस्टम में कुछ नए फीचर्स और अपडेट जोड़ने जा रहा है जिसके बाद ये ऑनलाइन टिकटिंग सिस्टम और एडवांस हो जाएगा. इसके जरिए रेलवे का उद्देश्य है कि-
1. रेलवे यात्रियों को टिकट बुक कराते समय अधिक सुरक्षा प्रदान की जा सके
2. साइट की मेंटेनेन्स किया जा सके
3. साइट को अपग्रेड किया जा सके
इस दौरान न तो ट्रेन टिकट बुक किए जा सकेंगे और न ही कैंसिल किए जा सकेंगे. इस दौरान रेलवे की सभी तरह की कंप्यूटराइज्ड पूछताछ सेवा भी बंद रहेगी. इस दौरान आईवीआरएस टच स्क्रीन, कॉल सेंटर और रेलवे के फोन नंबर 139 के जरिए भी आपको ट्रेनों की जानकारी नहीं मिल पाएगी. आज रात 10:45 से लेकर परसों यानी 3 मई की सुबह पांच बजे तक आपको रेलवे से टिकट और बुकिंग संबंधी किसी तरह की जानकारी नहीं मिल पाएगी.
::/fulltext::भले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर 'राज' कर रहे हों, लेकिन वह सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बेहद पीछे छूट गए हैं. कम्युनिकेशन्स कंपनी बरसॉन-मार्टस्टेलर द्वारा करवाए गए तथा बुधवार को प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, नरेंद्र मोदी इस वक्त फेसबुक पर सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं, जिन्हें 43.2 मिलियन (चार करोड़ 32 लाख) लोग फॉलो करते हैं. यह आंकड़ा डोनाल्ड ट्रंप के 23.1 मिलियन (दो करोड़ 31 लाख) फेसबुक फॉलोअरों की तुलना में लगभग दोगुना है.
बताया गया है कि एशियाई देशों में फेसबुक को ट्विटर की तुलना में ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है, और यह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा अन्य एशियाई नेताओं के ज़्यादा फॉलोअरों की एक वजह है.
कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार प्रदर्शन के साथ खेल के इस महाकुंभ में पदक तालिका में तीसरे स्थान पर आकर देश को गौरवान्वित करने वाली भारतीय टीम के पदक विजेताओं ने चीफ़ द मिशन विक्रम सिसोदिया के नेतृत्व में PM मोदी से मुलाक़ात की। इस मौक़े पर PM मोदी ने मुक्त कंठ से युवा प्रतिभाओं की तारीफ़ की और कहा
“मुझे देश की इन युवा प्रतिभाओं पर गर्व है, मैं इन्हें बधाई देता हूँ, इनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएँ। इसी तरह देश के लिए उपलब्धि और गौरव के क्षण हासिल करें”
इस दौरान केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौर आईओए के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा और चीफ़ ऑफ़ दि मिशन विक्रम सिसोदिया मौजूद थे।
नई दिल्ली: पत्रकार जे. डे. (ज्योतिर्मय डे) हत्याकांड में विशेष मकोका कोर्ट ने छोटा राजन को दोषी करार दिया है. तो वहीं, इस मामले में पत्रकार जिग्ना वोरा और पॉलसन जोसेफ को बरी कर दिया. जे. डे. टैबलॉयड न्यूजपेपर 'मिड-डे' में वरिष्ठ अपराध संवाददाता थे. वह अपनी खोजी पत्रकारिता के लिए चर्चित थे. खासकर अंडरवर्ल्ड से जुड़ी उनकी तमाम खबरें चर्चा का विषय बनी थीं और उन्होंने तमाम खुलासे किए थे. 11 जून 2011 को मुंबई के पवई इलाके में दिन दहाड़े जे. डे. की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आइये जानते हैं इस मामले से जुड़े 5 अहम घटनाक्रम.
1- छोटा राजन के खिलाफ लिखना पड़ा भारी :
जे. डे. हत्याकांड की सुनवाई करीब 7 वर्षों तक चली. सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष ने कहा था कि, जे. डे. लगातार छोटा राजन के खिलाफ लिख रहे थे और उसके काले कारनामों को उजागर रहे थे. इस बात को लेकर छोटा राजन ने जे. डे. की हत्या करवा दी. अभियोजन पक्ष का यह भी कहना था कि, जे. डे. मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम की प्रशंसा करते थे, जो छोटा राजन को खराब लगत लगता था. हत्याकांड में तेल माफियाओं का नाम भी सामने आया था.
एयरपोर्ट से सामान खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है. अब एयरपोर्ट पर ड्यूटी फ्री शॉप से सामान खरीदना आपकी जेब पर भारी नहीं पड़ेगा. इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ड्यूटी फ्री स्टोर्स पर भी जीएसटी नहीं लगेगा.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक कोलकाता और 16 अन्य इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ड्यूटी फ्री शॉप से सामान खरीदने पर अभी GST नहीं लगेगा. इसकी वजह यह है कि पहले से ही ड्यूटी फ्री शॉप की कमाई कम हो रही है. अब अगर इस पर GST लगना शुरू होगा तो ये सामान और महंगे हो जाएंगे जिसकी वजह से इनकी बिक्री पर और असर पड़ेगा.
जीएसटी लागू होने से पहले ड्यूटी फ्री शॉप्स को सेंट्रल सेल्स टैक्स और वैट से छूट मिलती थी, क्योंकि इनसे होने वाली बिक्री को एक्सपोर्ट माना जाता था.
कुछ समय पहले अथॉरिटी फॉर एडवांस रूलिंग यानी एएआर ने कहा था कि सीजीएसटी एक्ट और सीमा शुल्क अधिनियम-1962 के तहत ड्यूटी फ्री शॉप देश की सीमा के अंदर है और यात्री यहां से खरीदे गए सामान को देश से बाहर भी नहीं ले जा रहा है. इसलिए यात्रियों को खरीदे हुए सामान पर जीएसटी देना पड़ेगा. ये नियम भारत में आते समय खरीदे जाने वाले सामानों पर ही लागू होगा.
::/fulltext::