Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर . पिछले कुछ दिनों से गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। लोगों के माथे से पसीना गिर रहा है और वे बारिश का इंतजार कर रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक आगामी 5 से 6 दिनों में मानसून छत्तीसगढ़ के बस्तर में प्रवेश कर लेगा। हालांकि इसका असर देश के कई राज्यों में देखा जा रहा है, कुछ जगहों में छिट-पुट बारिश भी हो रही है। राजधानी समेत प्रदेश के कई इलाकों में आने वाले 48 घंटों में झमाझम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने राज्य में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक प्रदेश में मानसून 10 से 15 जून के बीच सक्रिय हो सकता है।
छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। जिन जिलों के लिए भारी बारिश और आंधी की चेतावनी दी गयी है, उनमें राजधानी रायपुर, कोरिया, जशपुर, सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, बलौदाबाजार, सुकमा, दंतेवाड़ा और बस्तर के कुछ और जिलों में गरज और चमक के साथ आंधी चलेगी।
मौसम विभाग की मानें तो पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना नजर आ रही है। मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार को पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक इसके प्रभाव में, ओडिशा, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तटीय कर्नाटक, उत्तर कोंकण और केरल में 10 से 12 जून के दौरान व्यापक वर्षा होने की संभावना है. साथ ही महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और दक्षिण मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में 11-12 जून के दौरान छिटपुट स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है।
चक्रवाती तूफान निसर्ग (NISARGA CYCLONE) के कारण महाराष्ट्र में समुद्र तट से टकराने के बाद मौसम ने करवट ली है. मुंबई में बुधवार रात से ही झमाझम बारिश हो रही है. जगह-जगह जलभराव हो गया है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान मध्य-प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश (Heavy Rain Alert) की संभावना जताई है. इसके अलावा राजस्थान, हरियाणा, पंजाब में अगले 2 से 3 दिनों तक हल्की बारिश का अनुमान है. बुधवार को महाराष्ट्र, गुजरात और गोवा में जबरदस्त बारिश हुई. वहीं, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत कई मैदानी इलाके वाले राज्यों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. इस बीच शिमला में बुधवार को बर्फबारी देखने को मिली है. यहां अगले 2 से 3 दिनों तक मौसम का तेवर यही रहने वाला है. इसके अलावा, हिमाचल और उत्तराखंड के कई जिलों में हल्कि बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं, मध्य प्रदेश के भोपाल में भी बारिश जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश में 7 जून तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. 6 जून तक यहां अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने का अनुमान जताया गया है.
दिल्ली में अगले 7 दिन गर्मी से राहत
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में 10 जून तक लू का सामना नहीं होगा क्योंकि बुधवार से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं दिल्ली-एनसीआर में नमी ला रही हैं. राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना रहा.
गुजरात में बाढ़
गुजरात के गोलपाड़ा, नागांव, होजई और कछार जिलों के कम से कम 1.45 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित गोलपाड़ा जिला है जहां 1.16 लाख लोग मुसीबत का सामना कर रहे हैं. इसके बाद होजई में 22,500 से अधिक और नागांव में 5,650 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. मंगलवार तक तीनों जिलों में करीब 1.56 लाख लोग प्रभावित थे.
एएसडीएमए ने कहा कि एसडीआरएफ ने पिछले 24 घंटे में गोलपाड़ा में छह लोगों को बचाया है. वर्तमान में 212 गांवों में पानी भरा है और 22,718 हेक्टेयर फसल क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है. इसने कहा कि अधिकारी तीन जिलों में 21 राहत शिविर और वितरण केंद्र चला रहे हैं, जहां वर्तमान में 2,913 लोग शरण लिए हुए हैं.
बुधवार को शिमला में हुई बर्फबारी की तस्वीर
यूपी में बारिश, पंजाब-हरियाणा का मौसम सुहाना
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी हल्की से अत्यंत हल्की बारिश दर्ज की गई. राज्य के पूर्वी हिस्सों में आंधी आई और गुरुवार को भी यह सिलसिला जारी रहने का अनुमान है. हरियाणा और पंजाब में आने वाले दिनों में भी अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे बना रहने का अनुमान है.
राजस्थान में बढ़ा तापमान
राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश के कारण गर्मी से राहत मिली है. कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को जैसलमेर 41.7 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म स्थान रहा. बाडमेर में अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 40.7 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 40.4 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर 38.4 डिग्री सेल्सियस और जयपुर में 37.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
राजस्थान के कई हिस्सों बारिश की संभावना
राजस्थान के कई हिस्सों में बुधवार को हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई. चित्तौड़गढ़ के कपासन में तीन सेंटीमीटर बारिश, प्रतापगढ़ के छोटी सादड़ी, धौलपुर के सैपुउ, राजसमंद के रेलमगरा, चित्तौड़गढ़ के भदेसरइ में दो-दो सेंटीमीटर और अन्य स्थानों पर दो सेंटीमीटर से कम बारिश दर्ज की गई. विभाग ने आगामी तीन दिनों में राज्य के कई स्थानों में बारिश होने की संभावना जताई है.
Weather Forecast Updates: इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
बिहार-झारखंड में भी बारिश के आसार
बिहार में भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक यहां 4 से 6 जून तक बादल की गर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, झारखंड पर भी बंगाल की खाड़ी में बन रहे हवा के दबाव का असर होगा. यहां 5 जून तक बारिश के क्रम के जारी रहने का अनुमान है.
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भी तूफानी चक्रवात का असर दिखने लगा है। पिछले एक घंटे से राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश होगी। छत्तीसगढ़ के अलावे कई अन्य प्रदेश में भी बारिश का अनुमान है। स्काईमेट वेबसाइट के मुताबिक मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर में बना डिप्रेशन आगे बढ़ रहा है और प्रभावी हो रहा है। यह सिस्टम अब चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है। आज सुबह 5:30 बजे गोवा के पणजी से पश्चिम में 280 किमी दूर था जबकि मुंबई के दक्षिण-पश्चिम में 480 किलोमीटर दूर था।
उसी तरह से राजस्थान के पश्चिमी भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पहले की तरह ही बना हुआ है। एक ट्रफ रेखा पूर्वी उत्तर प्रदेश से लेकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ होते हुए ओडिशा के दक्षिणी तटों तक बनी हुई है।
अगले 24 घंटों के दौरान संभावित मौसम
अगले 24 घंटों के दौरान तटीय महाराष्ट्र पर तूफान निसर्ग के कारण मूसलाधार वर्षा की संभावना है। कुछ इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं और सामान्य जन-जीवन प्रभावित हो सकता है।केरल, तटीय कर्नाटक और दक्षिणी गुजरात में भी भारी बारिश की संभावना है।
मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।पश्चिमी हिमालय, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।
पिछले 24 घंटों के दौरान केरल और दक्षिणी-तटीय कर्नाटक के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। आंतरिक तमिलनाडु, रायलसीमा और उत्तरी तथा उत्तर-पूर्वी राजस्थान के भी कुछ हिस्सों में वर्षा दर्ज की गई।लक्षद्वीप, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह, शेष कर्नाटक, दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तरी ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।