Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
जनसम्पर्क संचालक श्री चन्द्रकांत उईके ने आज नया रायपुर के इन्द्रावती भवन स्थित जनसम्पर्क संचालनालय में पदभार ग्रहण किया। आयुक्त जनसम्पर्क और निवर्तमान संचालक श्री राजेश सुकुमार टोप्पो ने उन्हें संचालक पद का प्रभार सौंपा। उन्होंने नई जिम्मेदारी के लिए श्री उईके को बधाई और शुभकामनाएं दी।
पदभार ग्रहण करने के बाद श्री चन्द्रकांत उईके ने संचालनालय के अधिकारियों और कर्मचारियों का परिचय प्राप्त किया और उनके कामकाज के बारे में जानकारी प्राप्त की। ज्ञातव्य है कि श्री राजेश सुकुमार टोप्पो को आयुक्त जनसम्पर्क के पद पर पदोन्नत किया गया है। श्री टोप्पो जनसम्पर्क विभाग के विशेष सचिव भी हैं। श्री चन्द्रकांत उईके इसके पहले छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के सचिव के पद पर पदस्थ थे।
बीजापुर: बीजापुर में सर्चिंग के दौरान मिले प्रेशर बम को देखकर सब हैरान हो गए। दरअसल इस बार जीवन बचाने के लिए उपयोग में आने वाले चिकित्सकीय उपकरण को मौत देने वाले हथियार के रूप में तैयार कर जमींदोज किया गया। नक्सलियों ने पहली बार प्रेशर बम के रूप में मेडिकल इंजेक्शन सिरिंज में डेटोनेटर लगा कर नए कलेवर में प्रेशर बम का आविष्कार किया है। इससे पहले नक्सलियों द्वारा बनाये गए मोबाइल ऑपरेटेड लैंडमाइन, रेडियो बम, टाइम बम भी बरामद किए जा चुके हैं
सुरक्षा बल के जवानों को चकमा देने के लिए सारकेगुड़ा इलाके में जमीन के अंदर दो सिरिंज प्रेशर बम लगाए गए थे। जिसके संपर्क में आने से सुरक्षा बल के जवानों को क्षति हो सकती थी। गौरतलब है कि नक्सली लगातार नए नए तरीकों से जवानों को भ्रमित कर बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं। जिसमें लैंडमाइन नक्सलियों की सबसे बड़ी ताकत रही है। इसके साथ ही नक्सलियों ने रास्ते मे स्पाइकस् भी लगा रखे थे जिसे जवानों ने बरामद किया है।
::/fulltext::बलरामपुर: गत दिनों हुए नक्सल वारदात में आगजनी और अगवा के बाद पुलिसिया गश्त तेज हो गई है, लेकिन छह दिनों के बावजूद अब तक पुलिस प्रशासन को किसी प्रकार की कोई खास सफलता नहीं मिली है। अगवा सब इंजीनियर और मुंशी के परिजन लगातार मीडिया के माध्यम से नक्सलियों से उन्हें छोड़ने की मार्मिक अपील कर रहे हैं, लेकिन अभी तक नक्सलियों का दिल नहीं पसीजा है।
ज्ञात हो कि नक्सलियों ने 28 अप्रैल को दिनदहाड़े सड़क निर्माण का विरोध करते हुए निर्माण में लगे करोंड़ो रुपए के पांच वाहनों को फूंक दिया था। इसके बाद विभागीय सब इंजीनियर और दो सड़क मुंशी कुल तीन लोगों का अपहरण कर लिया। अगवे के दिन ही राजपुर निवासी मुंशी राजू गुप्ता को अपना फरमान भेजकर छोड़ दिया। जशपुर निवासी सब इंजीनियर पेत्रुस डुंगडुंग और बलरामपुर जिला के ग्राम पंचायत कण्डा निवासी सड़क मुंशी शंकरबिहारी को अब भी अपने कब्जे में रखा है।
हालांकि अभी तक यह मालूम नहीं चल सका है कि नक्सली दोनों लोगों का अपहरण कर शासन प्रशासन से क्या चाहते हैं। वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने लेवी वसूली के कारण वारदात को अंजाम देने की बात कही है। प्रशासन की ओर से परिजनों को सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। पुलिस ने आगजनी व अपहरण मामले में नक्सलियों के कमांडर विरसाय सहित करीब 40 लोगों पर केस दर्ज करने की बात भी कही है।
पीएमजीएसवाई योजना के तहत 15 करोड़ की लागत से 23 किलोमीटर तक बन रही इस सड़क निर्माण में पुलिस की मौजूदगी में निर्माण कराने के निर्देश थे। पुलिस की तैनाती में काम चल रहा था, लेकिन अपहरण वाले दिन पुलिस मौजूद नहीं थी। इसके कारण नक्सलियों को बड़ा मौका मिल गया। ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों पर अब तक कार्रवाई नहीं की गई है सिर्फ इलाके में सर्चिग की बात कही जा रही है। बलरामपुर एसपी भी घटना के बाद से सर्चिंग में है।
::/fulltext::रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और पूर्व रायपुर सांसद केयूर भूषण का आज शुक्रवार सुबह 10 बजे राजधानी के महादेवघाट में अंतिम संस्कार किया गया। इसी के साथ ही महान गाधीवादी चिंतक केयूर भूषण पंचतत्व में विलीन हो गए। केयूर भूषण के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेट कर उनके निवास से मुक्तिधाम लाया गया।
राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई। पुलिस जवानों ने महादेवघाट मुक्तिधाम में सशस्त्र यानि बंदूकों से सलामी दी। सीएम रमन सिंह ने इस महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, बीजेपी, कांग्रेस के दिग्गज नेता और शहर के प्रबुद्धजन मौके पर मौजूद रहे। सभी ने नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा।
INH News से खास बातचीत में मुख्यमंत्री रमन ने कहा कि केयूर भूषण की याद को सहेजने के लिए उनकी स्मृति में कुछ न कुछ जरूर बनाया जाएगा। उनके गांधीवादी विचारधारा को सहेजने की लिए उनके विचारों पर अमल किया जाएगा। इसके बाद सीएम ने ऐलान किया कि राजधानी के गांधी भवन को केयूर भूषण के नाम पर रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस क्षति की भरपाई कर पाना मुश्किल है। वे आदिवासियों के हित में लगातार काम करते रहे। उनकी प्रेरणा हमें भी सिख देती है। बता दें कि 90 वर्ष की आयु में गुरुवार की शाम को उनका निधन हो गया था। वयोवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. केयूर भूषण वर्ष 1980 से 1990 तक दो बार रायपुर के लोकसभा सांसद रह चुके थे। बीती शाम को रायपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में उनका निधन हो गया था। वे लंबे समय से बीमार थे, जिसके चलते उन्हें राजधानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान अस्पताल में निधन हो गया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के निधन पर प्रदेश के सीएम रमन सिंह ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से न सिर्फ छत्तीसगढ़ प्रदेश ने, बल्कि पूरे देश ने सच्चाई और सादगी पर आधारित गांधीवादी दर्शन और विनोबा जी की सर्वोदय विचारधारा के एक महान चिंतक को हमेशा के लिए खो दिया है।
वर्ष 1986 में केयूर भूषण की छत्तीसगढ़ी कविताओं का पहला संकलन ‘लहर’, वर्ष 2000 में हिन्दी प्रार्थना और भजनों का संकलन ‘नित्य प्रवाह’ और वर्ष 2002 में फिर एक छत्तीसगढ़ी काव्य संग्रह ‘मोर मयारूक गांव’ का प्रकाशन हुआ। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। केयूर भूषण ने साप्ताहिक छत्तीसगढ़ और साप्ताहिक छत्तीसगढ़ संदेश सहित इन्दौर की मासिक पत्रिका ‘अंत्योदय’ का भी संपादन किया। इसके अलावा उन्होंने छत्तीसगढ़ के 75 प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवन गाथा पर आधारित पुस्तक की भी रचना की है, जो अप्रकाशित है। केयूर भूषण के साहित्य पर पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में शोध कार्य भी हुआ है। उनके ‘छत्तीसगढ़ी साहित्य के अनुशीलन’ पर रमणी चन्द्राकर को पीएचडी की उपाधि मिली है। यह शोध ग्रन्थ वर्ष 2015 में प्रकाशित हुआ है।
ज्ञात हो कि केयूर भूषण का जन्म एक मार्च 1928 को छत्तीसगढ़ के ग्राम जांता (जिला- बेमेतरा) में हुआ था। उनके पिता मथुरा प्रसाद मिश्र एक समाज सेवक थे। केयूर भूषण की प्राथमिक शिक्षा ग्राम दाढ़ी के स्कूल में हुई, उन्होंने 5वीं कक्षा की पढ़ाई बेमेतरा में की। आगे की पढ़ाई के लिए रायपुर आए, जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आव्हान पर अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ 1942 के असहयोग आंदोलन में हिस्सा लिया और गिरफ्तार हुए।
उस समय वह रायपुर केन्द्रीय जेल में सबसे कम उम्र के राजनीतिक बंदी थे। उन्होंने स्कूली शिक्षा को छोड़कर घर पर ही हिन्दी, अंग्रेजी और छत्तीसगढ़ी भाषाओं का अध्ययन किया। आजादी के बाद सन 80-82 के दशक में पंजाब में आतंकवाद के दौर में शांति स्थापना के लिए केयूर भूषण ने भी गांधीवादी और सर्वोदयी नेताओं के साथ वहां के गांवों की पैदल यात्रा की
छत्तीसगढ़ी में प्रकाशित उनके कई उपन्यास प्रकाशित हुए, जिसमें वर्ष 1986 में प्रकाशित ‘कुल के मरजाद’ और वर्ष 1999 में प्रकाशित ‘कहां बिलागे मोर धान के कटोरा’ विशेष रूप से उल्लेखनीय है। वर्ष 2000 में उनका पहला छत्तीसगढ़ी कहानी संग्रह ‘कालू भगत’ और वर्ष 2003 में छत्तीसगढ़ी निबंध संग्रह ‘हीरा के पीरा’ प्रकाशित हुआ। राज्य और देश के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य करने वाली सोलह प्रमुख महिलाओं के व्यक्तित्व और कृतित्व पर श्री केयूर भूषण के आलेखों का संग्रह ‘छत्तीसगढ़ के नारी रत्न’ शीर्षक से वर्ष 2002 में प्रकाशित हुआ।