Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
क्या आज आज का दिन आपके जीवन में कोई सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा या फिर आज भी होगा मुश्किलों से आपका सामना, जानने के लिए पढ़ें अपना दैनिक राशिफल।
मेष: अगर बात आपकी आर्थिक स्थिति की करें तो आज आपको सोच समझ कर फैसले लेने की ज़रुरत है। ज़्यादा खर्च करने से बचें। दिन के दूसरे हिस्से में पिता से आर्थिक मदद मिलने की सम्भावना है। नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन बहुत ही बेहतरीन रहने वाला है। आज आपके काम को सराहा जाएगा और आपको आपकी मेहनत का फल भी मिल सकता है। दांपत्य जीवन बढ़िया रहेगा। शाम को दोस्तों के साथ मौज मस्ती आपको तरोताज़ा महसूस कराएगी। आपका मानसिक स्वास्थ्य आज अच्छा होगा। संतुलित बोल और दूसरों के अच्छे गुणों की प्रशंसा करने से आप उनका दिल जीत सकते हैं।
वृषभ: अगर बात आपके वैवाहिक जीवन की करें तो अपने जीवनसाथी को थोड़ा ज़्यादा समय दें नहीं तो शादीशुदा ज़िंदगी में आप उनकी दिलचस्पी कम होती महसूस करेंगे। अपनी व्यस्त दिनचर्या में से समय निकालकर अपने जीवनसाथी और बच्चों के साथ थोड़ा समय व्यतीत करें, आप को भी बेहतर महसूस होगा। शेयर बाज़ार में निवेश आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। व्यवसाय से जुड़े जातकों को आज ख़ास सावधान रहने की ज़रुरत है। पैसों के मामले में आँख मूंद कर किसी पर भी पर भरोसा ना करें। आज अपने अधूरे कार्य को पूरा करें, ना की उसे कल के लिए टालें। आज घर से निकलने से पहले अपने माता पिता का आशीर्वाद लेना ना भूलें।
मिथुन: काम का दबाव बढ़ने से आपकी मुश्किलें भी बढ़ेंगी। ज़्यादा तनाव के कारण आप अपने काम पर एकाग्रता बनाने में भी कठिनाई महसूस करेंगे। परिवार में सुख और शांति बनी रहेगी। व्यापार को लेकर की गई यात्रा महंगी लेकिन लाभदायक सिद्ध होगी। आज बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। बेहतर होगा आप काम के साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखें। हँसी-मज़ाक में कही गयी बातों को लेकर जीवनसाथी पर शक करने से बचें।आज आपका दिमाग कई उलझनों में फंसा रहेगा जो आपकी झुंझलाहट का कारण बन सकता है। अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें नहीं तो अनजाने में ही आप अपने करीबियों की भावनाओं को ठेस पहुंचा सकते हैं।
कर्क: दांपत्य जीवन एकदम बढ़िया रहेगा लेकिन आज आपको अपने शब्दों पर ध्यान देने की ज़रुरत है। भाई बहनों से किसी बात पर मतभेद हो सकता है। आप खुद पर नियंत्रण रखें। आज आप खुद को बेहतर और आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे। साथ ही आपके द्वारा किए हुए प्रयासों में भी आपको सफलता मिल सकती है। आप अपने आपको ऊर्जा से भरा हुआ और तरोताज़ा महसूस करेंगे। आज आपको कोई बड़ा आर्थिक लाभ हो सकता है। साथ ही वाहन आदि खरीदने का भी योग है। नौकरीपेशा जातकों के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ रहने वाला है। आपके बेहतरीन काम के चलते आपको प्रमोशन मिलने का योग है। बिज़नेस को लेकर आप लंबी दूरी की यात्रा कर सकते हैं।
सिंह: अपनी अहम योजनाओं पर रोशनी डालने और बड़े लोगों से मिलने के लिए आज का दिन अच्छा है। अपने कामकाज में व्यस्तता के चलते आप अपने बच्चों के साथ ज़्यादा समय नहीं गुज़ार सकेंगे। आपके सुख और समृद्धि में वृद्धि आएगी। साथ ही परिवार में शांति का माहौल बना रहेगा। माता पिता का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। वित्तीय तौर पर आज कुछ सुधार आने की उम्मीद है। अगर आपका जीवनसाथी कोई ऊटपटांग मांग करे तो उन्हें समझाने की कोशिश करें। हवन/पूजा-पाठ का आयोजन घर में हो सकता है। आज किसी पुराने दोस्त से मुलाकात आपको मानसिक प्रसन्नता देगी।
कन्या: जीवनसाथी के साथ आज आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे और इससे उनका अकेलेपन भी दूर हो जाएगा। आज आपके पिता को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है। आपको ज़रुरत है पुरानी सभी बातों को भूलकर एक नयी शुरुआत करने की। बेवजह की चिंता सिर्फ आपका कीमती समय बर्बाद करेगी। आर्थिक मोर्चे पर आज का दिन कठिनाइयों से भरा रह सकता है। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा। साथ ही खर्च में बढ़ोतरी के कारण आपको परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है। पारिवारिक सदस्यों के साथ कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
तुला: घरेलू जीवन के लिए आज का दिन थोड़ा संघर्षमय रह सकता है। परिवार में सदस्यों के बीच मनमुटाव व तनाव रहने की सम्भावना है। जीवनसाथी की ख़राब सेहत आज आपकी चिंता का विषय बन सकती है। आर्थिक मोर्चे पर आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। आयात-निर्यात से सम्बंधित कार्य करने वाले जातकों को कोई बड़ा वित्तीय फायदा हो सकता है। आज छात्रों को शिक्षा में व्यवधानों का सामना करना पड़ेगा। मित्रों का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। सामाजिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ सकती है और आप परोपकार के कार्यों के लिए चंदा इत्यादि भी दे सकते हैं। अच्छी सेहत के लिए अपने खाने पीने का ख़ास ध्यान रखें।
वृश्चिक: आर्थिक तौर पर दिन अच्छा रहेगा। पुराने किये हुए निवेश से आपको अच्छा खासा फायदा मिल सकता है। इतना ही नहीं आज आपके सोचे विचारे सभी कार्य सफल होंगे। कार्यस्थल पर वरिष्ठों का सहयोग मिलने से आपका रुका हुआ कार्य पूरा हो जाएगा। आज आपकी ऊर्जा का स्तर भी बढ़िया रहेगा और अपने सभी कामों को बहुत जल्दी निबटा पाएंगे। माता पिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा और आपका मनोबल बढ़ेगा। जीवनसाथी के साथ किसी रोमांचक स्थल की सैर पर आप मानसिक प्रसन्नता का अनुभव करेंगे। साथ ही आप दोनों का भावनात्मक लगाव भी बढ़ेगा। समय पर खाना खाएं और साथ ही खुद को भरपूर आराम भी दें। आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं।
धनु: रूमानी नज़रिए से वैवाहिक जीवन के लिए अच्छा दिन है। जीवनसाथी के साथ सुकून और प्यार भरा दिन बीतने वाला है। बेहतर होगा आप अपनी सारी परेशानियां भूलकर अपने परिवार के साथ आज कुछ समय बिताएं, इससे आपको मानसिक प्रसन्नता मिलेगी। अपनी पारिवारिक ज़िम्मेदारियों को न भूलें और उन्हें बखूबी निभाने की कोशिश करें। आज के दिन रिश्तेदारों से मुलाक़ात करके आप सामाजिक दायित्वों की पूर्ति कर सकते हैं। अपनी व्यस्त दिनचर्या में से कुछ समय निकाल कर थोड़ा व्यायाम करें और अपने वज़न को और अधिक बढ़ने न दें।
मकर: आप ज़रूरत से ज़्यादा वक़्त और पैसा मनोरंजन पर ख़र्च करेंगे तो यह आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। बात को ज़्यादा ना बढ़ाएं नहीं तो आपका दिन बर्बाद हो सकता है। दफ्तर में अपने अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए दिन बढ़िया है, इसमें आप अपने सहकर्मियों की मदद ले सकते हैं। व्यवसाय से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन अच्छा है। आपका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक रहेगा। आज की गयी यात्रा महंगी लेकिन फायदेमंद साबित होगी।
कुम्भ: व्यापार से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल है। कोई बड़ा वित्तीय लाभ मिल सकता है। कामकाज के मोर्चे पर आज का दिन सकारात्मक रहेगा। आप ऊर्जावान महसूस करेंगे और आपके काम में भी रफ़्तार आएगी। जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। आज किसी भी तरह के वाद विवाद से दूर रहें नहीं आप परेशानी में पड़ सकते हैं। कुछ लोग झुंझुलाहट की वजह बन सकते हैं, बेहतर होगा आप ऐसे लोगों को नज़रअंदाज़ करें। नई योजनाएं आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। साथ ही लंबे समय से चले आ रहे आपके आर्थिक प्रयासों में आज सफलता मिलने का योग है।
मीन: वैवाहिक जीवन आज एक ख़ूबसूरत मोड़ ले सकता है। जीवनसाथी का भरपूर प्यार आपके दिन को और भी खुशनुमा बना देगा। भावुक फ़ैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। आर्थिक मोर्चे पर आज का दिन कुछ ख़ास नहीं है। ख़र्चों में इज़ाफा होने के साथ अचानक धन हानि होने की संभावना है इसलिए पैसों से जुड़े मामलों में सोच समझ कर फैसला लें। शाम को कोई खुशखबरी मिलने से आपकी प्रसन्नता बढ़ेगी। कामकाज के मोर्चे पर आज आपको सावधानी बरतने की ज़रुरत है क्योंकि आज आपके बॉस का मूड कुछ ख़राब रह सकता है।
अगर आप आज अपने दिन भर का हाल जानने के लिए उत्सुक हैं तो पढ़ें अपना दैनिक राशिफल और पाएं अपने सभी सवालों के जवाब। तो चलिए जानते हैं क्या मोड़ लेने वाली है आज आपकी ज़िंदगी।
मेष: आज का दिन भाग दौड़ भरा रहेगा लेकिन आपकी मेहनत व्यर्थ नहीं जाएगी और हालात आपके पक्ष में रुख करते मालूम होंगे। नया निवेश फायदेमंद रहेगा और अन्य कई अवसर आपको मिलेंगे इन अवसरों को हाथ से जाने ना दें और इनका भरपूर लाभ उठाएं। आज आप अपने परिवार के लिए अपनी खुशियों का बालिदान करेंगे लेकिन इसके बदले में आप किसी से ज़्यादा उम्मीद ना रखें। अपने से बड़ों की सलाह मानें, आपको अपनी समस्याओं का समाधान ज़रूर मिलेगा। जोखिम भरे कार्य करने से बचें, आज आपको चोट या रोग से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चखेंगे। आपके जीवनसाथी की एक हलकी सी मुस्कान आपकी सभी परेशानियों के बीच राहत महसूस कराएगी।
वृषभ: आज अचानक घर में मेहमानों का आना दिन को और खुशनुमा बना देगा। जीवनसाथी के मूड में खुशदिली तथा रंगीनी रहेगी। आप एक दूसरे के साथ कुछ रोमांटिक पल बिताएंगे। इस समय आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की ज़रुरत है। अपने खाली समय का सदुपयोग कर आप अपने अधूरे कार्य पूरे कर सकते हैं। भाग्योन्नति के प्रयास सफल होने से आप प्रसन्न रहेंगे। नौकरी करने वाले जातकों को आज अपने वरिष्ठ अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा साथ ही आपके काम की भी प्रसंशा होगी। बेकार का वाद विवाद परिवार में तनाव का माहौल पैदा कर सकता है इसलिए हो सके तो इससे बचें।
मिथुन: कुछ छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में झूठी अफवाह फैलाकर आपको मुश्किल में डाल सकते हैं। मुमकिन है आज जीवनसाथी से किसी बात पर आपकी बहस हो बेहतर होगा आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें नहीं तो हालात बेकाबू हो सकते हैं। ख़राब सेहत की वजह से आपको अपने काम पर एकाग्रता बरक़रार रखने में दिक्कत महसूस होगी। साथ ही आपके ज़रूरी कामों में कई बाधाएं आएंगी। इसलिए सेहत के प्रति लापरवाही ना बरतें और काम के साथ पर्याप्त आराम भी करें।
कर्क: अचानक धन लाभ मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। आपकी मेहनत और लगन को देखकर आज आपके सहकर्मी और वरिष्ठ अधिकारी आपकी तारीफ़ करेंगे। योग्य कर्मियों को पदोन्नति मिल सकती है। लंबे समय से रुका हुआ आपका ज़रूरी कार्य आज पूरा होने से आप मानसिक शांति का अनुभव करेंगे। वैवाहिक जीवन में आज आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कोशिश करें आपकी किसी बात या काम से आपका जीवनसाथी आहत न हो। घरेलू सुख-सुविधा की चीज़ों पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें, आपका बजट गड़बड़ हो सकता है। अपनी सेहत सुधारने के लिए संतुलित आहर लें।
सिंह: गप्पबाज़ी और अफ़वाहों से दूर रहें ख़ासतौर पर अपने कार्यालय में, नहीं तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। जीवनसाथी का प्यार भरा व्यवहार आपका दिन खुशनुमा बना देगा। अपना बचा हुआ समय अपने बच्चों के साथ बिताकर आप सुकून का अनुभव करेंगे। नए निवेश के लिए आज का दिन उत्तम है। अपनी परेशानियां अपने जीवनसाथी के साथ बांटे इससे आपको राहत मिलेगी। खर्चों में इज़ाफा होने कारण आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। व्यसायिक मामलों में कुछ अड़चनें आएंगी। थोड़ी और कोशिश करें भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा।
कन्या: किसी बाहरी व्यक्ति के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच मनमुटाव हो सकता है इसलिए सुनी सुनाई बातों पर आँख बंद करके भरोसा ना करें और उनकी सच्चाई को भलीभांति परख लें। झूठ बोलने से बचें क्योंकि यह आपके प्रेम-संबंध को बिगाड़ सकता है। प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। आर्थिक मोर्चे पर आपका आज का दिन बहुत ही बढ़िया है।
तुला: आज आप अपने क़रीबी दोस्तों व परिवार के साथ ख़ुशी के कुछ पल बिताएंगे जिससे आपको मानसिक प्रसन्नता का अनुभव होगा। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। जीवनसाथी का प्यार और साथ आपका दिन और भी खुशनुमा बना देगा। आज आप कुछ अलग क़िस्म के रोमांस का अनुभव कर सकते हैं। आज का दिन समझ-बूझ के साथ क़दम उठाने का है। आय के नए स्रोत आपको प्राप्त हो सकते हैं, वहीं दूसरी ओर आपके खर्चे भी बढ़ सकते हैं। व्यवसाय से जुड़े जातकों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
वृश्चिक: आर्थिक मोर्चे पर आज का दिन कुछ ख़ास नहीं है। आपकी फ़िज़ूलख़र्ची की आदत की वजह से आपको पैसे से जुड़े कामों में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इतना ही नहीं आज आप उधार भी ले सकते हैं। दांपत्य जीवन में कुछ मुश्किलें आएंगी। आज के दिन रिश्तेदारों से मुलाक़ात करके आप सामाजिक दायित्वों की पूर्ति कर सकते हैं। आज आपको थकान का अनुभव भी हो सकता है। आज आप ऐसे काम करेंगे जिससे आपकी सेहत में सुधार ज़रूर आएगा।
धनु: लंबे समय से रुका हुआ आपका ज़रूरी कार्य आज पूरा होने से आप मानसिक शांति का अनुभव करेंगे। इसके अलावा अचानक नए स्रोतों से धन लाभ मिलेगा जो आपका दिन खुशनुमा बना देगा। नए कपड़े गहने या वाहन खरीदने का भी योग है। आज आप कुछ सामूहिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे और नए दोस्त भी बनाएंगे। भवन संबंधी कार्यों में लिए गए निर्णय लाभदायक साबित होंगे। बैंक से जुड़े लेन देन में सावधानी बरतने की ज़रुरत है।
मकर: इधर उधर की बातों पर ज़्यादा ध्यान ना दें बल्कि अपने काम पर ही ध्यान केंद्रित करें। दफ्तर में किसी भी तरह के वाद विवाद से बचें नहीं तो छोटी सी बात आपके लिए कोई बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकती है। आर्थिक मोर्चे पर आज का दिन आपके लिए ठीक ठाक रहने वाला है। मुमकिन है कामकाज में ज़्यादा व्यस्त रहने के कारण आप अपने जीवनसाथी के साथ समय ना गुज़ार पाएं और यह आप दोनों के बीच तनाव की वजह बन सकती है। पैसों से जुड़े मामलों में आपको सावधानी बरतने की ज़रुरत है। फिजूलखर्ची करने से बचें। काम के साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखें। शराब का सेवन करने से बचें।
कुम्भ: अपने काम के लिए दूसरों पर दबाव न डालें, उनकी इच्छाओं और दिलचस्पियों पर भी ग़ौर करें। ख़ुद को किसी भी ग़लत और ग़ैर-ज़रूरी चीज़ से दूर रखें, क्योंकि आप उसकी वजह से मुश्किल में फंस सकते हैं। नज़दीकी लोगों से कोई मतभेद उभर सकते हैं। कुछ ऐसा करने से बचें जिसकी वजह से आपके अपने आपसे नाराज़ हो जाएं। आज रोमांस आपके दिलो-दिमाग़ पर छाया रहेगा, आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ हसीन पल बिताएंगे। आर्थिक मोर्चे पर आपका आज का दिन बहुत ही बढ़िया है।
मीन: दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा और आप अपने सहकर्मियों से सहयोग की उम्मीद कर सकते हैं। विवाद और मतभेद के चलते घर पर कुछ तनाव के पल झेलने पड़ सकते हैं। दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फ़ायदा होगा जिसकी मदद से आप अपना क़र्ज़ चुका पाएंगे। दूसरों से अपनी गोपनीय जानकारी बांटने से बचें नहीं तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। आपको सोच समझकर कदम बढ़ाने की ज़रुरत है। जल्दबाज़ी में लिए हुए फैसले आपके लिए नुकसानदेह साबित हो सकते हैं। अपने दिमाग को शांत रखें और धैर्य से काम लें। आर्थिक मोर्चे पर यह आज का दिन अच्छा रहने वाला है लेकिन नया निवेश करने से पहले उससे जुड़ी पूरी जानकारी हासिल कर लें।
अपने दैनिक राशिफल को पढ़कर आप अपने व्यक्तिगत, आर्थिक, वैवाहिक, नौकरी या व्यवसाय से संबंधित सभी जानकारियां हासिल कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कैसा रहेगा आपके लिए आज का यह नया दिन।
मेष: आज आपको धैर्य का दामन थामने की ज़रुरत है क्योंकि जल्दबाज़ी आपके लिए घातक साबित हो सकती है। जीवनसाथी से उम्मीद के मुताबिक सहयोग न मिलने से प्यार का जज़्बा ठंडा पड़ सकता है। बेहतर होगा आप एकदूसरे के साथ ज़्यादा समय बिताएं और फिर से एक दूसरे को जानने की कोशिश करें। प्रेमी जोड़ों के लिए आज का दिन बहुत ही ख़ास है। अपने प्रेम प्रसंग में आप दिन-प्रतिदिन वृद्धि होते हुए देखेंगे। आप अपने प्रेमी/प्रेमिका के साथ कुछ बेहतरीन पल बिता सकते हैं। अचानक यात्रा करने से आप थका हुआ महसूस करेंगे। तंग आर्थिक हालात के चलते आज आपके ज़रूरी कामों में अड़चनें आ सकती हैं जिससे आप तनाव में रह सकते हैं।
वृषभ: पैसों के मामले में जल्दबाज़ी में फ़ैसला न लें, आपको भारी नुकसान हो सकता है। साथ ही दौड़ धूप के कारण आज आप तनाव ग्रस्त रह सकते हैं। आप आज ख़ुद को रोज़ाना की अपेक्षा कम ऊर्जावान महसूस करेंगे। आप अपने सारे फैसले सोच समझ कर लें। मुमकिन है जीवनसाथी से किसी बात पर आपका झगड़ा हो। आप अपने शब्दों पर ध्यान दें और बात को संभालने की कोशिश करें। बेवजह की चिंता आपकी मानसिक परेशानी बढ़ाएगी। बेहतर होगा आप ज़्यादा सोचें न इससे आपकी सेहत और भी बिगड़ सकती है। अपने खाली समय का सदुपयोग कर आज आप कुछ बेहतरीन कर सकते हैं।
मिथुन: आज आप अपना अतिरिक्त समय अपने शौक़ पूरे करने या उन कामों में लगाएंगे, जिन्हें करने में आपको सबसे ज़्यादा मज़ा आता है। आपका प्रयास सकारात्मक परिणाम ज़रूर देगा। पुराने किये हुए निवेश का इच्छित लाभ आपको मिल सकता है। आर्थिक मोर्चे पर आज का दिन शुभ है प्राप्त हुआ धन उम्मीद के मुताबिक होगा साथ ही आज आप कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं। जीवनसाथी का बर्ताव आज कुछ अजीब रह सकता है। हो सकता है काम की वजह से वो आपको नज़रंदाज़ कर रहे हों। पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ने से आप दबाव महसूस करेंगे।
कर्क: किसी पारिवारिक सदस्य की तबीयत बिगड़ने से आज आप मानसिक तनाव का शिकार हो सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को आज अपनी मेहनत का फल मिल सकता है। किसी करीबी से अनबन आपको परेशान कर सकती है। बेहतर होगा आप अपने शब्दों पर ध्यान दें। वैवाहिक जीवन के लिए आज का दिन बहुत ही उत्तम रहेगा। जीवनसाथी से आपका भावनात्मक लगाव बढ़ेगा और आपके बीच पारस्परिक तालमेल खूब अच्छा रहेगा। बेहतर होगा आज की यात्रा टाल दें। आज आपको भूमि-मकान-वाहन से जुड़ा कोई बड़ा लाभ मिल सकता है।
सिंह: आज ऐसी चीज़ों को करने के लिए दिन अच्छा है जिनमें आपकी दिलचस्पी हो। कोई भी अहम फैसला लेने से पहले ठीक से सोच विचार कर लें और दिल की बजाय दिमाग का ज़्यादा इस्तेमाल करें। आर्थिक मोर्चे पर आज का दिन कुछ ठीक नहीं है। अटका हुआ धन प्राप्त नहीं होने से आपकी मानसिक चिंता बढ़ेगी। बेवजह समय बर्बाद करने के बजाय कुछ ऐसा कीजिए जिससे आपकी कमाई में इज़ाफा हो। मुमकिन है आज जीवनसाथी से किसी बात पर आपकी बहस हो। बेहतर होगा आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो हालात बेकाबू हो सकते हैं। शत्रु आपको हानि पहुंचा सकते हैं इसलिए सावधान रहें।
कन्या: कार्यस्थल पर आपके सहकर्मी आपका मज़ाक उड़ा सकते हैं लेकिन होशियारी का इस्तेमाल करें और तल्ख़ प्रतिक्रिया ना दें, नहीं तो बात बहुत आगे बढ़ सकती है। आज कामकाज का बोझ कम होने की वजह से आपको अपने लिए पर्याप्त समय मिल पाएगा। मुमकिन है आज आप किसी सामूहिक आयोजन में हिस्सा लेंगे। नकारात्मक विचारों से दूर रहें और अच्छे परिणामों के लिए और बेहतरीन प्रयास करें। दांपत्य जीवन में आज आपको कोई बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। साथ ही जीवनसाथी के रूखे व्यवहार के कारण आप चिड़चिड़े हो सकते हैं। माता पिता का पूर्ण सहयोग और आशीर्वाद प्राप्त होगा। आर्थिक मोर्चे पर दिन अच्छा रहेगा। धन कमाने के लिए आपके द्वारा किये हुए प्रयासों में आपको सफलता मिलने का योग।
तुला: कार्यक्षेत्र में चीज़ें अच्छी नज़र आ रही हैं आपकी मेहनत रंग लाएगी और आपको उसके परिणाम के रूप में नौकरी में पदोन्नति के साथ वेतन में बढ़ोतरी भी हो सकती है। दांपत्य जीवन के नज़रिये से आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा होगा। आपके आकर्षक व्यक्तित्व और खुशमिज़ाज स्वभाव से लोग प्रभावित होंगे। साथ ही आज आपके कुछ नए संपर्क बनेंगे जो भविष्य में आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होंगे। भविष्य को लेकर बेकार में चिंता करते रहना आपको बेचैन कर सकता है। याद रखें कल की चिंता आपके आज को बिगाड़ सकती है इसलिए बेहतर होगा आप चिंता छोड़ें और अपने सार्थक कामों में अपनी ऊर्जा लगाएं। आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
वृश्चिक: अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। दफ़्तर में आज बेहतर माहौल रहेगा और आपके कामकाज के स्तर में भी सुधार आएगा। प्रेमी जोड़ों के लिए आज का दिन कुछ रोमांटिक साबित हो सकता है। अगर आज आप जल्दबाज़ी में निष्कर्ष निकालेंगे और ग़ैर-ज़रूरी काम करेंगे तो उससे आपको केवल निराशा ही हाथ लगेगी। आर्थिक मोर्चे पर भी आज का दिन कुछ ख़ास नहीं है। आज आपको कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। पैसा कमाने के सभी प्रयासों में आज कई बाधाएं आएंगी। साथ ही आर्थिक तंगी के कारण आपको तनाव हो सकता है। यात्रा और शिक्षा से जुड़े काम आपकी जागरुकता में वृद्धि करेंगे।
धनु: आज काम का दबाव कम होने से आप राहत महसूस करेंगे। कुछ दिलचस्प पढ़कर थोड़ी दिमाग़ी कसरत करें, आपके लिए यह अच्छा रहेगा। आर्थिक मोर्चे पर आज का दिन शुभ है। व्यवसाय से जुड़े किसी भी ज़रूरी दस्तावेज़ पर दस्तख़त करने से पहले उसे अच्छी तरह से पढ़ लें। आज आप किसी बड़े व्यावसायिक लेन-देन को अंजाम दे सकते हैं। ख़ुद को अभिव्यक्त करने के लिए अच्छा समय है और ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कीजिए, जो रचनात्मक हों। दांपत्य जीवन के लिए आज का दिन तनावपूर्ण रहने वाला है। जीवनसाथी का व्यवहार आज आपके प्रति कुछ अच्छा नहीं रहेगा लेकिन आप धैर्य से काम लें। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। मुमकिन है आज आपको अपनी मेहनत का फल मिल जाए।
मकर: समय पर खाना खाएं और साथ ही थोड़ी कसरत आपके लिए काफी फायेदमंद हो सकती है। अगर आपके दांपत्य जीवन में उत्साह या उमंग की कमी नज़र आ रही है तो उसे फिर से खुशनुमा बनाने के लिए आज का दिन बहुत ही शानदार है। आर्थिक मोर्चे पर आज का दिन कुछ ठीक नहीं है। अगर आज आप मनोरंजन या सुख सुविधा की चीज़ों पर धन खर्च करने की सोच रहे हैं तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। आपकी लापरवाही के कारण माता पिता की ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती है। आपको उनकी भावनाओं का ध्यान रखना चाहिए। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें।
मीन: दूसरों के मामले में बोलने से पहले आज अच्छे से सोच विचार कर लें नहीं तो आप मुश्किल में पड़ सकते हैं। दांपत्य जीवन में अनुकूलता बनी रहेगी। आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा। मानसिक तौर पर मज़बूती हासिल करने के लिए ध्यान और योग का सहारा लें। आज आपके प्रिय का मूड कुछ ठीक नहीं रह सकता है इसलिए रोमांस में बाधा आ सकती है। आर्थिक मोर्चे पर आज कुछ सुधार होने की संभावना है। आपको अपने दायरे से बाहर निकलकर ऐसे लोगों से मिलने-जुलने की ज़रूरत है, जो ऊँची जगहों पर हों। आज अचानक आपको लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है। आज आलस्य बिल्कुल भी न करें नहीं तो बाद में आपको पछताना पड़ सकता है।
::/fulltext::इस साल का तीसरा सूर्य ग्रहण 11 अगस्त, शनिवार को लगने वाला है। इससे पहले 15 फरवरी को सूर्य ग्रहण लगा था दूसरा और सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण 13 जुलाई, 2018 को लगा था। अब ठीक पंद्रह दिन बाद फिर से इस साल का तीसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण लगने वाला है। इस बार यह ग्रहण आंशिक होगा और लगभग 3 घंटे और 28 मिनट तक रहेगा।
यह ग्रहण नॉर्थ अमेरिका, ग्रीनलैंड, नॉर्थ यूरोप और नॉर्थ ईस्ट एशिया में दिखाई पड़ेगा। जानकारों के अनुसार ग्रहण का समय सुबह 8 बजकर 2 मिनट से शुरू होकर सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर खत्म होगा।
सूर्य ग्रहण के प्रकार
पूर्ण सूर्य ग्रहण
आंशिक सूर्य ग्रहण
वलयाकार सूर्य ग्रहण
पूर्ण सूर्य ग्रहण: जब सूर्य पूरी तरीके से चन्द्रमा के पीछे होता है तब उसे पूर्ण सूर्य ग्रहण कहते हैं ऐसे में चन्द्रमा पूरी तरह से पृथ्वी को अपने छाया क्षेत्र में ले लेता है जिसके कारण सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाता और चारों ओर अन्धकार जैसी स्थिति हो जाती है।
आंशिक सूर्य ग्रहण: जब सूर्य का सिर्फ एक भाग नहीं दिखता तब उसे आंशिक सूर्य ग्रहण कहते हैं।
वलयाकार सूर्य ग्रहण: इस समय चन्द्रमा सूर्य को इस प्रकार से ढक लेता है कि सूर्य का केवल मध्य भाग ही छाया क्षेत्र में आता है। सूर्य की बाहरी सतह प्रकाशित होने के कारण कंगन के समान दिखाई देती है इसलिए इसे वलयाकार सूर्यग्रहण कहा जाता है।
ग्रहण कभी अकेला नहीं आता
यह ब्रह्माण्ड का सामान्य नियम है कि एक ग्रहण कभी अकेला नहीं आता अपने साथ वह दूसरा ग्रहण ज़रूर लाता है। इस बार यह साल का तीसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण है। साथ ही हर एक ग्रहण का प्रभाव सभी 12 राशियों के जातकों पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही रूपों में पड़ता है। आइए जानते हैं इस बार का यह आंशिक सूर्य ग्रहण सभी राशियों पर कैसा प्रभाव डालेगा।
मेष: यदि आप किसी नए कार्य की शुरुआत करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप अभी कुछ दिन और इंतज़ार करें। कम से कम सितंबर तक कोई भी नया काम ना करें क्योंकि यह अवधि आपके लिए अनुकूल नहीं हैं।
वृषभ: आपके जीवन में इस समय कई तरह की समस्याएं आ रही हैं और आप कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं लेकिन यह ग्रहण आपके पारिवारिक या फिर प्रोफेशनल लाइफ में कुछ बड़े बदलाव ला सकता है।
मिथुन: मिथुन राशि के जातकों के लिए यह ग्रहण शुभ रहने वाला है। आपको आपके प्रयासों में सफलता मिलेगी। साथ ही आप सकारात्मक ऊर्जा से भी घिरे रहेंगे लेकिन एक बात पर आपको ध्यान देने की ज़रुरत है कि आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा। साथ ही धैर्य से काम लेना होगा।
कर्क: आपके जीवन में सब कुछ बहुत ही धीमी गति से चलेगा और इस ग्रहण का कोई ख़ास प्रभाव आप पर नहीं पड़ेगा। अपनी प्राथमिकताओं पर विचार और पुनः विचार करने के लिए आपके पास पर्याप्त समय रहेगा।
सिंह: आपके लिए यह सूर्य ग्रहण कुछ ख़ास अवसर लेकर आने वाला है जिसका इंतज़ार आपको लंबे समय से था।
कन्या: इस ग्रहण के दौरान बुध वक्री होगा आपको बहुत ही धैर्य से काम लेना होगा। साथ ही अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना इस समय आपके लिए बेहद ज़रूरी है। मुमकिन है इस दौरान आप उच्च असमंजस में फंसे रहें इसलिए बेहतर होगा कि आप कोई नया काम न करें।
तुला: हो सकता है आप इस दौरान कोई बड़ा और महत्वपूर्ण निर्णय लें। आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप धैर्य से काम लें और जनवरी तक किसी भी तरह का निर्णय लेने से बचें।
वृश्चिक: यह ग्रहण आपके लिए कुछ बढ़िया अवसर लेकर आएगा। आपके सभी प्रयास सफल होंगे और आप खुद को पहले से अधिक ऊर्जावान महसूस करेंगे।
धनु: इस समय आप अपनी प्राथमिकताओं पर ध्यान देंगे साथ ही जीवन के लक्ष्य की ओर भी पूरे सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेंगे। आर्थिक मोर्चे पर यह समय थोड़ा संभल कर रहने वाला है। सोच समझ कर ही निवेश करें। चालाकी भरी आर्थिक योजनाओं में अपना पैसा और समय न बर्बाद करें।
मकर: लंबे समय से अटके हुए मामले को आप अपनी सूझबुझ और होशियारी से सुलझाने में कामयाब होंगे। साथ ही आप खुद को सकारात्मक ऊर्जा से घिरा हुआ पाएंगे। इसके अलावा दोस्तों और परिवार का पूरा सहयोग आपको मिलेगा।
कुम्भ: यह ग्रहण आपके निजी जीवन में कुछ बड़े और सकारात्मक बदलाव लाएगा। मुमकिन है आपको कोई खास साथी मिल जाए।
मीन: पारिवारिक मोर्चे पर यह समय मिलाजुला रह सकता है। कुछ छोटे घरेलु मुद्दे उभर सकते हैं जो अपने आप ही सुलझ जाएंगे। इस सूर्य ग्रहण का आप पर कोई ख़ास प्रभाव नहीं पड़ेगा।
::/fulltext::