Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर. फरवरी महीने में ही दोपहर की तेज गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है. छत्तीसगढ़ के मुंगेली, बिलासपुर सहित कुछ इलाकों में आज और कल बारिश हो सकती है. इसके साथ ही बादल छाए रहने का अनुमान है. इसकी वजह से कुछ जगहों पर नमी बढ़ने से उमस से लोगों को बैचनी हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले चार-पांच दिनों से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है, वही हवा दक्षिण से आ रही है, जो वाली हवा गर्म होने के साथ नमी को लेते हुए आती है. अभी तापमान नार्मल से 4 से 5 डिग्री बढ़ा है, कल से पूरे प्रदेश में कुछ जगहों पर गरज-चमक के साथ बूंदा-बांदी के आसार है. तेज हवा और बादल भी छाए रहेंगे, बारिश हल्की होने के बावजूद तापमान में कमी आती है, लेकिन नमी बढ़ जाने के कारण बेचैनी महसूस हो सकती है.
::/fulltext::
रायपुर. राजधानी सहित प्रदेश के कई इलाकों में आज भी बारिश हो सकती है. लगातार कुछ दिनों की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. आने वाले दो-तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी. कहीं-कहीं पर बादल छाए रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार, नार्थ वेस्ट में ऊपरी हवा का चक्रवात बनने के कारण मौसम में परिवर्तन हुआ था. शुक्रवार को दक्षिण छत्तीसगढ़ को छोड़कर बाकी इलाकों में बारिश हुई थी, रायपुर में 8.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज किया गया. बारिश के बाद तापमान में गिरावट आई. सबसे कम तापमान पेंड्रा रोड में था.
::/fulltext::मौसम विभाग ने एक बार फिर ओलावृष्टि की जताई संभावना.
नई दिल्ली: मौसम का बदलता मिजाज लोगों की समझ से बाहर हो चुका है. दिल्ली एनसीआर और उसके आस-पास के कई इलाकों में ओले गिरने के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली थी. मौसम विभाग ने एक बार फिर ओले गिरने की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग के अनुसार 13 और 14 फरवरी को एक बार फिर से ओले पड़ने की संभावना है. हालांकि इस बार पहले के मुकाबले कम ओले पड़ने की संभावना जताई गई है. बारिश कम होगी लेकिन ओले गिरने की प्रबल संभावना है. मौमस विभाग के मुताबिक 16 फरवरी से मौसम साफ हो जाएगा लेकिन तापमान गिर जाएगा. 13 फरवरी को जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में तेज हवाओं के साथ ओले गिरने की प्रबल संभावनाएं हैं.
14 फरवरी को जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी के आसार जताए गए हैं. इस दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश भी हो सकती है. इसके अलावा देश के कई हिस्सों में गरज के साथ तेज बारिश की संभावना जताई गई हैं. इनमें जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के हिस्से शामिल हैं. वहीं बात करें 15 फरवरी की, तो शुक्रवार को उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार , झारखंड, ओडिशा और तेलंगाना में भी तेज हवाओं के साथ मौसम सर्द बने रहने की आशंका है.
हिमस्खलन का खतरा
मनाली स्थित स्नो एंड एवालैंचे स्टडी इस्टैब्लिशमेंट (सेस) ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों को ऊंचाई वाली पहाड़ियों खासतौर पर मनाली क्षेत्र के पर्यटन गंतव्यों पर जाने के दौरान ऐहतियात बरतने की सलाह जारी की है क्योंकि यहां हिमस्खलन का खतरा अधिक है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हिमातल प्रदेश में 14 फरवरी को बड़े पैमाने पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है." अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र में 12 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसकी वजह से शिमला, नारकंडा, कुफरी, मनाली और डलहौजी में बर्फबारी हो सकती है. शिमला से 250 किलोमीटर दूर मनाली में न्यूनतम तापमान शून्य रहा. लाहौल-स्पीति जिले में स्थित केलांग राज्य में सबसे ठंडा रहा और यहां न्यूनतम तापमान शून्य से 10.8 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.
जम्मू कश्मीर के बारे में बात करते हुए मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि हम 13 से 15 फरवरी के बीच बारिश और बर्फबारी के एक और दौर की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन इसकी तीव्रता पिछले दौर से कम रहने की संभावना है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस, जबकि पहलगाम में शून्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस और गुलमर्ग में शून्य से सात डिग्री कम दर्ज किया गया. लद्दाख क्षेत्र में लेह का न्यूनतम तापमान शून्य से 8.2 डिग्री नीचे, कारगिल का शून्य से 20.8 डिग्री नीचे और द्रास का शून्य से 14.9 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.
::/fulltext::