Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर। जनता कांग्रेस के अमीत जोगी ने ट्वीटर पर एक टीजर जारी के कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने कब्रिस्तान वाले बयान को पोस्टर के जरिए बताया है। जिसमें लिखा है कि 12 राज्यों में कांग्रेस गई और अब 13 छत्तीसगढ़ की बारी है। जीरी पोस्टर में अमीत जोगी ने उन राज्यों को उल्लेख किया है, जिसमें राहुल गांधी के जाने के बाद कांग्रेस को हार मिली है। उन्होंने टीजर में लिखा है कि राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ में बरामबार स्वागत है। जारी टीजर में राहुल गांधी को हल के साथ दिखाया गया है। साथ ही एक माइल स्टोन भी दिख रहा है, जिसमें कोटमी लिखा है। इसके अलावा पोस्टर में पीएल पूनिया और भूपेश बघेल को रैली निकालते हुए दिखाया गया है। राहुल गांधी के दौरे को लेकर कांग्रेस और जनता कांग्रेस में ठनी हुई है। जहां राहुल गांधी का संवाद कार्यक्रम होना है वहां जनता कांग्रेस आदिवासी सम्मेलन कर रही है और उन्होंने वहां स्टेडियम की अनुमति पहले ही ले ली है, जिससे राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर कांग्रेसियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी है।
::/fulltext::बालोद। पत्थलगढ़ी को लेकर राज्य में गरमाया मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। अब बालोद में सर्व आदिवासी समाज के नेतृत्व में आदिवासी समाज ने पदयात्रा निकाल प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। रैली में करीब पौने दो सौ लोग शामिल है। रैली की शक्ल में आदिवासी समाज के लोग पुलिस कंट्रोल रूप पहुंचे और गिरफ्तारी दी। जनमुक्ति मोर्चा के पूर्व विधायक जनकलाल ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी मनमर्जी चला रही है और आदिवासियों के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए जल, जंगल जमीन व्यापारियों को सौंप रही है। आदिवासी समाज ने मांग की कि पत्थलगढ़ी को लेकर समाज के जिन लोगों गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है उन्हें तत्काल छोड़ा जाए। समजा ने पत्थलगढ़ी को संवैधानिक करने की मांग भी की हैं। अगर गिरफ्तार किए गए लोगों को नहीं छोड़ा जाता तो हमें भी जेल में बंद किया जाए। जो भी सरकार आती है वह आदिवासियों को सिर्फ लूटने का काम करती है। अभी तक ऐसा ही होता आ रहा है। राज्य में में पांचवी अनुसूची लागू कर के यहां के मूलनिवासी का हिस्सा, सम्मान और अधिकार उन्हें वापस दिया जाना चाहिए।
::/fulltext::दुर्ग 15 मई 2018। SDM विकास नायक की आज मौत हो गयी। इलाज के दौरान एसडीएम विकास नायक ने रायपुर में दम तोड़ा। अभी वो दुर्ग जिले के धमधा में SDM के तौर पर पदस्थ थे। पिछले कई दिनों से वो बीमार चल रहे थे, पिछले दिनों उन्होंने लीवर इन्फेक्शन की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान ही विकास की मौत हो गयी। 12 जुलाई 1988 को जन्मे विकास नायक पीएससी में टॉप 10 में थे। 12वीं तक बलौदाबाजार में पढ़ाई के बाद डेंटल कालेज रायपुर बीडीएस की पढ़ाई की। रायपुर के मांढ़र स्थित गिरौद गांव के रहने वाले विकास नायक ने 2016 में डिप्टी कलेक्टर के रूप में ज्वाइनिंग की थी। पिछले 6 से 7 महीने से उन्हें धमधा एसडीएम के रुप में पोस्टिंग दी गयी थी।
::/fulltext::रायपुर 14 मई 2018। कांकेर PRO एमआर सहारे को जनसंपर्क आयुक्त राजेश सुकमार टोप्पो ने आज सस्पेंड कर दिया। सहारे पर विकास यात्रा के दौरान गंभीर चूक का आरोप था, जिसके बार आज शाम आयुक्त ने उनका सस्पेंशन आर्डर जारी कर दिया है। दरअसल आज मुख्यमंत्री रमन सिंह विकास यात्रा के दौरान कांकेर पहुंचे थे। कार्यक्रम को लेकर जनसंपर्क अधिकारी सहारे को बड़ी जिम्मेदारी दी गयी थी, लेकिन कार्यक्रम के दौरान गंभीर लापरवाही देखते हुए जनसंपर्क कमिश्नर राजेश टोप्पो ने सहारे को देर शाम सस्पेंड कर दिया। एमआर सहारे सस्पेंशन पीरियड में जगदलपुर हेडक्वार्टर में रिपोर्ट करेंगे।
::/fulltext::