Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
दंतेवाड़ा। एनएमडीसी किरंदुल में हुई भर्ती में स्थानीय बेरोजगारों को नहीं लिए जाने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठे आदिवासी समाज के लोगों ने कल सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। निर्धारित कार्यक्रम के तहत आदिवासी महासभा के लोग किरंदुल में चक्काजाम करने व एनएमडीसी का काम रोकने सुबह 4 से 5 बजे के बीच सड़क पर उतर गए थे। प्रदर्शन के दौरान किसी प्रकार का विवाद या उपद्रव न हो, इसके लिए पुलिस के जवान पहले से तैनात किए गए थे। एनएमडीसी कार्यालय के पास आंदोलनकारियों के पहुंचते ही पुलिस ने सभी 60 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके बाद एनएमडीसी के सुबह 4 बजे व दोपहर की शिफ्ट के सभी कर्मचारी काम पर गए। इस आंदोलन में शामिल होने के लिए कड़मपाल, किरंदुल, दुगेली व अन्य गांव के लोग पहुंचे थे। भर्ती प्रक्रिया से पहले भी आदिवासी समाज के लोगों ने बचेली और किरंदुल परियोजना में आंदोलन किया था।
32 फीसदी आरक्षण स्थानीय को दिए जाने की सहमति के बाद समाज ने आंदोलन खत्म किया था। एसडीओपी धीरेंद्र पटेल ने कहा कि अभी चक्काजाम करने वाले 60 लोगों को 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद भी चक्काजाम या उपद्रव की कोशिश की गई तो आईपीसी की धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी। अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के राज्य परिषद सदस्य बईलोचन श्रीवास्तव ने कहा कि आंदोलन को कुचलने के लिए लोगों को गिरफ्तार करने से कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि एनएमडीसी में स्थानीय बेरोजगारों को पहले प्राथमिक देनी चाहिए। जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक आंदोलन करते रहेंगे। आदिवासी समाज के नेताओं ने कहा कि जब बाहरी लोगों को यहां पर नौकरी दी जाएगी तो स्थानीय स्तर के बेरोजगार क्या करेंगे।
::/fulltext::रायपुर 17 मई 2018। नया रायपुर के नाम कल शाम एक और अवार्ड का तमगा जगमगायेगा। देश के प्रतिष्ठित बिजनेस वर्ल्ड डिजीटल इंडिया अवार्ड नया रायपुर को दिया जायेगा। ये अवार्ड नया रायपुर के इंटिग्रेटेड स्मार्ट सिटी आईसीटी प्रोजेक्ट के लिये दिया जायेगा। कल शाम दिल्ली के एक होटल में भव्य कार्यक्रम में NRDA के CEO मुकेश बंसल को ये अवार्ड दिया जायेगा। बिजनेस वर्ल्ड चौथी बार आयोजित हो रहा है। मुकेश बंसल कल केंद्रीय केंद्रीय अल्फोंस जोसेफ कन्नथनम के हाथों अवार्ड ग्रहण करेंगे।
इस मौके पर नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत और आंध्र प्रदेश के पंचायती राज व ग्रामीण विकास मंत्री नारा लोकेश भी मौजूद रहेंगे। ये अवार्ड डिजीटल तकनीक का प्रयोग कर डेवलपमेंट के सेक्टर में नयी क्रांति लाने और उल्लेखनीय कार्यों के लिए अलग-अलग कैटेगरी में दिया जाता है। बिजनेस वर्ल्ड अवार्ड के लिए पूरे देश से इंट्री आयी थी, अलग-अलग कैटेगरी के मंगायी गयी इंट्री में नया रायपुर में नयी तकनीक को लेकर की गयी पहल के लिए दिया जायेगा। नयी दिल्ली में होने वाले अवार्ड सेरेमणी के साथ-साथ मुकेश बंसल पैनल डिस्कशन में भी शिरकत करेंगे। मुकेश बंसल नया रायपुर में तकनीकों और डिजिटिलाईजेशन के नयी पहल के बारे में अपने अनुभव और प्रयोगों पर बात रखेंगे।
::/fulltext::कोरबा: विकास यात्रा के दौरान सीएम रमन सिंह शुक्रवार को कोरबा के करतला गांव पहुंचे। इस दौरान कार्यक्रम वाणिज्यिक कर मंत्री अमर अग्रवाल और भारी संख्या में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। करतला में सीएम ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी गरीब और भूखे और भयभीत जनता के लिए नहीं सोच। हमारी पार्टी सभी को एक समान समझती है, इसीलिए मैं किसान भाइयों को 1700 करोड़ का बोनस बांटने निकला हूँ, तो कांग्रेस के पेट में दर्द होने लगा है। सभा के दौरा उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की दुकान हमने 15 साल पहले ही बंद करवा दिया था, अब ग्राहक दुकान बोर्ड देखकर ही नहीं जाता। पूरे प्रदेश में 75 प्रतिशत हिस्सों में जनता ने हमें चुनकर कांग्रेस का साफाया कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मोटर सायकिल में छत्तीसगढ़ घूमने आए है, वे अपने दोरे के दौरान विकास खोजो अभियान के जरिए अपनी पार्टी की हार वजह तलाश करेंगे। अब कांग्रेस सिर्फ पीपीपी यानी, पंजाब, पांडिचेरी और परिवार की पार्टी बनकर रह गई है।
सीएम रमन ने जनता को दिए ये सौगात
रामपुर की जनता को 183 करोड़ 90 लाख रुपए के विकास कार्यो की मिलेगी सौगात
किसान भाईयों को 1700 करोड़ का बोनस
16 सौ करोड़ का उरगा-धरमजयगढ़ रेल कॉरिडोर से क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी
दुर्ग 18 मई 2018। डॉ एसएन दत्ता जब तक “YES OK”….ना बोलें !….तब तक दुर्ग आया कितना भी कोई VVIP क्यों ना हो, उसे खाना नहीं मिल सकता ! पेशे पर डेंटिस्ट डा दत्ता पारिखी नजरों और जुबान पर भोजन का स्वाद चढ़ने के बाद ही ये तय होता है कि कौन-कौन सा खाना कितनी क्वांटिटी में परोसा जाना है। दरअसल डा दत्ता VVIP विजिट के फूड एग्जामिनर है, जो दुर्ग में डिनर या लंच लेने वाले हर मशहूर राजनेताओं की फूड रिपोर्ट देते हैं। दो दशक से राष्ट्रीय स्तर के कई राजनेताओं के लिए फूड टेस्ट कर चुके डा दत्ता अपनी जुबां पर भोजन रखते ही चुटकियों में बता देते हैं..कि खाना गुणवत्ता के पैमाने पर खरा है या नहीं !… अपनी अद्भूत स्वाद और गुणवत्ता परख क्षमता की वजह से वो सालों से वो VVIP फूट की क्वालिटी एग्जामिन का जिम्मा संभाल रहे हैं। आज डा एसएन दत्ता राहुल गांधी के खाने की जांच करेंगे। राहुल गांधी जैसी शख्सियत से पहले भी कई प्रधानमंत्री रहे राजनेताओं के भोजन की जांच कर चुके हैं।
आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी दुर्ग प्रवास पर रहेंगे। वे दोपहर का भोजन दुर्ग के सर्किट हाउस में करेंगे। जिला प्रशासन ने खान-पान की जिम्मेदारी फिर से डॉ. एसएन दत्ता को ही दी है ।।।
शहर में आने वाले वीवीआईपी की सुरक्षा के साथ साथ उनके खाने पीने की चीजों की विशेष जांच होती है। उनके पानी से लेकर नाश्ते और भोजन की जांच विशेषज्ञ डॉक्टर करते हैं। विधिवत जांच की जाती है। डॉक्टर के प्रमाणित या कहे चखने के बाद ही भोजन परोसा जाता है। यह काम सरकारी अस्पताल के डॉ. एसएन दत्ता कई सालों से करते आ रहे हैं।
::/fulltext::