Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर. छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी का कहर शुरू हो गया है, राजधानी रायपुर समेत छग के सभी जिलों में तापमान में तेजी से बढ़ोत्तरी देखी गई है. प्रदेश की ज्यादातर जगहों पर अधिकतम तापमान 41 डिग्री के पार चला गया है. बुधवार को बिलासपुर में अधिकतम तापमान 45 डिग्री और रायपुर में 44.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. सीजन में पहली बार राजधानी का पारा 44 डिग्री के पार पहुंचा है.
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर संभाग में अगले 48 घंटे तक चलेगी लू.साथ मौसम विभाग ने आपदा प्रबंधन विभाग को जरूरी कदम उठाने पत्र लिखा है. इस सीजन में पहली बार राजधानी का तापमान 44 डिग्री के पार हुआ है.
प्रदेश के शहरों का अधिकतम तापमान…
बिलासपुर में 45.0
राजनांदगांव में 45.0
रायपुर में 44.3
दुर्ग में 42.6
पेंड्रारोड 41.5
अंबिकापुर में 41.0
जगदलपुर में 41.0
::/fulltext::रायपुर. राजधानी रायपुर का मंगलवार को पारा 44 के करीब रहा है. सूर्य के ताप से धरती से भी आग निकल रही है मौसम की मार से सबसे ज्यादा वह लोग परेशान दिखे, जो किसी कार्यवश घर से निकले थे. तेज धूप के बीच पसीना से तर-बतर होकर आवागमन करने को विवश हैं.इस तप्ती गर्मी से हर कोई परेशान है.
फैनी तूफान के चलते कुछ दिन राहत के बाद अब आसामन फिर से आग उगलने लगा है. फिछले दो दिनों में तापमान में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी हुई है. गौरतलब हो कि अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह से ही प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ी रही है.
ये हैं मंगलवार का छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान…
रायुपर का अधिकतम तापमान 43.6 नयूनतम 27.6
बिलासपुर अधिकतम 44.4 न्यीनतम 24.2
पेड्रारोड अधिकतम 41.1 न्यूनतम 23.8
अंबिकापुर 40.5 न्यूनतम 21.9
जगदलपुर अधिकतम 38.5 न्यूनतम 24.0
दुर्ग 43.2 न्यूनतम 29.4
राजनांदगांव अधिकतम 44.0 न्यूनतम 25.5
::/fulltext::रायपुर। फैनी तूफान ने छत्तीसगढ़ में भी खूब तबाही मचायी है। शाम में तूफान के साथ हुई जोरदार बारिश हुई। राजधानी रायपुर में आधी के साथ जोरदार बारिश भी हुई। कहीं पेड़ उखड़ गये, तो कहीं बैनर पोस्टर हवा में उड़ गये। तूफान का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आंधी की वजह से कई घरों की खिड़की दरवाजों में लगे शीशे भी चकनाचूर हो गये। रायपुर के शंकरनगर चौक, लोधीपारा चौक, शास्त्रीबाजार, गोल बाजार इलाकों में कई दुकानों के सामने तेज आंधी में तितर-बितर हो गया।
कई दुकानों के एडवेस्टस, होर्डिंग भी हवा में उड़ गये, हालांकि कहीं से अभी कोई अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं आयी है। मौसम विभाग के मुताबिक करीब 70 से 80 किलोमीटर की रफ्तार से छत्तीसगढ़ में भी हवाएं चली। हालांकि इस तरह की आशंकाएं पहले से ही थी जोरदार तूफान से खूब तबाही मच सकतीहै। हालांकि करीब पहले दौर में करीब एक घंटे तक आधी-तूफान के साथ बारिश हुई। हालांकि कल तक रूक-रूककर प्रदेश में बारिश की संभावना जतायी गयी है। वहीं औसम से मध्यम रफ्तार से साथ हवाएं भी चलती रहेगी। आज सुबह ही फैनी तूफान उड़ीसा के तट से टकराया था, जिसके बाद अब उसका केंद्र बंगाल की खाड़ी होते हुए बांग्लादेश की तरफ से मुड़ जाने की है।