Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट पोस्ट के जरिए फैन्स से जुड़ी रहती हैं. उनका जुदा अंदाज फैन्स को खूब पसंद आता है. श्रुति हासन ने फिर से अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जो खूब ध्यान खींच रही है. श्रुति हासन (Shruti Haasan) की इन तस्वीरों की खास बता यह है कि इसे अंडर वाटर यानी पानी के अंदर शूट किया गया है. सोशल मीडिया पर श्रुति हासन की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. फैन्स भी इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं.
श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने दो तस्वीरें शेयर की है, जिसमें एक में वो ब्लैक एंड व्हाइट में नजर आ रही हैं. जबकि दूसरी फोटो में वो कलरफुल दिख रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा है: 'वाटर बेबी.' श्रुति हासन की लेटेस्ट तस्वीरों को ढाई लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तस्वीरों में श्रुति हासन काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. फैन्स भी जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं.
साउथ से लेकर बॉलीवुड का पड़ाव पार करते हुए हॉलीवुड पहुंचने वाली श्रुति हासन (Shruti Haasan) एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ ही एक बेहतरीन सिंगर भी हैं. श्रुति हासन के इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए यह पता लगता है कि श्रुति हासन सिंगिंग भी काफी अच्छे से करती हैं. तेलुगु फिल्मों में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली श्रुति हासन ने बॉलीवुड में अब तक 'वेलकम बैक, रमैया वस्तावैया, गब्बर इज बैक, लक, डी-डे, बहन होगी तेरी, रॉकी हैंडसम और तेवर' जैसी फिल्मों में काम किया है. आने वाले दिनों में वो कई बड़ी फिल्मों में नजर आ सकती हैं.
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की शोहरत कायम थी. फिल्में बराबर मिल रही थीं. फिल्में बॉक्स आफिस पर अच्छा प्रदर्शन भी कर रही थीं. हर फिल्म के लिए छह से आठ करोड़ रुपए उनकी तय फीस भी उन्हें बिना परेशानी के मिल रही थी. एक वेब सीरीज के लिए भी करीब 14 करोड़ में डील तय हो चुकी थी. तो फिर सुशांत को किस गम ने मारा? मुंबई पुलिस सूत्रों की मानें तो लॉकडाउन के बीच का अकेलापन और रिश्ते में आई एक नई दरार ही सुशांत की मौत की वजह बनी. खास कर सुशांत की जिंदगी अप्रैल के बाद बिल्कुल ही बदल गई थी.
जब जिंदगी की गाड़ी अटक जाए और वो स्टार्ट होने में मुश्किल पैदा करने लगे तो जरूरी नहीं कि जिंदगी खराब है. कभी कभी गाड़ी की तरह जिंदगी के कार्बोरेटर में भी कचरा फंस जाता है. पर उसके लिए हम गाड़ी नहीं छोड़ देते हैं. बल्कि कार्बोरेटर से कचरा निकालते हैं. अपनी बिखरी हुई जिंदगी को इकट्ठा करते हैं. उन गलतियों को दूर करने की कोशिश करते हैं जो जिंदगी में रुकावट पैदा कर रही हैं. और फिर जिंदगी खुद ब खुद स्टार्ट हो जाती है. कार्बोरेटर में कचरा फंसने का मतलब ये कतई नहीं कि जिंदगी को मौत के गैराज में हमेशा हमेशा के लिए खड़ा कर दिया जाए.
सच में कामयाबी और नाकामी तो समाज ने बनाई है. और इंसान ने उसे ही जिंदगी की हकीकत समझ लिया. मगर सुशांत ने ऐसा क्यों किया जबकि वो तो मशहूर भी थे और कामयाब भी. तो फिर वो कौन सा गम था, जो सुशांत को खा गया? आखिर सुशांत ने खुदकुशी क्यों की. मुंबई पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट ये बताती है कि सुशांत की मौत गले में फंदा कसने की वजह से हुई.
गले पर फंदे के निशान भी यही बता रहे हैं कि सुशांत खुद फंदे से झूले, ना कि किसी और ने उन्हें फंदे पर लटकाया. फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक सुशांत के गले पर फंदे के वी के निशान हैं. वी का निशान ये बताता है कि मौत फंदे से झूलने से हुई है. अगर किसी को मारने के बाद फंदे पर लटका दिया जाए, तो फिर वी का निशान नहीं, बल्कि ओ का निशान बनता है.
फिल्म डॉयरेक्टर मुकेश भट्ट के मुताबिक वह सुशांत सिंह राजपूत से पहली बार 2012 में मिले थे. उस वक्त वे आशिकी-2 की कास्टिंग के लिए लोगों से मिल रहे थे. वो बताते हैं "कुछ दिनों पहले भी जब मैं सड़क-2 की कास्ट के लिए सुशांत से मिला तो वो मुझे काफी परेशान सा लगा. मैंने पूछा भी कि तुम ठीक हो? उसने कहा हां मैं ठीक हूं? तब ही मुझे लग रहा था कि कुछ तो दिक्कत है इस लड़के को. बात करते वक्त भी ऐसा लग रहा था कि वो यहां है ही नहीं. ऐसा ही मुझे परवीन बॉबी के वक्त भी महसूस हुआ था जो कि सुशांत के साथ महसूस हुआ. मेरे लिए ये शॉकिंग खबर नहीं है क्योंकि मैं ये पहले ही महसूस कर चुका था."
आखिर ऐसी कौन सी बात थी जिसकी वजह से मुकेश भट्ट को सुशांत की खुदकुशी का आभास पहले से हो गया था. तो सुशांत की खुदकुशी की वजह जानने के लिए पहले कुछ सच जान लीजिए. पहला सच ये कि फिल्में, करियर, कामयाबी और पैसा इनमें से सुशांत को किसी भी चीज की कमी नहीं थी. सुशांत की आखिरी फिल्म छिछोरे एक छोटे बजट की फिल्म थी. लेकिन इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 150 करोड़ की कमाई की. सुशांत की गिनती अब भी फिल्म इंडस्ट्री के टॉप 15 एक्टर में होती है.
सुशांत अब भी हर फिल्म के लिए 6 से 8 करोड़ रुपये की फीस ले रहे थे. कई नई फिल्में पाइपलाइन में थीं और तो और एक वेब सीरिज को लेकर भी बात लगभग पक्की हो चुकी थी. इस वेब सीरिज के लिए सुशांत ने 14 करोड़ रुपये मांगे थे और उन्हें ये रकम मिल भी रही थी. तो साफ है कि फिल्म, करियर, कामयाबी और पैसा सुशांत की मौत के लिए कहीं से जिम्मेदार नहीं है.
तो क्या सुशांत का मूडी और जज्बाती होना उनकी मौत की वजह बनी? सुशांत के नए पुराने तमाम दोस्तों और परिवारवालों की राय एक है कि सुशांत बेहद मूडी था. हर थोड़ी देर में उनका मूड बदलता रहता था. उनके इस बदलते मूड की वजह से बहुत से लोग सुशांत से दूर भी होते चले गए. इसी मूड के चलते कुछ अच्छे प्रोजेक्ट भी हाथ से निकल गए. बदलते मूड के साथ-साथ सुशांत कुछ रिश्तों को लेकर बेहद जज्बाती थे. घर में वो अपनी मां के सबसे करीब थे. मां की मौत 18 साल पहले हो गई थी.
मां के मरने के बाद 17 साल तक सुशांत कभी पटना अपने घर नहीं गए. 17 साल बाद पहली बार वो पिछले साल पटना गए थे. कोरोना के चलते पिछले करीब तीन महीने से जारी लॉकडाउन ने भी सुशांत के डिप्रेशन और तनाव को बढ़ा दिया था. इस दौरान ज्यादातर घर में रहने की वजह से भी अकेलापन हावी था. शूटिंग बंद थी. दोस्त रिश्तेदारों से दूरी थी. ऐसे में डिप्रेशन भरी सोच को और हावी होने का मौका मिल गया.
हफ्ता भर पहले सुशांत की पूर्व पीआर मैनेजर दिशा सालियन ने मुंबई में ही चौदवीं मंजिल से छलांग मार कर खुदकुशी कर ली थी. सुशांत इस मौत को लेकर भी बहुत दुखी थे. लेकिन सुशांत का दिशा से बहुत करीबी संबंध नहीं था. दरअसल, दिशा को एक पीआर कंपनी ने सुशांत का कामकाज देखने के लिए बतौर पीआर मैनेजर उनके पास भेजा था. लेकिन कुछ वक्त पहले दिशा ने वो पीआर कंपनी छोड़ दी, जिसकी वजह से सुशांत का साथ भी छूट गया.
जिस टीवी सीरियल से सुशांत सिंह राजपूत घर-घर में पहचाने जाने लगे वो था पवित्र रिश्ता. जिसमें उनके अपोजिट एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने काम किया था. इस सीरियल के दौरान दोनों करीब आ गए और 6 साल तक लिव-इन रिलेशन में भी रहे. उन्होंने अपने इस रिश्ते को किसी से छुपाया भी नहीं. 2016 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. कहा जाता है कि तब दोनों शादी करने ही वाले थे.
मगर कुछ ऐसी बात हुई कि शादी तो टूटी ही रिश्ता भी टूट गया. हालांकि दोनों ने कभी इस रिश्ते के टूटने की वजह नहीं बताई. सुशांत से ब्रेकअप के करीब 4 साल बाद अंकिता की एक कारोबारी से सगाई भी हुई थी. सुशांत के करीबियों के मुताबिक अंकिता से ब्रेकअप पुरानी बात हो चुकी थी. जबकि सुशांत की जिंदगी में अब एक नया प्यार आ चुका था.
सुशांत के इस नए प्यार का नाम रिया चक्रवर्ती है. खबरों के मुताबिक सुशांत और रिया इस साल के अंत में शादी करने वाले थे. पर सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ महीनों से सुशांत और रिया के रिश्ते भी पहले जैसे नहीं रहे थे. खबरों के मुताबिक मार्च में लॉकडाउन के वक्त रिया और सुशांत एक साथ रह रहे थे. लेकिन फिर रिया सुशांत का घर छोड़ कर चली गईं, तो क्या रिया और सुशांत के रिश्ते को लेकर कोई ऐसा जख्म था, जो सुशांत की जिंदगी के लिए नासूर बन गया?
फिलहाल मुंबई पुलिस इसी बिंदु पर सबसे ज्यादा फोकस कर खुदकुशी का सच जानने की कोशिश कर रही है. सोमवार शाम मुंबई में ही सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार कर दिया गया. पटना से पिता समेत परिवार के लोग पहले ही मुंबई पहुंच चुके थे. हालांकि सुशांत के पिता अब भी यकीन नहीं है कि उनके बेटे ने खुदकुशी की है. इसलिए वो चाहते हैं कि मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए.
सुशांत के मोबाइल, सोशल मीडिया पर सुशांत के पोस्ट, सुशांत के तमाम दोस्त, गर्लफ्रेंड रिया और घर में मौजूद चारों मुलाजिम और दोस्त से मुंबई पुलिस वो हर छोटी-बड़ी जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है, जो सुशांत की मौत की पहेली को सुलझा सके.