Sunday, 22 December 2024

All Categories

2427::/cck::

दैनिक राशिफल : 9 जुलाई, जानिये किन राशियों के लिए रहेगा सोमवार का दिन शुभ......

::/introtext::
::fulltext::

अपने दैनिक राशिफल को पढ़कर जानिये अपने दिन भर का हाल और बनाएं अपने दिन को और भी ख़ास और खुशनुमा। तो आइए जानते हैं क्या कहते हैं आपकी किस्मत के सितारे।

मेष: आर्थिक तौर पर आज का दिन आपको मिलाजुला परिणाम दे सकता है। आपको अपने खर्चों पर लगाम लगाने की ज़रुरत है। आज काम को अलग रख कर आप आराम पर ज़्यादा ध्यान दें, आपकी सेहत के लिए अच्छा रहेगा। मुमकिन है जीवनसाथी से किसी बात पर आपका झगड़ा हो। कुछ ऐसा करने या कहने से बचें जिससे आपके रिश्ते में दरार पैदा हो जाए। क्रोध की अधिकता व चिड़चिड़ापन आज आपको परेशान कर सकती है। जहां तक हो सके शांत रहने का प्रयास करें। कोट कचहरी के मामलों में आपको सफलता मिल सकती है।

वृषभ: आपके प्रिय का मिज़ाज कुछ ठीक नहीं रहेगा। किसी भी प्रकार के मनमुटाव से बचने के लिए आपको अपने साथी की भावनाओं को समझना होगा। आपको खुद में बदलाव लाने की ज़रूरत है क्योंकि आपका ज़िद्दी व क्रोधी स्वभाव आपके व्यवसाय, परिवार, मित्रों से रिश्ते के लिए सही नहीं है। ख़र्चों में बढ़ोतरी होने की सम्भावना है। वहीं दूसरी ओर आपको अपने पुराने व्यावसायिक संबंधों से लाभ प्राप्त हो सकता है। सेहत को लेकर आज आपको बेहद सतर्क रहना होगा। पारिवारिक माहौल अच्छा रहने से आपकी मानसिक अशांति दूर होगी।

मिथुन: कार्यक्षेत्र में आज आप अपने काम में प्रगति देखेंगे। आज का दिन आपके लिए फ़ायदेमंद साबित होगा क्योंकि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आपको हर काम में सफलता हासिल होगी। वैवाहिक जीवन के लिए आज का दिन बहुत ही उत्तम रहेगा। जीवनसाथी से आपका भावनात्मक लगाव बढ़ेगा और आपके बीच तालमेल खूब अच्छा रहेगा। आँख बंद कर किसी पर भरोसा ना करें क्योंकि आज आपके किसी ख़ास से आपको धोखा मिल सकता है। शाम को परिवार के साथ कुछ अच्छे पल बिताने से आपको मानसिक राहत मिलेगी। मौज मस्ती या खरीदारी में ज़्यादा खर्च करने से बचें। आपका ख़र्चा अधिक रहने के कारण ऋण लेने की सम्भावना भी बन रही है।

कर्क: व्यस्त दिनचर्या के बावजूद आप और आपका जीवनसाथी कुछ अच्छे पल साथ में बिताएंगे। मुमकिन है आप अपने जीवनसाथी के साथ अपनी पसंद की जगह पर सैर सपाटे के लिए जाएं। आर्थिक तौर पर आज का दिन काफी अच्छा साबित हो सकता है। अगर आप अपने पिता के बिज़नस से जुड़े हुए हैं तो उनके सहयोग या सलाह से आपको बेहतरीन धन लाभ हो सकता है। काम-धंधे में बढ़ोतरी होने से भी आमदनी में इजाफ़ा होगा। दफ्तर में उच्च अधिकारियों व सहयोगियों से आपको तालमेल बिठाकर चलना होगा। किसी पारिवारिक सदस्य की खराब सेहत के कारण आपकी चिंता बढ़ सकती है। कामकाज से जुड़ी यात्रा संभव है।

सिंह: घरेलू जीवन के लिए आज का दिन थोड़ा संघर्षमय रह सकता है। परिवार में सदस्यों के बीच मनमुटाव व तनाव रहने की सम्भावना है। जीवनसाथी की सेहत आज कुछ गड़बड़ रह सकती है। आर्थिक मोर्चे पर आज का दिन अच्छा रहने वाला है फिर भी सोच समझ कर ही खर्च करें। प्रॉपर्टी डीलिंग या आयात-निर्यात से सम्बंधित कार्य करने वाले जातकों को कोई बड़ा वित्तीय फायदा हो सकता है। प्रेम प्रसंग के मामले में आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। आज आप किसी विशेष व्यक्ति की तरफ आकर्षित होंगे। भाई-बहनों के सहयोग के बिना आप अपना अधूरा कार्य पूरा कर पाएंगे।

कन्या: दांपत्य जीवन सामान्य रहने वाला है। आज आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है और ऐसा कुछ करने से बचें जो मामले को और भी बिगाड़ दे। आर्थिक मोर्चे पर आज का दिन कुछ ठीक नहीं है। लेन देन में खास सावधानी बरतनी होगी। अपनी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा करने के लिए सैर सपाटे पर जाने के लिए दिन अच्छा है। सेहत की दृष्टि से आज का दिन आपके लिए नाजुक रह सकता है इसलिए लापरवाही न बरतें। यात्रा के लिए दिन अनुकूल है।

तुला: दांपत्य जीवन के लिए आज का दिन मिलाजुला रह सकता है। ऐसे मुद्दों पर बात करने से बचें जिससे जीवनसाथी से आपकी तकरार हो जाए नहीं तो बात बहुत ज़्यादा बढ़ सकती है। यदि आप किसी को पसंद करते हैं तो उसके सामने अपने प्रेम का इज़्हार करने का यह उचित समय है। मगर पहले आप यह अवश्य तय कर लें कि क्या आप वाकई में अपने रिश्ते को किसी मुकाम तक पहुंचाना चाहते हैं या केवल टाइम पास तक ही सीमित है। कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी सफलता मिलने के साफ़ आसार नज़र आ रहे हैं। आर्थिक मोर्चे पर आज आपको अतिरिक्त धन कमाने का कोई बढ़िया अवसर मिल सकता है। प्रेमियों के लिए यह समय अनुकूल है। मुमकिन है आज पिता से किसी बात पर अनबन हो।

वृश्चिक: व्यापार से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन बहुत ही लाभदायक है। रोज़ की उलझनों व मानसिक तनाव से दूर रहने के लिए आध्यात्मिक गतिविधियों में लिप्त रहना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। साथ ही अपनी दिनचर्या में हल्के फुल्के व्यायाम को शामिल करना भी आपके लिए लाभदायक रहेगा। काम का अत्यधिक बोझ आपको थका हुआ महसूस कराएगा। बेहतर होगा आप काम को अलग रख कर कुछ दिन आराम करें इससे आप तरोताज़ा भी महसूस करेंगे। वैवाहिक जीवन शांति और प्यार से भरा होगा। आज आपका जीवनसाथी पुराने सारे गिले शिकवे भूलकर आपके पास वापस लौट आएगा।

मकर: अचानक पैतृक सम्पति से जुड़ा कोई विवाद खड़ा हो सकता है जिसके कारण आप परेशान हो सकते हैं। आज आपको अपनी वाणी पर बहुत अधिक नियंत्रण रखने की ज़रुरत होगी नहीं तो आप परेशानी में पड़ सकते हैं। वैवाहिक जीवन के लिए आज का दिन बहुत ही शानदार रहने वाला है। जीवनसाथी से भरपूर प्रेम व सहयोग की आशा आप कर सकते हैं। कोई बड़ा वित्तीय लाभ मिलने से आपका आर्थिक पक्ष मज़बूत हो जाएगा। बिज़नस में अपने प्रतियोगियों को परास्त करते हुए आज आप अच्छा धन लाभ कमाएंगे। सरकारी विभागों में कार्यरत जातकों के लिए आज का दिन फायदेमंद रहने वाला है।

धनु: आर्थिक मामलों को लेकर आपको थोड़ा सचेत रहना चाहिए। अचानक धन हानि के साथ-साथ पैसा कमाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जीवनसाथी से किसी भी सूरत में विवादास्पद स्थिति से बचना ही आपके रिश्ते के लिए बेहतर होगा। हो सके तो एक दूसरे के साथ आप ज़्यादा से ज़्यादा समय बिताएं इससे एक दूसरे को फिर से समझने में भी आपको आसानी होगी। अपने कीमती समय का सदुपयोग करें और कुछ ऐसा करने की कोशिश करें जिससे आपकी आमदनी में भी इजाफा हो। पारिवारिक मामलों को सुलझाने का यह उचित समय है।

कुम्भ: आज अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना ही आपके लिए सही रहेगा ख़ास तौर पर अपने कार्यस्थल पर। वैवाहिक जीवन के लिए आज का दिन उमंग से भरा हो सकता है। आप अपने जीवनसाथी के प्रति कुछ अधिक भावुकता महसूस कर सकते हैं। आय के नए स्रोत मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आज की गई छोटी यात्रा आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी। सेहत के प्रति लापरवाही महंगी साबित हो सकती है इसलिए सावधान रहें। अगर आपका कोई ज़रूरी काम अटका हुआ है तो उसे जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश करें।

मीन: जीवनसाथी के साथ आपके सम्बन्ध काफी अच्छे रहेंगे। आप एक-दूसरे की ज़िम्मेदारियों को निभाने में पूरा-पूरा सहयोग देंगे। इसके कारण आपकी आपसी समझ में और भी वृद्धि होगी। आर्थिक मोर्चे पर आज का दिन सामान्य रहने वाला है। खर्च बढ़ने के कारण आपका बजट गड़बड़ हो सकता है, इसलिए ध्यान रखें। आज आप में उमंग, उत्साह और स्फूर्ति की मात्रा अच्छी रहेगी। परिवार में प्यार और शान्ति का माहौल रहने से आपको मानसिक प्रसन्नता मिलेगी। वाहन चलाने में जल्दबाजी न करें। छोटे भाई से किसी बात पर अनबन हो सकती है, आपको अपने शब्दों पर ध्यान देने की ज़रुरत है।
::/fulltext::

2371::/cck::

दैनिक राशिफल : 8 जुलाई रविवार को कैसा रहेगा आपका दिन.....

::/introtext::
::fulltext::

कैसा रहेगा आपके लिए आज का यह दिन और क्या ख़ास छिपा है इसमें आपके लिए, यह सब जानने के लिए पढ़ें आपने आज का राशिफल।

मेष: आज सैर-सपाटे पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है, जो आपकी ऊर्जा और उत्साह को तरोताज़ा कर देगा। साझेदारी वाले व्यवसाय में जाने से बचें क्योंकि मुमकिन है कि भागीदार आपको धोखा दे सकता है। आपको अपने जज़्बात पर क़ाबू रखने की ज़रूरत है। जल्दबाज़ी में फैसला न लें। अगर आप अपनी मानसिक शान्ति बनाए रखना चाहते हैं तो खाली न बैठें। यात्रा के लिए दिन अच्छा है। अगर आप अपने जीवनसाथी की बातों को गंभीरता से नहीं लेंगे तो आज आप दोनों के बीच कुछ मतभेद हो सकते हैं।

वृषभ: आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आज आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा। कामकाज के मोर्चे पर आज का दिन बहुत ही शानदार है। आपकी लगन और मेहनत आज रंग लाएगी और आपको कुछ वित्तीय लाभ होंगे। कुछ दिनों से आपका व्यक्तिगत जीवन ही आपके ध्यान का केंद्र रहा है। लेकिन आज आप सामाजिक कार्यों पर ज़्यादा ध्यान देंगे। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं। ऐसे मुद्दों पर बात न करें जिनको लेकर प्रियजनों से वाद-विवाद होने की संभावना हो। आज आपके पास पर्याप्त समय होने की संभावना है इसलिए अपना कीमती समय सिर्फ ख़याली पुलाव पकाने में न गवाएं।

मिथुन: वैवाहिक जीवन के लिए आज का दिन बेहद खास रहने वाला है। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं। घर का माहौल अच्छा रहेगा और परिवार के सदस्यों में प्रेम और सौहार्द की भावना बनी रहेगी। दफ्तर में काम का दबाव बढ़ने के साथ ही आप मानसिक उथल-पुथल और दिक़्क़त महसूस करेंगे। हंसी-मज़ाक में कही गयी बातों को ज़्यादा गंभीरता से ना लें। आज आप जिस भी काम को करने के लिए चुनेंगे उसमें आपको उम्मीद से ज़्यादा फायदा मिलने की संभावना है।

 कर्क: आर्थिक मोर्चे पर आज का दिन कुछ ठीक नहीं है प्राप्त हुआ धन उम्मीद के मुताबिक नहीं होगा। भविष्य की चिंता करना ठीक है लेकिन ज़्यादा चिंतन आपकी सेहत बिगाड़ सकती है इसलिए बेहतर होगा आप अपनी ऊर्जा को सार्थक कार्यों में लगाएं। किसी पुराने दोस्त से अचानक मुलाक़ात संभव है, जिसके चलते पुरानी ख़ुशनुमा यादें फिर तरोताज़ा होंगी। वे निवेश-योजनाएं जो आपको आकर्षित कर रही हैं, उनके बारे में गहराई से जान लेना ही बेहतर होगा। कोई भी फैसला लेने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। आज आप किसी बात को लेकर तनावग्रस्त रह सकते हैं जिसकी झल्लाहट आप अपने जीवनसाथी पर निकाल सकते हैं।

सिंह: अपनी सेहत के बारे में ज़रूरत से ज़्यादा चिंता न करें। निश्चिंतता बीमारी की सबसे बड़ी दवा है। आर्थिक मोर्चे पर आज का दिन अच्छा है। आज किया गया निवेश आपकी समृद्धि और आर्थिक सुरक्षा में इज़ाफ़ा करेगा। पारिवारिक जीवन में खुशियां और सुकून रहेगा। अगर आप यात्रा कर रहे हैं तो ख़ास सावधानी बरतें। आज आपके जीवनसाथी की मांगें तनाव का कारण बन सकती हैं। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारी आपके काम को सराहेंगे और आपकी तारीफ़ करेंगे जिससे आपकी प्रसन्नता बढ़ेगी। इतना ही नहीं प्रगतिशील और बड़े बदलाव करने में सहकर्मी आपका पूरा सहयोग करेंगे।

कन्या: आप अपने जीवनसाथी से कितना भी झगड़ा क्यों न करें, लेकिन यह न भूलें कि आप एक-दूसरे से कितना प्यार करते हैं। घरेलू सुख-सुविधा की चीज़ों पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें, आपका बजट गड़बड़ हो सकता है। ईमानदारी से मेहनत करें, आज भाग्य आपका साथ ज़रूर देगा, क्योंकि यह आपका दिन है। अपने कार्यस्थल पर सहकर्मियों से अपनी गोपनीय जानकारी बांटने से बचें क्योंकि बाद में आपको पछताना पड़ सकता है। अपने जीवनसाथी के साथ बाहर जाते वक़्त ठीक तरह से व्यवहार करें और कोई भी गैरज़िम्मेदाराना हरकत करने से बचें नहीं तो बात बिगड़ सकती है। यात्रा आपके लिए आनन्ददायक और बहुत फ़ायदेमंद होगी। अपनी सेहत को नज़रअंदाज ना करें।

तुला: घरेलू दिक़्क़तों का बुरा असर आपके काम पर हो सकता है। बेहतर होगा आप अपने पारिवारिक सदस्यों से अपने मतभेद खत्म करें नहीं तो आप अपने उदेश्यों की पूर्ति नहीं कर पाएंगे। आज के दिन आप कुछ रचनात्मक कार्य करेंगे। आर्थिक मोर्चे पर आज का दिन बढ़िया है। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। दफ़्तर के काम में व्यवधान पड़ने की काफ़ी सम्भावना है। आप संभलकर रहें। वैवाहिक जीवन के लिए आज का दिन मुश्किलों से भरा रह सकता है। अपने आपको फिट बनाए रखने के लिए खेल-कूद में हिस्सा लें। शराब के सेवन से बचें यह आपके आराम में सबसे बड़ी बाधा है।

वृश्चिक: नकारात्मक विचारों से दूर रहें और वो काम करें जिसमें आप सुकून महसूस करें। आर्थिक मोर्चे पर आज का दिन सावधानी बरतने वाला है। खर्चों में इज़ाफा होने कारण आप परेशान रह सकते हैं। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िंदगी में आगे आपको पछताना न पड़े। घरेलू कामकाज में जीवनसाथी का हाथ बटाएं इससे आपको साथ काम करने का आनंद मिलेगा और आप आपसी जुड़ाव भी महसूस करेंगे। अपनी पारिवारिक ज़िम्मेदारियों से पीछे न हटें बल्कि पूरी ईमानदारी से उन्हें निभाएं। साथ ही अपनों के साथ पर्याप्त समय भी बिताएं और उन्हें महसूस कराएं कि वे आपके लिए कितने महत्वपूर्ण हैं।

धनु: किसी बाहरी व्यक्ति के कारण आपके और आपके जीवनसाथी के बीच मनमुटाव हो सकता है इसलिए सुनी सुनाई बातों पर आँख बंद करके भरोसा ना करें। साथ ही इस बात को भी समझने की कोशिश करें कि मज़बूत रिश्तों की नींव भरोसे पर ही टिकी होती है। घर के सदस्यों से अनबन के कारण आज आप उदास रह सकते हैं बेहतर होगा आप धैर्य से काम लें। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा और आप अपना काम और भी बेहतर तरीके से कर पाएंगे। दिन के दूसरे हिस्से में आर्थिक तौर पर फ़ायदा होगा जिसकी मदद से आप अपना पुराना क़र्ज़ चुका पाएंगे। सेहत से जुड़ी परेशानियां असहजता का कारण बन सकती है इसलिए सेहत को लेकर लापरवाही न करें।

मकर: मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। अचानक यात्रा के कारण आप आपाधापी और तनाव का शिकार हो सकते हैं। लंबे समय से चली आ रही आपके और आपके जीवनसाथी के बीच का मनमुटाव आज समाप्त हो जाएगा। आज सेहत के नज़रिये से दिन कुछ अच्छा नहीं है। लापरवाही मुसीबत का कारण बन सकती है। रुका हुआ धन प्राप्त होने से आप को राहत मिलेगी। दफ़्तर में आपको कुछ ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे।

कुम्भ: कामकाज के मोर्चे पर आज का दिन कुछ ठीक नहीं है। दफ्तर में आप गप्पबाज़ी और अफ़वाहों से दूर रहें। इसके अलावा अगर आप अपना अधूरा पड़ा हुआ कार्य जल्द ही नहीं निपटाएंगे तो आप अपने बॉस के गुस्से का शिकार हो सकते हैं। दांपत्य जीवन के लिए आज का दिन अनुकूल है। जीवनसाथी का प्यार भरा व्यवहार आपका दिन खुशनुमा बना देगा और आप सुकून का अनुभव करेंगे। दीर्घावधि मुनाफ़े के नज़रिए से स्टॉक और म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करना फ़ायदेमंद रहेगा। वाहन चलाते वक़्त सावधानी बरतें, ख़ास तौर पर अगर आप रात के समय यात्रा कर रहें हैं। मुमकिन है आज आपका झुकाव आध्यात्मिकता की ओर ज़्यादा रहेगा।

 मीन: आर्थिक तौर पर सिर्फ़ एक स्रोत से ही लाभ मिलेगा इसलिए फिज़ूलखर्ची आपको परेशानी में डाल सकती है। आपके लापरवाह रवैये के कारण घर के लोग परेशान रह सकते हैं और अपकी आलोचना भी कर सकते हैं। दांपत्य जीवन में अनुकूलता बनी रहेगी। मुश्किल हालात से उबरने में आपके जीवनसाथी की तरफ़ से पूरा सहयोग मिलेगा। अलग-अलग नज़रिए के चलते आपके और आपके पिता के बीच वाद-विवाद हो सकता है। बेहतर होगा आप अपनी तरफ से कोई गलत व्यवहार न करें। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है।
::/fulltext::

2350::/cck::

दैनिक राशिफल : 7 जुलाई शनिवार का दिन पड़ेगा किन राशियों पर भारी.....




::/introtext::
::fulltext::

क्या आज आपको अपने सभी प्रयासों में सफलता मिलेगी या फिर आज भी किस्मत नहीं देगी आपका साथ। जानने के लिए पढ़ें अपना आज का राशिफल।

मेष: अगर लंबे समय से आपके वैवाहिक जीवन में परेशानियां आ रही है तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस करेंगे। आज का दिन भाग दौड़ भरा रहेगा लेकिन आपकी मेहनत व्यर्थ नहीं जाएगी और हालात आपके पक्ष में रुख करते मालूम होंगे। नया निवेश फायदेमंद रहेगा और अन्य कई अवसर आपको मिलेंगे। इन अवसरों को हाथ से जाने न दें और इनका भरपूर लाभ उठाएं। जोखिम भरे कार्य करने से बचें। कुछ छुपे हुए दुश्मन आपको मुश्किल में डाल सकत हैं। शाम को कोई बुरी खबर मिलने से आप परेशान हो सकते हैं।

वृषभ: जीवनसाथी के साथ आज का दिन वाकई कुछ ख़ास होने वाला है। आज आप कुछ सामूहिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे और नए दोस्त भी बनाएंगे। किसी खास व्यक्ति से मुलाक़ात आपके लिए आर्थिक रूप से लाभकारी होने वाला है। अपने ज़रूरी कार्य सावधानी से करें लापरवाही आपकी मुश्किलें बढ़ा सकती है। आज की गई यात्रा लाभदायक होगी। स्वास्थ्य आपका अच्छा रहेगा। नयी साझेदारी फायदेमंद साबित होगी। आज भाई बहन की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा।

मिथुन: आज अचानक घर में मेहमानों का आना दिन को और खुशनुमा बना देगा। कोई शुभ समाचार प्राप्त होने से मन में प्रसन्नता बनी रहेगी। मानसिक शान्ति के लिए किसी दान पुण्य के काम में आप सहभागिता करेंगे इससे आपके मान सम्मान में भी वृद्धि होगी। इस समय आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की ज़रुरत है। आज आप किसी रोग या चोट से परेशान रह सकते हैं। भवन संबधी कार्यों में लिए गए निर्णय लाभदायक साबित होंगे। जीवनसाथी के मूड में खुशदिली तथा रंगीनी रहेगी और आप एक दूसरे के साथ कुछ रोमांटिक पल बिताएंगे।

कर्क: आज का दिन आपके लिए कुछ बेहतरीन अवसर लेकर आएगा। अगर आप अपने काम पर ध्यान देंगे और पूरी ईमानदारी से मेहनत करेंगे तो सफलता आपको ज़रूर मिलेगी। पारिवारिक मोर्चे पर कुछ परेशानियां आ सकती है। बेहतर होगा आप अपने घरेलू मामलों को समझदारी से सुलझाएं। आर्थिक मोर्चे पर आज का दिन ठीकठाक रहने वाला है। अगर आप अपने बजट के अनुसार खर्च करेंगे तो बेहतर होगा। जल्दबाज़ी में कोई काम करने से बचें।

सिंह: सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ परेशानियां ला सकता है। अचानक धन लाभ मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और आप अपना पुराना क़र्ज़ चुका पाएंगे। अगर आज आप यात्रा कर रहे हैं तो सतर्क रहें क्योंकि आपका सामान चोरी होने की सम्भावना है। जोखिम भरे कार्य करने से बचें, आज आपको चोट या रोग से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आप परिवार के लिए अपनी खुशियों का बलिदान करेंगे लेकिन इसके बदले में आप किसी से ज़्यादा उम्मीद न रखें। अपने से बड़ों की सलाह मानें, आपको अपनी समस्याओं का समाधान ज़रूर मिलेगा।

कन्या: मानसिक परेशानियों की वजह से पूजा पाठ में भी आपका मन नहीं लगेगा, लेकिन आपको इस वक़्त भगवान का ध्यान ज़रूर करना चाहिए। कोट कचहरी के मामलों के लिए आज का दिन अनुकूल नहीं है। बच्चों से असहमति के चलते वाद-विवाद हो सकता है और यह झुंझलाहट भरा साबित होगा। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं। आर्थिक मोर्चे पर दिन सामान्य रहने वाला है। परिवार के लिए खरीदारी करने के लिए दिन बढ़िया है। आज आपको महसूस होगा कि जीवनसाथी की ज़िंदगी में आपकी कितनी एहमियत है।

तुला: आपकी मेहनत और लगन को देखकर आज आपके सहकर्मी और वरिष्ठ अधिकारी आपकी तारीफ़ करेंगे। लम्बे समय से रुका हुआ आपका ज़रूरी कार्य आज पूरा होने से आप मानसिक शान्ति का अनुभव करेंगे। इसके अलावा अचानक नए स्रोतों से धन लाभ मिलेगा जो आपका दिन खुशनुमा बना देगा। व्यवसाय से जुड़े जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा मुश्किल भरा है। व्यवसायिक मामलों में कुछ अड़चनें आ सकती हैं। सब कुछ भुला कर आपका जीवनसाथी आपके मुश्किल वक़्त में आपके साथ खड़ा रहेगा।

वृश्चिक: प्रेम प्रसंग के लिए दिन अनुकूल है। आप अपने प्रेमी/प्रेमिका के साथ बाहर घूमने का आनंद उठाएंगे। आप बहुत अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप अपनी जमा-पूंजी पारम्परिक तौर पर निवेश करें। कार्यशैली में सुधार होगा और आर्थिक योजनाओं में भी बदलाव होगा। आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आपको हर काम में सफलता हासिल होगी। जीवनसाथी के साथ आप एक शानदार शाम गुज़ार सकते हैं।

धनु: परिवार के साथ आज शॉपिंग पर जा सकते हैं लेकिन आपको थकान का अनुभव भी हो सकता है। नए व्यापार में लाभ होगा और आपकी व्यावसायिक यात्रा भी सफल होगी। आकस्मिक मुनाफ़े के ज़रिए भी आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। आपका प्रिय आज कुछ खीझा हुआ महसूस कर सकता है जिसके कारण आपके मन में तनाव रह सकता है। आज के दिन रिश्तेदारों से मुलाक़ात करके आप सामाजिक दायित्वों की पूर्ति कर सकते हैं। आज आप ऐसे काम करेंगे जिससे आपकी सेहत में सुधार ज़रूर आएगा। अविवाहित जातकों के लिए विवाह का प्रस्ताव आ सकता है।

मकर: आज आप जिस भी काम को करने के लिए चुनेंगे उसमें आपको सफलता मिलेगी। नए कपड़े गहने या वाहन खरीदने का भी योग है। वैवाहिक जीवन में आज आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है। कोशिश करें आपकी किसी बात या काम से आपका जीवनसाथी आहत न हो। आज आप दोस्तों के साथ पार्टी या पिकनिक का भरपूर आंनद उठाएंगे। आप पूरे दिन ऊर्जावान महसूस करेंगे और नए विचारों से परिपूर्ण रहेंगे। अगर बात आपकी सेहत की करें तो पेट दर्द की समस्या हो सकती है। बेहतर होगा आप अपने खाने पीने का विशेष ध्यान रखें। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन शुभ है कोई बड़ी सफलता मिल सकती है या फिर प्रतियोगी परीक्षा में चुनाव हो सकता है।

कुम्भ: सुनी सुनाई बातों पर आंख मूंद कर भरोसा न करें और पहले सच्चाई को भली भांति जान लें। जीवनसाथी की ख़राब सेहत आज आपके चिंता का विषय बन सकती है। आज आपके जीवनसाथी को खुश करना आपके लिए बेहद कठिन होगा। बेकार का वाद विवाद परिवार में तनाव का माहौल पैदा कर सकता है, इसलि इससे बचें। अपने खाली समय का सदुपयोग कर आप अपने अधूरे कार्य पूरे कर सकते हैं। भाग्योन्नति के प्रयास सफल होने से आप प्रसन्न रहेंगे। नौकरी करने वाले जातकों को आज अपने वरिष्ठ अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा साथ ही आपके काम की भी प्रशंसा होगी।

मीन: बेवजह समय बर्बाद करने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जिससे आपकी कमाई में इज़ाफा हो। मुमकिन है आज जीवनसाथी से किसी बात पर आपकी बहस हो। बेहतर होगा आप अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें नहीं तो हालात बेकाबू हो सकते हैं। ख़राब स्वास्थ्य की वजह से आपको अपने काम पर एकाग्रता बरक़रार रखने में दिक्कत महसूस होगी। साथ ही आपके ज़रूरी कामों में कई बाधाएं आएंगी। शत्रु आपको हानि पहुंचा सकते हैं इसलिए सावधान रहें।

::/fulltext::
RO No 13047/3
RO no 13028/3

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total825712

Visitor Info

  • IP: 3.147.49.19
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

1
Online

2024-12-22