Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
महासमुंद: सरायपाली इलाके के मृदंग वादकों ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। दरअसल बसना हाई स्कूल मैदान में रविवार को करीब 800 से ज्यादा मृदंग वादाक और 20 हजार से हरीनाम संकिर्तन करने वालों ने वाद्ययंत्रों की धुन में एक साथ संकीर्तन किया। बता दें कि इस संकिर्तन में करीब 400 से अधिक मंडलियों ने हिस्सा लिया है, वही इस कार्यक्रम का आयोजन नीलांचल सेवा समिति ने किया है।
मंडली के सदस्य वाद्ययंत्रों की धुन में हरिनाम जप करते हुए नगर के चार स्थलों मंगल भवन जगदीशपुर रोड, जूना तालाब के पास सरायपाली रोड, दशहरा मैदान पदमपुर रोड और अग्रसेन भवन के पीछे से निकलकर मुख्य चौक शहीद वीर नारायण सिंह चौक पहुंचे और रायपुर रोड होते कश्यप मेडिकल से होते हुए कार्यक्रम स्थल हाईस्कूल मैदान पहुंचे, जहां हरि नाम यज्ञ संकीर्तन किया गया।
इस आयोजन में ओडिशा के प्रसिद्ध भजन गायक श्रीचरण महांती अपने ग्रुप के साथ, स्वामी केशव महाराज राष्ट्रीय प्रमुख हरे नाम हरे कृष्ण, श्रीराम बालक दास महात्यागी महाराज, स्वामी परमात्मानंद महाराज, बाबा निरंजन दास आलेख महिमा आश्रम बसना, क्षेत्रीय साधु-संत, पुजारी और बसना क्षेत्र के लोग आयोजन में शामिल हुए।
::/fulltext::रायपुर: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन यानि एनएसयूआई के नेशनल प्रेसीडेंट फैरोज खान ने छत्तीसगढ़ से एकमात्र छात्र नेता गुलजेब अहमद को संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जगह दी है। गुलजेब को राष्ट्रीय सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है। उनकी यह नियुक्ति कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सहमति से की गई है।
बता दें कि एनएसयूआई राष्ट्रीय कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है। इसमें 24 नए राष्ट्रीय सचिवों की नियुक्ति की गई है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ बनने के बाद अब तक सिर्फ पांच छात्र नेताओं को राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी दी जा चुकी है। नई जिम्मेदारी मिलने पर गुलजेब ने संगठन के प्रति आभार जताया है।
::/fulltext::दुर्ग 4 मई 2018। खोया मोबाइल फिर से मिल जाना !…वाकई में किसी चमत्कार से कम नहीं है। लेकिन दुर्ग में ये चमत्कार कर दिखाया आईजी जीपी सिंह की सिटीजन कॉप ने। दरअसल रायपुर आईजी रहते हुए जीपी सिंह ने सिटीजन कॉप एप की शुरुआत की थी। इस एप में वैसे तो पुलिस और सिक्युरिटी के हर फीचर उपलब्ध है, लेकिन इस एप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल गुम मोबाइल के लिए हो रहा है। इस एप के जरिये अब तक सैंकड़ों गुम हुए मोबाइल को रिकवर किया जा चुका है। रायपुर में भी इस एप ने बेहतर रिस्पांस दिखाया है, तो वहीं दुर्ग में भी इस एप के जरिये पुलिस को शानदार कामयाबी मिली है। सिटीजन कॉप एप के जरिये गुम हुए मोबाइल की शिकायत की आईजी जीपी सिंह खुद मानटरिंग करते हैं.. लिहाजा दुर्ग में एक साथ 8 लोगों को गुम हुआ मोबाइल फिर से मिल गया।
दुर्ग जिले में पहली बार ऐसा हुआ है कि सिटीजन कॉप मोबाइल एप्लीकेशन द्वारा मोबाइल गुम होने की शिकायत पर करीब 8 लोगों का मोबाइल बरामद किये गये। ये वो मोबाइल थे, जिसके मिलने की उम्मीद खुद शिकायतकर्ताओं ने ही छोड़ दी थी। लेकिन आईजी जीपी सिंह के निर्देश पर पुलिस ने उनकी उम्मीद अब जाग गई है। सिटीजन कॉप की टीम बेहतर काम करते हुए 8 मोबाइल बरामद कर ली, जिसे दुर्ग रेंज आईजी जीपी सिंह ने पीड़ितों को अपने हाथों से मोबाइल सौंपी।
दरअसल डिजिटल होते इस देश मे अब सिटीजन काॅप एप्प आम नागरिकों के लिये बहुत उपयोगी है लोग अपने स्मार्ट फोन का इस्तेमाल कर अपने आस-पास होने वाली किसी भी प्रकार की असमाजिक गतिविधियों की सूचना पुलिस को दे सकतें है, वही सूचना देने वाले की पहचान भी गोपनीय रखी जाती है सिटीजन काॅप पर आई शिकायतों पर आईजी कार्यालय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की पैनी नजर रहती है,जिस कारण शिकायतों पर की जाने वाली कार्यवाही का स्तर भी बेहतर रहता है.
नागरिक सुविधा प्रदान करने की दृष्टि से देशभर में शासन स्तर पर संचालित मोबाईल एप्लीकेशन में से सर्वोत्तम कार्यप्रणाली हेतु छत्तीसगढ़ पुलिस का सिटीजन काॅप मोबाईल एप्प के लिए जी.पी. सिंह को सूचना प्रौधोगिकी विभाग, भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा वर्ष 2016 में पैलेटैनियम कैटेगरी की डिजिटल इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है