Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
नई दिल्ली: कर्नाटक (Karnataka By-Election 2018 Results) में तीन लोकसभा (Karnataka Loksabha By Poll Results) और दो विधानसभा सीटों के उपचुनाव (Karnataka Assembly By Poll Results) के परिणाम आज घोषित किये जाएंगे, जिसके लिए सुबह आठ बजे सुबह मतगणना शुरू होगी. कर्नाटक उपचुनाव न सिर्फ बीजेपी के लिए बल्कि कांग्रेस-जेडीएस के लिए भी काफी अहम है. लोकसभा सीटों, शिवमोग्गा, बेल्लारी और मंड्या और वहीं, विधानसभा सीटों जमखंडी और रामानगर के परिणाम सत्तारुढ़ कांग्रेस-जेडी(एस) गठबंधन के साथ-साथ बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का विषय है. लोकसभा की तीन सीटों में से जहां पहले 2 पर बीजेपी का कब्जा था, वहीं, एक पर जेडीएस की जीत हुई थी.
बता दें कि कर्नाटक की तीन लोकसभा सीटों शिमोगा, बेल्लारी (अजजा) व मांड्या तथा दो विधानसभा सीटों रामनगरम व जामखंडी पर शनिवार को औसतन 67 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. इनमें से बेल्लारी (अजजा) सीट पर 63.85 फीसदी, मांड्या में 53.93 फीसदी, शिमोगा में 61.05 फीसदी, रामनगरम में 81.58 फीसदी तथा जामखंडी सीट पर 73.71 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था. शिमोगा लोकसभा सीट से कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के पुत्र बीवाई राघवेंद्र मैदान में हैं, जबकि रामनगरम विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की पत्नी अनिता कुमारस्वामी किस्मत आज़मा रही हैं. तीन लोकसभा सीटों पर 17 तथा दो विधानसभा सीटों पर 14 प्रत्याशी मैदान में हैं, लेकिन मुकाबला मुख्य रूप से राज्य में सत्तासीन कांग्रेस-JDS गठबंधन तथा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच है.
karnataka by election results 2018 updates:
- कांग्रेस के दिग्गज नेता डीके शिवकुमार ने ट्वीट कर कहा- इस दिवाली मैं कर्नाटक और खासतौर पर बेल्लारी के लोगों को कांग्रेस पार्टी को आशीर्वाद देने के साथ-साथ रिकॉर्ड जीत के लिए बधाई देता हूं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व पीएम देवगौड़ा के मार्गदर्शन और सहयोग से गठबंधन ने बीजेपी को हरा दिया.
- रामनगर विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी की पत्नी अनिता कुमारस्वामी ने जीत दर्ज की.
-समाचार एजेंसी एनआई के मुताबिक, जामखंडी विधानसभा सीट से कांग्रेस के आनंद सिद्दू न्यामागौड़ा ने 39480 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की.
- बेल्लारी मतगणना केंद्र के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. बेल्लारी में कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
-अभी तक के रुझानों को देखते हुए पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ट्वीट किया कि कर्नाटक में 4-1 से परिणाम (शिमोगा लोकसभा सीट पर अनिश्चितता बरकरार) ऐसा लग रहा है जैसा विराट कोहली के अंदर में टेस्ट सीरीज हो.
4-1 result (unsure about Shimoga LS) in Karnataka looks like a Test series win under Virat Kohli. Coalition has delivered.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) November 6, 2018
-मांड्या लोकसभा सीट से 8वें राउंड की गिनती के बाद जेडीएस के एलआर शिवरामेवगौड़ा 1,60,277 वोटों से आगे चल रहे हैं.
- कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि गठबंधन के जीतने की वजह कांग्रेस और जेडीएस में सही तालमेल और सहयोग है.
-मांड्या लोकसभा सीट से 6ठे राउंड की गिनती के बाद जेडीएस उम्मीदवार एलआर शिवरामेगौड़ा 121963 वोटों से आगे चल रहे हैं.
- मुख्यमंत्री कुमारस्वामी की पत्नी अनीता कुमारस्वामी (अनिता कुमारस्वामी) रामनगर विधानसभा सीट से 13वें राउंड की गिनती के बाद करीब 71613 वोटों से आग चल रही हैं.
- शिमोगा लोकसभा सीट से 11वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के बीवाई राघवेंद्र अपने करीबी प्रतिद्वंदी मधु बंगरप्पा से करीब 36, 467 वोटों से आगे चल रहे हैं.
- बेल्लारी लोकसभा सीट से बीजेपी को बड़ा झटका. बीजेपी उम्मीदवार जे शांता बड़े अंतर से पीछे चल रही हैं. वहीं, 12वें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस के वीएस उगरप्पा 1,74,294 वोटो से आगे चल रहे हैं.
-कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन कर्नाटक उपचुनाव की पांच सीटों में से चार पर आगे चल रहा है. वहीं, सिर्फ शिमोगा लोकसभा सीट से बीजेपी आगे चल रही है.
- शिमोगा लोकसभा सीट से बीजेपी के राघवेंद्र 32, 563 वोटों से आगे
- मांड्या लोकसभा सीट से 4थे राउंड की गिनती के बाद जेडीएस के एलआर शिवरामेगौड़ा 76,952 से आगे चल रहे हैं.
- जामखंडी विधानसभा सीट पर 12वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस के आनंद सिद्दू न्यामागौड़ 29166 वोटों से आगे चल रहे हैं.
- रामनगर विधानसभा सीट से 11वें राउंड की गिनती के बाद जेडीएस की अनीता कुमारस्वामी 59,767 वोटों से आगे चल रही हैं.
- बेल्लारी लोकसभा सीट से 9वें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस के वीएस उगरप्पा 1,40, 531 वोटों से आगे. जीत के करीब
- रामनगर विधानसभा सीट से नौवें राउंड की गिनती के बाद जेडीएस उम्मीदवार अनीता कुमारस्वामी 47, 241 वोटों से आगे चल रही हैं.
- बेल्लारी लोकसभा सीट से सातवें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस के वीएस उगरप्पा 1,18,856 वोटों से आगे.
-शिमोगा लोकसभा सीट से चौथे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के बीवाई राघवेंद्र 9665 वोटों से आगे.
- कर्नाटक उपचुनाव: बेल्लारी लोकसभा सीट से 6ठे राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस के वीएस उगरप्पा बीजेपी के जे शांता से करीब 1,00,723 वोटों से आगे चल रहे हैं.
- कर्नाटक उपचुनाव: शिमोगा लोकसभा सीट से तीसरे राउंड की गिनती में बीजेपी के बीवाई राघवेंद्र जेडीएस के एस मधुबंगरप्पा से करीब 2627 वोटों से आगे चल रहे हैं.
- कर्नाटक उपचुनाव 2018: मांड्या लोकसभा सीट में पांचवें राउंड की गिनती के बाद जेडीएस बीजेपी से करीब 1,09,066 वोटों से आगे चल रही है. (ANI)
-कर्नाटक उपचुनाव 2018: बेल्लारी लोकसभा सीट से पांचवें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस के वीएस उगरप्पा बीजेपी के जे शांता से करीब 84257 वोटों से आगे चल रहे हैं. (ANI)
-कर्नाटक उपचुनाव 2018: बेल्लारी लोकसभा सीट से चौथे राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस के वीएस उगरप्पा बीजेपी के जे शांता से करीब 64000 वोटों से आगे चल रहे हैं. (ANI)
- कर्नाटक उपचुनाव 2018: शिमोगा लोकसभा सीट पर दूसरे राउंड की गिनती में जेडीएस के एस मधुबंगरपप्पा बीजेपी के बीवाई राघवेंद्र से 1414 वोटों से आगे चल रहे हैं.
- कर्नाटक उपचुनाव 2018: जामखंडी विधानसभा सीट से कांग्रेस के आनंद सिद्दू करीब 9555 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं बेल्लारी लोकसभा सीट से कांग्रेस के वीएस उगरप्पा 64000 वोटों से आगे और रामनगरम विधानसभा सीट से 18466 से अनीता कुमारस्वामी आगे.
- कर्नाटक उपचुनाव 2018: बेल्लारी लोकसभा सीट से कांग्रेस के वीएस उगरप्पा तीसरे राउंड की गिनती में बीजेपी के जे शांता से करीब 45808 वोटों से आगे चल रहे हैं.
- कर्नाटक उपचुनाव 2018: शिमोगा लोकसभा सीट से पहले राउंड की गिनती में बीजेपी के बीवाई राघवेंद्र जेडीएस के मधुबंगरप्पा से करीब 3906 वोटों से आगे चल रहे हैं.
-कर्नाटक उपचुनाव: जामखंडी विधानसभा सीट से चौथे राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस का आनंद सिद्दू बीजेपी के कुलकर्णी श्रीकांत सुबाराव से करीब 7 हजार वोटों से आगे. वहीं, रामनगर विधानसभा सीट से तीसरे राउंड की गिनती के बाद जेडीएस की अनीता कुमारस्वामी बीजेपी के एल चंद्रशेकर से करीब 14 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.
- कर्नाटक उपचुनाव 2018: पहले राउंड की गिनती के बाद बेल्लारी लोकसभा सीट से कांग्रेस के वीएस उगरप्पा बीजेपी के जे शांता से 17480 वोटों से आगे चल रहे हैं.
- कर्नाटक उपचुनाव 2018: तीसरे राउंड की गिनती के बाद जामखंडी से कांग्रेस के आनंद सिद्दू न्यामागौड़ा बीजेपी के श्रीकांत सुबाराव से करीब 55433 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, रामनगर सीट से दूसरे राउंड की गिनती के बाद जेडीएस की अनीता कुमारस्वमी बीजेपी के चंद्रशेखर से करीब 8430 वोटों से आगे चल रही हैं.
::/fulltext::नई दिल्ली: मिजोरम विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सत्ताधारी कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. विधानसभा अध्यक्ष हिफेई ने सोमवार को अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया और वह भाजपा में शामिल हो गए. हिफेई मिजोरम में सत्ताधारी कांग्रेस के पांचवें विधायक हैं, जिनने सितंबर से लेकर अबतक सदन और पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.
पूर्वोत्तर के आठ राज्यों में से मिजोरम एक मात्र ऐसा राज्य है, जहां कांग्रेस का शासन है. यहां 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए 28 नवंबर को चुनाव होने हैं. सात बार विधायक रह चुके हिफेई ने सोमवार सुबह कहा कि उन्होंने विधानसभा उपाध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है.
हिफेई उसके बाद पार्टी मुख्यालय, कांग्रेस भवन गए और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से उन्होंने इस्तीफा दे दिया. हिफेई ने बाद में मीडिया से कहा, "एआईसीसी ने पलक सीट (सियाह जिला) से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मेरे नाम की घोषणा कर दी थी, इसके बावजूद मुझे एक अनिश्चितता की स्थिति में रखा गया था." उन्होंने मुख्यमंत्री और मिजोरम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ललथनहावला के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आप विधायक अमानतुल्लाह के खिलाफ दिल्ली पुलिस में की शिकायत.
खास बातें
नई दिल्ली: दिल्ली में यमुना नदी पर नवनिर्मित सिग्नेचर ब्रिज(Signature Bridge) के उद्घाटन समारोह में हुए विवाद के मामले में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari ) ने दिल्ली पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान (AAP MLA Amanatullah Khan) के खिलाफ ईमेल के जरिये भेजी शिकायत में गाली देने और गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस मामले में दिल्ली पुलिस जल्द केस दर्ज कर सकती है. समारोह के दौरान आप विधायक अमानतुल्लाह की ओर से मनोज तिवारी को धक्का देने और पुलिसकर्मी से मनोज तिवारी की झड़प के वीडियो भी वायरल हो चुके हैं.
हंगामे के एक दिन बाद दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ही नहीं बल्कि भाजपा के कई कार्यकर्ताओं की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. तिवारी ने तो एक आप विधायक पर धमकी देने और समारोह स्थल पर उनके साथ धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया है. दिल्ली भाजपा के जन संपर्क प्रकोष्ठ के प्रमुख नीलकंठ बक्शी ने बताया कि तिवारी ने उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त को ईमेल के जरिये शिकायत दर्ज कराई. बक्शी ने कहा, ‘‘अपनी शिकायत में, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि रविवार को उद्घाटन समारोह में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने उन्हें धमकी दी.''उन्होंने कहा कि उनके अलावा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने आप कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा करने का आरोप लगाया है.खान ने हालांकि इन आरोपों से इनकार किया कि उन्होंने तिवारी को धमकी. उन्होंने कहा कि यह ‘‘हास्यास्पद'' है.तिवारी ने खान पर गोली से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार की घटना के सिलसिले में आप से एक और भाजपा से पांच शिकायतें मिली हैं.