Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
भारत के पहले वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. वह गुरुवार को हार्ट अटैक की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुए थे. 61 साल के कपिल की आपातकालीन कोरोनरी एंजियोप्लास्टी की गई.
अस्पताल की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'कपिल देव को आज (रविवार) दोपहर के बाद छुट्टी दे दी गई. वह पहले से अच्छी स्थिति में हैं और जल्दी ही अपनी रोजमर्रा की एक्टिविटी शुरू कर सकते हैं. पूर्व भारतीय तेज गेंजबाज चेतन शर्मा ने ट्विटर पर कपिल देव को अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले फोटो शेयर की है.
कपिल देव क्रिकेट के इतिहास में एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 400 से ज्यादा (434) विकेट अपने नाम कर टेस्ट मैचों में 5000 से ज्यादा रन जुटाए हैं. उन्हीं की कप्तानी में पहली बार भारत ने 1983 में वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था.
भारत को पहला क्रिकेट विश्व कप जिताने वाले कप्तान और पूर्व क्रिकेटर कपिल देव को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कपिल देव की एंजियोप्लास्टी की गई है. डॉक्टर्स के मुताबिक, कपिल देव की तबीयत अभी ठीक है. आपको बता दें कि कपिल देव की उम्र 61 साल है, क्रिकेट से अलविदा कहने के बाद वो लगातार कमेंट्री करते हुए दिखाई देते रहे हैं. इसके अलावा कई टीवी शो में भी कपिल देव को देखा जा सकता है.
कपिल देव के अस्पताल में भर्ती होने की खबर सामने आने के बाद कई पूर्व क्रिकेटर्स की प्रतिक्रिया आने शुरू हो गई हैं. 1983 विश्व विजेता टीम के हिस्सा मदनलाल ने ट्वीट कर लिखा कि जब कपिल देव को कुछ दिक्कत महसूस हुई, तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर्स उनकी निगरानी कर रहे हैं और जल्द ही वो घर वापस आएंगे. हम सभी उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी ट्वीट कपिल देव के स्वास्थ्य के लिए चिंता व्यक्त की और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की.
भारत में क्रिकेट को घर-घर तक पहुंचाने में कपिल देव का बड़ा योगदान है. 1983 विश्वकप की जीत के बाद ही देश में क्रिकेटरों की एक नई खेप तैयार हुई. हरियाणा से आने वाले कपिल देव ने 1978 से लेकर 1994 तक भारतीय टीम के लिए क्रिकेट खेला और उनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में होती आई है. कपिल देव ने अपने करियर में 131 टेस्ट मैच खेले, जिसमें पांच हजार से अधिक रन और 434 विकेट झटके. वहीं, सवा दो सौ वनडे में कपिल ने 3783 रन बनाए तो वहीं 253 विकेट भी लिए.
खास बातें
मोहम्मद सिराज ने केकेआर के खिलाफ गजब की गेंदबाजी की और शुरूआती 3 विकेट लेकर कमाल कर दिया. आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 39वें मैच में सिराज ने अपने स्पैल में लगातार 2 ओवर मेडन करके इतिहास बना दिया है. आईपीएल के इतिहास में मोहम्मद सिराज पहले ऐसे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने 2 ओवर मेडन आईपीएल मैच में डाले हों. सिराज से पहले ऐसा कारनामा किसी भी गेंदबाज ने आईपीएल में नहीं किया था. सिराज ने अपने 3 ओवर के पहले स्पैल में 3 विकेट भी चटकाए और केकेआर की कमर तोड़ दी. इतना ही नहीं सिराज ने एक ओवर में लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट लेकर केकेआर टीम को बैकफुट पर पहुंचा दिया. केकेआर की पारी के दूसरे ओर में सिराज ने पहले राहुल त्रिपाठी को विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर आउट किया तो वहीं इसके अगली ही गेंद पर नीतिश राणा को बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर लगातार 2 गेंद पर 2 विकेट लेने में सफल रहे. इन दो बल्लेबाजों के अलावा सिराज ने टॉम बैटन को भी आउट कर तीन विकेट लिए. 3 ओवर की गेंदबाजी में सिराज ने 2 मेडन ओवर गेंदबाजी की और केवल 2 रन देकर 3 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया.
इस सीजन में पिछले मुकाबले में केकेआर को आऱसीबी ने हराया था. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कोलकाता टीम बैंगलोर से बदला ले पाती है या नहीं.