Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
आम जनता के लिए सोमवार से खुल जाएगा सिग्नेचर ब्रिज.
खास बातें
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना नदी पर बहुप्रतीक्षित सिग्नेचर ब्रिज (Signature Bridge) 5 नवंबर यानी सोमवार यानी आम जनता के लिए खुल जायेगा. इस परियोजना के पूरा होने से उत्तरी और उत्तरपूर्वी दिल्ली के बीच यात्रा का समय कम हो जायेगा. दिल्लीवासी इस ब्रिज के ऊपर से शहर के विस्तृत मनोरम दृश्य का आनंद भी ले सकेंगे. इसके लिए चार लिफ्ट लगायी गयी हैं जिनकी कुल क्षमता 50 लोगों को ले जाने की है. एक अधिकारी ने बताया कि यह ब्रिज 154 मीटर ऊंचे ग्लास बॉक्स के साथ पर्यटक स्थल के रूप में कार्य करेगा जो पर्यटकों को शहर का ‘बर्ड्स-आई व्यू' प्रदान करेगा. बता दें कि सिग्नेचर ब्रिज का प्रस्ताव 2004 में प्रस्तुत किया गया था जिसे 2007 में दिल्ली मंत्रिपरिषद की मंजूरी मिली थी. शुरूआत में अक्टूबर 2010 में दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के पहले 1131 करोड़ रुपये की संशोधित लागत में पूर्ण होना था. इस परियोजना की लागत 2015 में बढ़कर 1,594 करोड़ रुपये हो गयी. खबरों के मुताबिक, जब पहली दफा इस ब्रिज को 1997 में प्रस्तावित किया गया था, तब इसकी लागत 464 करोड़ रूपये आंकी गयी थी. यह ब्रिज वर्तमान में वजीराबाद पुल के वाहनों के बोझ को साझा करेगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीते रविवार को ब्रिज का उद्घाटन किया. इस मौके पर उनके साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ( Manish Sisodia) समेत दिल्ली सरकार के कई मंत्री व विधायक भी मौजूद थे. उद्घाटन समारोह के मौके पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस ब्रिज का इतंजार दिल्लीवासियों को लंबे समय से था. इस ब्रिज के खुलने से दिल्लीवासियों को ट्रैफिक से निजात मिलेगा. सिग्नेचर ब्रिज (Signature Bridge) के उद्घाटन के बाद दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि बधाई दिल्ली...लाल किला, कुतुब मीनार, इंडिया गेट, राष्ट्रपति भवन, लोटस टेम्पल, अक्षरधाम मंदिर के साथ-साथ अब दुनिया में नई पहचान के लिए मिला - सिग्नेचर ब्रिज.
इससे पहले इस ब्रिज का सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा उद्घाटन से पहले बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने जमकर बवाल काटा. उन्होंने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा खुदपर हमले की बात कही. दिल्ली मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि जब वह उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान स्टेज के पास पहुंचे तो उनके खिलाफ पहले आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए और बाद में उनके साथ बदसलूकी की. खास बात यह है कि दिल्ली सरकार की तरफ से उन्हें उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए न्यौता नहीं दिया गया था.
कांग्रेस ने 16 प्रत्याशियों की दूसरी सूची रविवार को जारी कर दी.
खास बातें
भोपाल: कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को 230 विधानसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए अपनी 16 प्रत्याशियों की दूसरी सूची रविवार को जारी कर दी. इस सूची में पांच वर्तमान विधायकों एवं कुछ नये चेहरों के नाम शामिल हैं. जिन पांच वर्तमान विधायकों पर पार्टी ने दोबारा भरोसा जताया है उनमें श्योपुर जिले की विजयपुर सीट से रामनिवास रावत, शिवपुरी जिले की कोलारस से महेन्द्र सिंह यादव, छतरपुर जिले के राजनगर से विक्रम सिंह नटीराजा एवं अशोकनगर जिले की दो सीटों चंदेरी से गोपाल सिंह चौहान एवं मुंगावली से ब्रजेन्द्र सिंह यादव शामिल हैं. पार्टी ने इस सूची में नये चेहरे सिद्धार्थ लाडा (36) को शिवपुरी जिले की शिवपुरी विधानसभा सीट से टिकट दिया है. उनका मुख्य मुकाबला मध्यप्रदेश की मंत्री एवं पूर्व ग्वालियर राजघराने की वंशज यशोधरा राजे सिंधिया (भाजपा) से होगा.
वहीं, कांग्रेस ने महेन्द्र सिंह चौहान को प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ भोपाल की नरेला सीट से मैदान में उतारा है. महेन्द्र वर्ष 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ सीहोर की बुधनी सीट से मैदान में थे और बड़े अंतर से हार गये थे. कांग्रेस ने राजेन्द्र भारती को मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ दतिया जिले की दतिया सीट चुनावी अखाड़े में दोबारा उतारा है. पिछले चुनाव में मिश्रा ने उन्हें हरा दिया था. इनके अलावा, कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची में सबलगढ़ से बैजनाथ कुशवाहा, गुना से चंद्र प्रकाश अहिरवार, सीधी से कमलेश्वर प्रसाद द्विवेदी, देवसर से रामभजन साकेत, आमला से मनोज मालवी, ब्यावरा से गोवर्धन डांगी, अलीराजपुर से मुकेश पटेल एवं पेटलावद से वेलसिंह मेदा को अपना उम्मीदवार बनाया है.
इसी के साथ अब तक कांग्रेस ने कुल 171 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. शनिवार देर रात पार्टी ने 155 प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी की थी. दूसरी सूची में भी मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एवं प्रदेश कांग्रेस चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम नहीं हैं. यदि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सत्ता में आती है तो ये दोनों ही मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं. दोनों सूचियों में मिलाकर कांग्रेस ने कुल 21 महिलाओं को मैदान में उतारा हैं एवं दो दर्जन से अधिक नये चेहरों को टिकट दिया है.
दोनों सूचियों में कुल मिलाकर कांग्रेस ने अपने 51 वर्तमान विधायकों को फिर से इस बार टिकट दिया है, जबकि तीन वर्तमान विधायकों गोवर्धन उपाध्याय (सिंरोज), शकुंतला खटीक (करेरा) एवं मनोज कुमार (कोतमा) का टिकट काटा है.
दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन समारोह के दौरान 'आप' विधायक अमानतुल्लाह ने दिया बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को धक्का.
खास बातें
नई दिल्ली: दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज (Signature Bridge) के उद्घाटन समारोह में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) को धक्का देने के आरोपों पर 'आप' विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) ने सफाई पेश की है. उन्होंने आरोपों का खंडन किया है. दरअसल, इस प्रकरण में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह, बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी को स्टेज से नीचे धक्का देते हुए दिख रहे हैं. मनोज तिवारी ने सिग्नेचर ब्रिज (Signature Bridge) के उद्घाटन से पहले अपने साथ बदसलूकी करने का आम आदमी पार्टी के समर्थकों पर आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि 'आप' के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ गाली-गलौच और धक्का मुक्की की .हालांकि मनोज तिवारी के इस बयान के बाद 'आप' के नेता दिलीप पांडेय ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा था कि बदसलूकी और धक्का मुक्की 'आप' के कार्यकर्ताओं ने नहीं बल्कि बीजेपी के लोगों ने किया है.
Manoj Tiwari was not invited at inauguration of Signature Bridge still he came there with his supporters. They torn our posters&hoardings,showed black flags&attacked our workers. When Arvind ji arrived they came near the stage but police didn't stopped them: Amanatullah Khan, AAP
क्या बोले पार्टी विधायक अमानतुल्लाह
आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान((Amanatullah Khan)ने कहा," जब वह (मनोज तिवारी) स्टेज पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे तो मैने उन्हें रोकने की कोशिश की. हालांकि, मैने उन्हें कोई धक्का नहीं दिया. जिस ढंग से वह एक्शन में थे, अगर वह मंच पर चढ़ने में सफल हो जाते तो वह मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से बदसलूकी या हमला कर सकते थे." विधायक ने आगे कहा कि सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन समारोह में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी आमंत्रित नहीं थे, फिर फिर वह समर्थकों के साथ आए. वह हमारे पोस्टर्स और होर्डिंग्स फाड़ रहे थे. काला झंडा दिखाने के साथ हमारे कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे थे. जब अरविंद केजरीवाल मंच पर आए तो वे भी मंच के नजदीक आ गए, मगर पुलिस ने रोका नहीं.
भोपाल । मध्यप्रदेश से BJP के लिए बुरी खबर है। राजपुर विधानसक्षा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी देवी सिंह पटेल का निधन हो गया है। देवी सिंह की मौत से पार्टी को झटका लगा है।देवी सिंह के निधन के बाद भाजपा ने भी शोक प्रकट किया है, लेकिन कहीं न कहीं भाजपा भी देवी सिंह के निधन के बाद सोच में पड़ी दिखाई दे रही है कि राजपुर से अगला प्रत्याशी कौन होगा।इससे पहले देवी सिंह पटेल 3 बार अंजड़ विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं। ऐसे में 2013 में देवी सिंह के चुनाव हारने के बाद भाजपा ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया था।
7 बार लड़ चुके हैं चुनाव, 4 बार के हैं विधायक
सोमवार सुबह हार्ट अटैक की वजह से बीजेपी कैंडिडेट देवी सिंह पटेल की मौत हो गई। हाल ही में बीजेपी ने 176 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। इस लिस्ट में देवी सिंह पटेल को राजपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया था। देवी सिंह 4 बार राजपुर से विधायक निर्वाचित हो चुके हैं। इसके अलावा वह राज्यमंत्री की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं। पार्टी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताते हुए टिकट फाइनल किया था।
*आज होगा अंतिम संस्कार*
बता दें आज देवी सिंह पटेल का पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम बांदारकच्छ लाया जाएगा. जहां 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. देवी सिंह पटेल 1989 में कांग्रेस प्रत्याशी दौलत सिंह वास्कले को हराकर पहली बार विधायक बने थे. अपने जीवन काल में देवी सिंह ने कुल 7 बार विधानसभा चुनाव लड़े, जिनमें से 4 बार उन्हें जीत मिली. गौरतलब है कि राजपुर विधानसभा सीट से इस बार भी कांग्रेस ने बाला बच्चन को ही अपना प्रत्याशी घोषित किया है
::/fulltext::