Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
केरल में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून केरल पहुंच गया है. IMD के उप महानिदेशक आनंद कुमार शर्मा ने सोमवार को कहा कि आज केरल में मॉनसून का आगमन हुआ. कम दवाब के क्षेत्र की वजह से बने अवसाद के कारण 3-4 तारीख के बीच दादरा नगर हवेली, नॉर्थ कोंकण, नॉर्थ मध्य महाराष्ट्र, दमन दीव में भारी बारिश होगी. यहां लोगों को ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ेगी.
केरल में भारी बारिश के बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, मलप्पुरम और कन्नूर जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
केरल के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक तिरुवनंतपुरम में दिन का तापमान 25 डिग्री तक चला गया है. केरल के दक्षिण तटीय इलाकों और लक्षद्वीप में बीते चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है.
Indian Meteorological Department has issued a yellow alert for nine districts of Kerala today - Thiruvananthapuram, Kollam, Pathanamthitta, Alappuzha, Kottayam, Ernakulam, Idukki, Malappuram and Kannur districts. https://t.co/C4LfSx4irs
— ANI (@ANI) June 1, 2020
बता दें कि मौसम विभाग ने शनिवार को इसे मॉनसून से पहले होने वाली बारिश बताया था. जबकि मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट ने दावा किया था कि दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून ने केरल के तट पर दस्तक दे दी है. हालांकि, भारतीय मौसम विभाग ने स्काईमेट के दावे को खारिज करते हुए कहा था कि फिलहाल परिस्थितियां ऐसी घोषणा करने के अनुकूल नहीं हैं.
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने रविवार को कहा था कि अभी तक मॉनसून केरल नहीं पहुंचा है, हम नियमित रूप से इस पर नजर बनाए हुए हैं. 1 जून को केरल में मॉनसून के दस्तक देने का अनुमान है.
गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा था कि केरल में इस बार मॉनसून देर से पहुंचेगा. मौसम विभाग ने बताया था कि केरल में इस साल मॉनसून पांच जून तक आ सकता है.
सबसे पहले केरल में दस्तक देता है मॉनसून!
भारत में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून हर साल जून से लेकर सितंबर तक 4 महीनों तक रहता है. आम तौर पर यह सबसे पहले केरल में दस्तक देता है. इसके बाद अलग-अलग वक्त पर यह देश की अलग-अलग जगहों पर पहुंचता है. पिछले साल अंडमान-निकोबार में मॉनसून अपनी तय तारीख से दो दिन पहले 18 मई को आ गया था लेकिन गति धीमी पड़ने से केरल में कुछ देर से पहुंचा था, जबकि पूरे देश में मॉनसून की शुरुआत 19 जुलाई को हुई थी. विभाग के मुताबिक इस साल मॉनसून सामान्य रहेगा.
रायपुर। प्रदेश में 31 मई को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के सभी संभागों में एक-दो स्थानों पर गर्जन के साथ अंधड़ चलने और बिजली गिरने की भी संभावना है.
मौसम विज्ञानी ने इस दौरान अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना जताई है. उन्होंने बताया कि एक चक्रीय चक्रवर्ती घेरा मध्य छत्तीसगढ़ के ऊपर 2.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक द्रोणिका दक्षिण पूर्व राजस्थान से मध्य छत्तीसगढ़ तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. एक द्रोणिका मध्य छत्तीसगढ़ से लक्ष्यदीप तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है. इसकी वजह से 31 मई को मध्यम वर्षा की संभावना बनी हुई है.
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच गुरुवार शाम और शुक्रवार को एक दो स्थानों में बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इसके साथ ही गरज चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती है. दरअसल अभी रायपुर का तापमान 45 डिग्री के पार है. बिना सावधानी बाहर निकलने पर लू की चपेट में आ सकते है.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्र ने बताया कि एक द्रोणिका पंजाब से उत्तर छत्तीसगढ़ तक स्थित है. दूसरा द्रोणिका विदर्भ से तमिलनाडु तक स्थित है. इन दोनों मौसमी तंत्र के प्रभाव से आज 28 मई को उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा और गरज चमक के साथ बारिश के छींटे पड़ सकते हैं. एक-दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आंधी तूफान चल सकती है.
उन्होंने बताया कि 29 मई को भी छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा और गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. मेघ गर्जन के साथ आंधी भी चल सकती हैं. प्रदेश में अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट के साथ विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
रायपुर. प्रदेश के लोगों को अभी तीन से चार दिन और भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार- शुक्रवार के बाद पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से आंधी-बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से काफी हद तक राहत मिल सकती है।
राजधानी रायपुर में नौतपा के पहले दिन (सोमवार) पारा 43 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया जो कि इस सीजन का रेकॉर्ड है। वहीँ बिलासपुर में 44 डिग्री, दुर्ग- 42 रहा है। आज की बात की जाये तो आज भी राजधानी में तेज गर्मी के साथ भयंकर लू चल रही है जिससे राहत मिलने की संभावना भी अगले तीन से चार दिन तक नहीं है। भीषण गर्मी के साथ गर्म हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, तीन से चार दिन बाद बड़ा बदलाव आ सकता है जब हल्की बारिश के आसार बनेंगे।
गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने घरों में रहने की चेतवानी जारी की है। मौसम विभाग ने दोपहर 12 से शाम 5 तक घर से बाहर ना निकलें क्योंकि उस वक्त गर्मी बहुत ज्यादा होगी। विभाग का कहना है कि अगर लोग घर से बाहर निकलते हैं, तो लू से बचने का इंतजाम करें।