Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर: छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर आयोग ने कई अहम बदलाव किया है, जिसमें प्रदेश में पहली बार वोटर वेरीफ़ाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसी के तहत चुनाव में वीवीपीएटी मशीन का उपयोग किया जाएगा। चुनाव आयोग ने लगातार मिल रहे ईवीएम मशीन में छेड़खानी के की शिकायत को लेकर यह अहम बदलाव करने का फैसला लिया है। वीवीपीएटी मशीन की खासियत यह है कि मतदाता ने जिस पार्टी के प्रत्याशी को वोट दिया है, उसकी जानकारी मतदाता और चुनाव आयोग को एक स्लीप के जरिए तुरंत मिल जाएगी।
इस बार दिव्यांग मतदाताओं का भी चुनाव आयोग विशेष ध्यान रखने जा रही है, विशेष अभियान चलाकर प्रदेश के दिव्यांग मतदाताओं की जानकारी मंगाई गई है और उनका नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के साथ-साथ मतदाता परिचय पत्र देने की योजना बनाई गई है।
चुनाव आयोग ने जिम्मेदार अधिकारियों को ट्रेनिंग देने के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है। प्रशिक्षण दो चरणों में दिया जाएगा। पहले चरण में 13 जिलों के कलेक्टरों और अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है, जिसमें बस्तर, बालोद, धमतरी, महासमुंद, जांजगीर—चांपा, राजनांदउगांव, कांकेर, मुंगेली, कबीरधाम और बलौदा बाजार को शामिल किया गया है। दूसरे चरण में बाकी जिलों के कलेक्टरों और अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
बता दें कि ट्रेनिंग के लिए देश के कुशल ट्रेनरों को बुलाया गया है, जिसमें शैलानी चेतल हरियाणा, अतिक अहमद उत्तर प्रदेश, रजनीश सिंह दिल्ली, दीपक अग्रवाल छत्तीसगढ़, रोक्तिमा यादव छत्तीसगढ़ और पुलक भट्टाचार्या छत्तीसगढ़ शामिल हैं।
ये है वोटर वेरीफ़ाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल की खासियत
रायपुर,17 मई 2018। सूबे में बड़ी राजनैतिक उथलपुथल हुई है। कभी समूचे बस्तर में कांग्रेस का पर्याय रहे और क़द्दावर आदिवासी नेता अरविंद नेताम की कांग्रेस में वापसी हो गई है। इंडोर स्टेडियम के मंच से प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया ने इसका ऐलान किया।
अरविंद नेताम कांग्रेस से बस्तर में लंबे समय तक सांसद रहे हैं, बस्तर में कांग्रेस को बेहद मज़बूत मंच देने में उनकी अहम भूमिका रही है।उनकी वरिष्ठता को कुछ यूँ समझिए कि, उप नेता प्रतिपक्ष कवासी लखमा को राजनीति में लाने वाले अरविंद नेताम ही थे।यह नाम केवल कवासी पर ही नहीं ठहरते बल्कि कवासी जैसे कई नाम हैं। अरविंद नेताम कांग्रेस छोड़ कर पीए संगमा के साथ सक्रिय थे और बीते चार पाँच वर्षों से सर्व आदिवासी मंच के बैनर तले बेहद आक्रामक रुप से सक्रिय थे। अरविंद नेताम की कांग्रेस में वापसी कांग्रेस के लिए अहम साबित होगी, इसमें कोई शक नहीं।
रायपुर 16 मई 2018। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने राहुल की सभा के पहले राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। पुनिया ने राहुल गांधी की सभा को प्रभावित करने राज्य सरकार ऐसे हथकंडे अपना रही है, ताकि सभा में भीड़ में कम आ सके। दरअसल सरगुजा में कल राहुल गांधी की सभा होनी है, लेकिन जिला प्रशासन ने उसी दिन सभी संभागों से सरपंचों की एक बैठक बुला ली है, जाहिर है जिला प्रशासन की तरफ से अतिआवश्यक बैठक में सभी सरपंचों की मौजूदगी अनिवार्य है। ऐसे में अगर सैंकड़ों की संख्या में सरपंच जिला प्रशासन की बैठक में पहुंचे में राहुल गांधी की सभा में भीड़ तो प्रभावित होगी ही। जिला प्रशासन की इसी कवायद पर पुनिया ने तीखी आपत्ति जतायी है। प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि “जानबूझकर सरपंचों की बैठक उसी दिन बुलायी गयी, जिस दिन सीतापुर में राहुल गांधी की सभा होनी है, ऐसी ही कवायद राहुल गांधी के पिछले दौरे के दौरान भी सामने आया था, जब राहुल गांधी के रायपुर में कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार ने भी रायपुर में पंचायती राज सम्मेलन बुला लिया था, ताकि पंचायत प्रतिनिधि को बुलाकर राहुल गांधी के कार्यक्रम को प्रभावित किया जा सका, राहुल गांधी की सभा स्थगित हुई, तो सरकार ने भी अपने कार्यक्रम को स्थगित कर दिया”
पुनिया ने कहा कि इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखकर सरपंचों की बैठक को टालने की मांग की है। हालांकि पुनिया ने दावा किया है कि इन सारी कवायदों के बावजूद राहुल गांधी की सभा बेहतर तरीके से आयोजित होगी, और राहुल गांधी की सभा में लोगों की भीड़ काफी उमड़ेगी। पुनिया ने कहा कि राहुल गांधी का कार्यक्रम बहुत ही शानदार होगा।
::/fulltext::