Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
खास बातें
नई दिल्ली: साउथ इंडियन फिल्मों की सुपरस्टार और 'सिंघम' फिल्म की मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर दी है. काजल अग्रवाल ने अपनी पोस्ट में बताया कि वह इसी महीने की 30 तारीख को गौतम किचलू से शादी के बंधन में बंधेंगी. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने जानकारी दी कि उनकी शादी में केवल परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे. एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में बताया कि वह शादी के बाद भी अपना काम जारी रखेंगी और लोगों का मनोरंजन करती रहेंगी.
काजल अग्रवाल ने अपनी शादी की जानकारी देते हुए लिखा, "इस बात को साझा करते हुए मुझे बहुत ही खुशी हो रही है कि मैं गौतम किचलू से 30 अक्टूबर, 2020 को मुंबई में शादी करने जा रही हूं, जिसमें केवल परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे. इस महामारी ने निश्चित रूप से हमारी जिंदगी पर गहरा प्रकाश डाला था, लेकिन हम लोग एक साथ अपनी जिंदगी की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं और हम जानते हैं कि आप लोग भी हमें जरूर चियर करेंगे. मैं आप लोगों का धन्यवाद करती हूं, जो इतने दिनों तक आपने मुझे प्यार दिया और मुझे आशीर्वाद दिया और जैसे कि हम नया सफर शुरू करने जा रहे हैं तो हमें आपकी दुआओं की बहुत जरूरत है."
काजल अग्रवाल ने आगे लिखा, "मैं वह चीज जारी रखूंगी, जो मैं अब तक करती आई हूं, अपने दर्शकों का मनोरंजन करना एक नई उम्मीद और नए तरीके के साथ. आप लोगों के समर्थन का धन्यवाद." बता दें कि काजल अग्रवाल ने फिल्म क्यूं! हो गया ना से 2004 में बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था. इसके अलावा वह सिंघम, स्पेशल 26 और खिलाड़ी नंबर 150 में भी नजर आ चुकी हैं. बॉलीवुड से इतर काजल अग्रवाल ने तमिल और तेलुगू फिल्मों में भी अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है.
ग्लोबल आइकन एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपनी किताब 'अनफिनिश्ड' को रिलीज किया है. जहां फिल्मों की दुनिया में उन्होंने अपनी मुकम्मल पहचान बनाई वहीं लेखन जगत में भी वे पीछे नहीं रहीं. उनकी किताब 'अनफिनिश्ड' पिछले 12 घंटे में अमेरिका (यूएस) की बेस्ट सेलर बन गई है. एक्ट्रेस ने अपनी इस उपलब्धि को फैंस के साथ साझा किया है.
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी किताब के बेस्ट सेलर होने की जानकारी दी है. यूएस के टॉप 10 बुक्स ने लिखा कि पिछले 24 घंटे में यूएस की बेस्ट सेलर्स में नंबर 1 पर प्रियंका चोपड़ा जोनस की किताब अनफिनिश्ड है. इसपर अपना आभार जताते हुए प्रियंका ने लिखा- 'सभी को धन्यवाद जिन्होंने हमें यूएस में पिछले 12 घंटों में नंबर 1 तक पहुंचाया. उम्मीद है आपको किताब पसंद आएगी'. मालूम हो कि प्रियंका ने इस किताब में अपनी जिंदगी की हर छोटी-बड़ी घटनाओं का जिक्र किया है, जिनसे गुजर कर आज वे यहां तक पहुंची हैं.
प्रियंका चोपड़ा इंस्टा स्टोरी
लिखने से पहले दिया किताब को नाम
इससे पहले एक्ट्रेस ने किताब के नाम को लेकर एक पोस्ट किया था. वे लिखती हैं - 'अजीब बात है, मैंने इस संस्मरण का नाम इसे लिखने से सालों पहले दिया था. 20 साल तक एक पब्लिक पर्सन रहने के बाद, जिसमें आगे और भी जीने और मेरी पर्सनालिटी से अलग कई और बातों की लिस्ट है पर्सनली और प्रोफेशनली, मैं बहुत ज्यादा #Unfinished हूं. लेकिन संस्मरण को लिखने की मजेदार बात ये है कि ये आपको चीजों को देखने का नजरिया बदल देती है, जो आपने सोचा था. इसे लिखते हुए मैंने पाया कि अनफिनिश्ड का मेरे लिए गहरा अर्थ है, बल्कि इसमें मेरी जिंदगी की सबसे आम बातें हैं.'
अपकमिंग फिल्में
वर्कफ्रंट पर प्रियंका चोपड़ा को पिछली बार बॉलीवुड मूवी द स्काई इज पिंक में देखा गया था. उनकी आने वाली फिल्मों में द व्टाहाइट टाइगर है जिसकी शूटिंग के लिए वे दिल्ली भी आईं थी. इसके अलावा वी कैन बी हीरोज, द मैट्रिक्स 4 में भी प्रियंका काम कर रही हैं.
ड्रग्स मामले में सामने आए नामों में से दीपिका पादुकोण सबसे बड़ी शख्सियत हैं. वे बॉलीवुड की ए-लिस्टर एक्ट्रेसेज में शुमार हैं. ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण से 25 सितंबर को पूछताछ की जाएगी. दीपिका पादुकोण गोवा स्थित अपने रिसॉर्ट से निकल गई हैं. उनके चार्टर्ड प्लेन से मुंबई पहुंचने की खबर है. दीपिका ने अपना रूट बदला है. वे गोवा एयरपोर्ट नहीं जा रही हैं. दीपिका कोल्हापुर से अपनी चार्टर्ड प्लेन ले सकती हैं. या फिर वे बाई रोड भी मुंबई पहुंच सकती हैं.
बता दें, ड्रग्स केस में दीपिका का नाम सामने आना फैंस के लिए काफी शॉकिंग रहा है. दीपिका की ड्रग्स चैट सामने आई थी. क्वान कंपनी की मैनेजर करिश्मा के साथ दीपिका की ड्रग्स चैट सामने आई थी. चैट में दीपिका करिश्मा से पूछ रही थीं- माल है क्या? अब दीपिका को एनसीबी के सामने ड्रग्स को लेकर तीखे सवालों का जवाब देना होगा.
एनसीबी का समन मिलने के बाद टेंशन में आईं दीपिका
खबरें हैं कि एनसीबी का समन मिलने के बाद दीपिका पादुकोण काफी टेंशन में आ गई थीं. दीपिका ने अपने परिवारवालों और लीगल टीम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. वकीलों से सलाह ली. इस मामले में अभी तक दीपिका की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है. दीपिका के साथ एनसीबी ने करिश्मा को भी समन भेजा है. करिश्मा से भी ड्रग्स कनेक्शन पर सवाल होंगे.