Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया, मुख्यमंत्री सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने दी विनम्र श्रद्धांजलि
तंत्रता संग्राम सेनानी और रायपुर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद स्वर्गीय श्री केयूर भूषण को आज राजधानी रायपुर के महादेवघाट स्थित मुक्तिधाम में राजकीय सम्मान के साथ गमगीन माहौल में अंतिम बिदाई दी गई। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने उनकी पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित शोक सभा में कहा कि स्वर्गीय श्री केयूर भूषण के निधन से छत्तीसगढ़ सहित देश ने गांधीवादी दर्शन और विनोबा जी के सर्वोदय विचारधारा में एक महान चिंतक को हमेशा के लिए खो दिया है। वे ऐसे सरल व्यक्तित्व के धनी थे, जिन्हें सब अपना कहते थे। उन्होंने आजीवन गांधीवादी और सर्वोदयी विचारधारा का निर्वाह किया। उनमें अद्भूत ऊर्जा थी और सत्य के प्रति उनका गहरा आग्रह था। उन्होंने तत्कालीन पंजाब में शांति की स्थापना के लिए पदयात्रा की थी। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के आंदोलन को उन्होंने गतिशीलता प्रदान की और छत्तीसगढ़ के नवनिर्माण में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान था। श्री केयूर भूषण ने गांधीजी के असहयोग आंदोलन में उन्होंने हिस्सा लिया और अस्पृश्यता उन्मूलन के लिए काम किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने गांधीजी को नहीं देखा, स्वर्गीय श्री केयूर भूषण जी को देखकर ये महसूस होता था कि गांधीजी कैसे रहे होंगे। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री केयूर भूषण के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री केयूर भूषण की स्मृति में मुक्तिधाम में बरगद का पौधा भी रोपा।
विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज हम छत्तीसगढ़ के गांधी को अंतिम बिदाई देने के लिए उपस्थित हुए हैं। स्वर्गीय श्री केयूर भूषण जी का जीवन बड़ा ही सहज और सरल था। उनके विचारों में दृढ़ता थी। उन्होंने सभी समाजों को जोड़ने का काम किया। श्री अग्रवाल ने विधानसभा के सभी सदस्यों की ओर से भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कृषि एवं जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि श्री केयूर भूषण का निधन एक युग की समाप्ति जैसा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राजधानी रायपुर के ब्राम्हणपारा स्थित आनंद समाज वाचनालय के समीप नवनिर्मित गांधी भवन का नामकरण स्वर्गीय श्री केयूर भूषण की स्मृति में करने की सहमति प्रदान की है। राष्ट्रीय जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री नंदकुमार साय ने कहा कि स्वर्गीय श्री केयूर भूषण गांधीवादी विचारधारा के सर्वोदयी नेता थे। वे सामाजिक समरसता की प्रतिमूर्ति थे। विधायक श्री भूपेश बघेल ने कहा कि स्वर्गीय श्री केयूर भूषण महान गांधीवादी चिंतक और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। वे आजीवन हरिजन सेवा संघ से जुड़े रहे। दो बार उन्होंने सांसद के रूप में क्षेत्र की जनता की सेवा की। आज छत्तीसगढ़ का एक महान सपूत हमसे हमेशा के लिए बिछड़ गया।
विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय श्री केयूर भूषण ने सार्वजनिक कार्यक्रमों में सर्वधर्म प्रार्थना की शुरूआत की। आज वे हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके विचार सदैव हमारे साथ रहेंगे। विधायक श्री धनेन्द्र साहू ने कहा कि वे छत्तीसगढ़ की महान विभूति थे। वे सच्चे समाजसेवी थे। छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण में उनके योगदान को श्री साहू ने याद किया। सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी श्री जी.एस. मिश्रा ने कहा कि वर्ष 1983 में श्री केयूर भूषण ने पंजाब में शांति की स्थापना के लिए एक हजार गांवों में पदयात्रा की। वे जन्म से ब्राम्हण थे और अपने कार्यों से सच्चे आदिवासी और सच्चे सतनामी थे। शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर साहू , नगर निगम रायपुर के महापौर श्री प्रमोद दुबे, छत्तीसगढ़ ब्रेवरेजेस कार्पोरेशन के पूर्व अध्यक्ष श्री सच्चिदानंद उपासने, पूर्व विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, पद्मश्री सम्मानित डॉ. महादेव प्रसाद पांडेय सहित अनेक जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में साहित्यकार और प्रबुद्ध नागरिक इस अवसर पर उपस्थित थे।
रायपुर: मई में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच आए तूफान ने सैकड़ों लोगों की जान ले ली है। गत दिनों यूपी, राजस्थान, मप्र, झारखंड, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली में धूल भरी आंधी ने लोगों को हलाकान किया तो वहीं तेलंगना, बंगाल और आंध्र में आंधी के साथ जमकर बारिश हुई। आज शुक्रवा को उत्तराखंड और उससे सटे प्रदेशों में भी अगले 12 घंटों में भारी बारिश तूफान आने की संभावना है।
इस संबंध में मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि तूफान वेदर सिस्टम के दुर्लभ मेल की वजह से आया है। यह अमूमन आने वाले तूफानों के पैटर्न से अलग है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस से राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के ऊपर चक्रवात बना हुआ है। मौसम विभाग ने फिलहाल दो दिन के लिए अलर्ट जारी किया है। राजस्थान, यूपी और उसके पड़ोसी राज्यों यानि छत्तीसगढ़ में भी धूल की आंधी के साथ बारिश होने की संभावना हैं। क्योंकि इन इलाकों में चक्रवात की स्थिति निर्मित हो रही है। बता दें कि बुधवार को 132 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आए तूफान की वजह से 8 राज्यों में 114 लोगों की मौत हो गई है। सबसे ज्यादा प्रभावित राजस्थान और यूपी हुआ है।
::/fulltext::लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने कल रात राजधानी रायपुर के शास्त्री चौक में सड़कों के ऊपर निर्माणाधीन स्काईवाक का मौके पर जाकर सघन निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारियों को स्काईवाक के हर भाग की कार्ययोजना बनाकर उसे समय-बद्ध ढंग से पूर्ण करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। श्री मूणत ने कहा कि इसके निर्माण में अनावश्यक विलंब होने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। श्री मूणत ने अधिकारियों को निर्माणाधीन स्काईवाक के पाइल, पियर्स और सीढ़ी, एस्केलेटर तथा लिफ्ट आदि कार्यों के चिन्हांकित स्थलों में उनके ड्राइंग-डिजाइन के अनुरूप निर्माण के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। वर्तमान में स्काईवाक में निर्माणाधीन कुल 66 पियरों में से 53 पियरों को पूर्ण कर लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि स्काईवाक का निर्माण राजधानी रायपुर के शास्त्री चौक में सड़कों के ऊपर फुट ओव्हर ब्रिज के रूप में लगभग 49 करोड़ रूपए की लागत से किया जा रहा है। इसकी लम्बाई एक हजार 400 मीटर लम्बाई है। स्काईवाक में पैदल चलने वाले लोगों की सुविधा के लिए दो लिफ्ट, आठ एस्केलेटर और दस सीढ़ियां बनाई जा रही है। इसमें डी.के. अस्पताल के समीप और अम्बेडकर अस्पताल में सड़क की ओर बाउण्ड्रीवाल के समीप लिफ्ट बनाए जाएंगे। इसी तरह तहसील कार्यालय की बाउण्ड्रीवाल के समीप, शहीद स्मारक के समीप और मल्टी लेवल पार्किंग पर एस्केलेटर तथा सीढ़ी का निर्माण होगा। शास्त्री जी की मूर्ति के समीप रेरा कार्यालय के सामने सीढ़ी और केन्द्रीय जेल की ओर बाउण्ड्रीवाल के समीप केवल सीढ़ी बनाए जाएंगे। इसके अलावा कलेक्टोरेट गार्डन में घड़ी चौक की ओर, कलेक्टोरेट गेट के समीप, जिला न्यायालय में सड़क की ओर, मेकाहारा चौक पर बस स्टैण्ड की ओर और अम्बेडकर अस्पताल में सड़क की ओर बाउण्ड्रीवाल के समीप एस्केलेटर तथा सीढ़ी का निर्माण होगा। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी श्री अनिल राय और प्रमुख अभियंता श्री डी.के. प्रधान सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
रायपुर: यदि आप सोच रहे हैं कि प्रदेश में सीएम रमन की विकास यात्रा की शुरुआत 11 मई से होगी तो भूल जाइए। क्योंकि 11 की जगह अब 12 मई से विकास यात्रा की शुरुआत होगी। ज्ञात हो कि पहले विकास यात्रा की शुरुआत 11 मई से होने वाली थी, लेकिन उसे अब एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है। 12 मई से विकास यात्र का पहला चरण शुरू होगा। इसकी शुरुआत केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। वहीं इसका समापन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 11 जून को ही होगा। प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिश ने कार्यक्रम में बदलाव की पुष्टि कर दी है। वहीं भाजपा के नेशनल प्रेसीडेंट अमित शाह का कार्यक्रम अभी तय नहीं हो पाया है। बता दें कि विकास यात्रा एक माह तक चलेगी यात्रा। बता दें कि दंतेवाड़ा जिले से शुरू होने वाली इस विकास यात्रा में मुख्यमंत्री 65 विधानसभाओं का दौरा करेंगे। कई विधानसभाओं में वो दो से तीन बार भी जायेंगे। दूसरी ओर 16 अगस्त से 30 सितंबर तक विकास यात्रा का द्वितीय चरण शुरू होगा।
विकास यात्रा के दौरान आम सभाओं और स्वागत सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान लोकार्पण एवं भूमिपूजन के कार्यक्रम भी संपादित किए जाएंगे। हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री बांटी जाएगी। आमसभा स्थलों पर विभिन्न विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
::/fulltext::