Divya ChhattisgarhDivya Chhattisgarh


Owner/Director : Anita Khare

Contact No. : 9009991052

Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Address : block-03/40, Sarahad Colony, Shakar Nagar,
Raipur C.G. 492007

City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
  • होम
  • मैगज़ीन
  • नेशनल
  • छत्तीसगढ़
  • अन्य राज्य
  • कवर स्टोरी
  • संपादकीय
  • वीडियो
  • करेंट ट्वीट
  • अन्य
    • C1
      • साहित्य
      • सियासत
      • पड़ताल
      • विदेश
      • नॉलेज
      • इंटरव्यू
      • मौसम
      • स्पोर्ट्स
      • प्रतिभा खोज
    • C2
      • रोजगार
      • धर्म दर्शन
      • अचीवमेंट
      • ग्लैमर वर्ल्ड
      • एस्ट्रोलॉजी
      • हेल्थ
      • विविध
      • तकनीकी
      • वुमन वर्ल्ड
Saturday, 30 August 2025
Sign in

LOGIN

Forgot Username or Password

New Here? Create an account
छत्तीसगढ़
Posted On Saturday, 05 May 2018 18:31

ग्राम स्वराज अभियान के दौरान 7 प्रमुख योजनाओं का लाभ दिलाने में छत्तीसगढ़ देश में प्रथम

798::/cck::

 डॉ. रमन सिंह : ग्राम स्वराज अभियान के दौरान 7 प्रमुख योजनाओं का लाभ दिलाने में छत्तीसगढ़ देश में प्रथम...

::/introtext::
::fulltext::

दूरस्थ अंचलों में बुजुर्गों को पेंशन के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा: ग्राम पंचायत में मिलेगी पेंशन

मुख्यमंत्री  डॉ. रमन सिंह ने आज यहां इंडोर स्टेडियम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित ग्राम स्वराज अभियान के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम स्वराज अभियान के दौरान 7 प्रमुख योजनाओं का हितग्राहियों को लाभ दिलाने में छत्तीसगढ़ देश में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने कहा कि दूरस्थ अंचलों में वृद्धावस्था पेंशन के लिए बुजुर्गों को अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। ग्राम पंचायतों के माध्यम से उन्हें ग्राम पंचायतों में ही पेंशन मिलेगी। इसके लिए जल्द ही आदेश जारी किया जाएगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर ने समारोह की अध्यक्षता की।
    मुख्यमंत्री ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बिहान के महिला समूह देश में सबसे बेहतर और संगठित रूप से कार्य कर रहे हैं। अब तक प्रदेश के एक लाख 12 हजार बिहान के महिला समूहों को आजीविका के लिए 1480 करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि पूरे देश के साथ छत्तीसगढ़ में भी संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर की जयंती 14 अप्रैल से 5 मई तक ग्राम स्वराज अभियान आयोजित किया गया। इस दौरान 14 जिलों के चयनित 346 गांवों में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, सौभाग्य, उजाला योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत पात्र शत्-प्रतिशत हितग्राहियों को लाभ दिलाया गया। इसी प्रकार मिशन इंद्रधनुष के तहत गर्भवती महिलाओं और बच्चों का शत्-प्रतिशत टीकाकरण किया गया।
    मुख्यमंत्री ने ग्राम स्वराज अभियान के समापन समारोह में प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में आयी बिहान महिला समूह की महिलाओं से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सौभाग्य योजना सहित प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों के लिए संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति आभार प्रकट करने के लिए महिलाएं प्रधानमंत्री को पोस्ट कार्ड लिखकर धन्यवाद पत्र भेजें। समारोह में उपस्थित महिलाओं ने हाथ उठाकर सहर्ष अपनी सहमति दी।
    मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं को शक्ति का प्रतीक माना जाता है। अपने कार्यों से महिलाओं ने यह साबित करके दिखाया है। पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया, जिसके विरूद्ध पंचायती राज संस्थाओं में 56 प्रतिशत स्थानों पर महिला प्रतिनिधि चुनकर आए। उन्होंने कहा कि नक्सल आतंक और भय के माहौल में दंतेवाड़ा की सड़कों में वाहन चलाना मुश्किल काम है। यह महिला सशक्तिकरण का ही परिणाम है कि दंतेवाड़ा की सड़कों पर 50 महिलाएं ई-रिक्शा चला रही हैं। उन्होंने कहा अम्बिकापुर शहर को सबसे साफ-सुथरे शहर का खिताब मिला है। इसका सबसे बड़ा श्रेय महिला स्व-सहायता समूहों को है, जो घर-घर कचरा इकट्ठा करने का काम करती हैं। कांकेर में गोबर बीनने वाली महिलाएं सीताफल संग्रहण का कम कर रही हैं और सीताफल के गुदे से तैयार आईसक्रीम रायपुर जैसे शहरों में भेज रही है। बिहान के महिला स्व-सहायता समूह स्कूलों में बच्चों के लिए 22 लाख गणवेश तैयार करने का काम भी कर रही हैं। गांवों में असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने में भी महिला स्वसहायता समूहों का सराहनीय योगदान है। डॉ. सिंह ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत प्रदेश के 55 लाख परिवारों को दी जा रही 50 हजार रूपए तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब परिवारों को पांच लाख रूपए तक निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के 37 लाख गरीब परिवारों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि गांवों में शासन की योजनाओं के प्रति काफी जागरूकता आयी है। कौशल विकास मिशन के तहत 60 ट्रेडो में 3 से 6 माह का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने स्वरोजगार के लिए महिलाओं को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री अजय चन्द्राकर ने कहा कि सबसे अच्छा काम करने वाले बिहान महिला स्व-सहायता समूह को डेढ़ लाख रूपए का स्वच्छता दूत कुंवरबाई सम्मान हर वर्ष दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहान समूह की महिलाओं को अपने कुटीर उद्योग के उत्पादों की बिक्री के लिए शहरों में दुकाने उपलब्ध कराई जाएंगी। जिला पंचायत और जनपद पंचायतें शहरों में दो-दो दुकानों का निर्माण कर इन्हें बिहान समूहों को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में ग्राम पंचायतों को सशक्त और अधिकार संपन्न बनाने के लिए राज्य शासन द्वारा अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सामाजिक समरसता वाला शांत प्रदेश है, जहां ग्रामीण क्षेत्रों की परम्पराओं का भी संरक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिला स्व-सहायता समूह आजीविका के लिए यदि एक से अधिक गतिविधियां प्रारंभ करना चाहती हैं तो उन्हें इसके लिए भी सहायता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 10 लाख मकान बनाए जाएंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल ने बताया कि ग्राम स्वराज अभियान के तहत प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 23 हजार 620 रसोई गैस कनेक्शन दिए गए। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 26 हजार 500 हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए और 17 हजार 900 हितग्राहियों का गृह प्रवेश कराया गया। उजाला योजना में 66 हजार 53 एल.ई.डी. बल्ब वितरित किए गए। प्रधानमंत्री जनधन योजना में 17 हजार 717 बैंक खाते खोले गए। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में 21 हजार 156 लोगों का और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में 40 हजार 377 लोगों का बीमा कराया गया। सौभाग्य योजना में भी लक्ष्य के अनुसार शत्-प्रतिशत घरों में बिजली कनेक्शन दिए गए। उन्होंने बताया कि राष्ट्रव्यापी ग्राम स्वराज अभियान के तहत छत्तीसगढ़ में 14 अप्रैल को सामाजिक न्याय दिवस, 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस, 20 अप्रैल को उज्ज्वला दिवस, 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस, 28 अप्रैल को ग्राम स्वराज दिवस, 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस और 02 मई को किसान कल्याण दिवस मनाया गया। इन अवसरों पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।    मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर इंडोर स्टेडियम परिसर में आजीविका एवं कौशल विकास मेला का शुभारंभ भी किया। उन्होंने समारोह में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बिहान समूह की महिलाओं को सहायता राशि के चेक वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने अच्छा काम करने वाले बिहान समूहों तथा स्वच्छता अभियान के स्वच्छता दूतों तथा वर्ष 2017 की संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में चयनित छत्तीसगढ़ के युवाओं को सम्मानित किया।  
        समारोह में धरसींवा विधायक श्री देवजी भाई पटेल, आरंग विधायक श्री नवीन मारकंडेय, विधायक श्री बनार्ड जोसेफ रोड्रिक्स, छत्तीसगढ़ वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर साहू , मुख्य सचिव श्री अजय सिंह, जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष श्रीमती शारदा देवी विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित थीं। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री पी.सी. मिश्रा, कलेक्टर रायपुर श्री ओ.पी.चौधरी , जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नीलेश क्षीरसागर सहित बड़ी संख्या में बिहान समूह की महिलाएं, अनेक जनप्रतिनिधि और सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के संचालक श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आभार प्रकट किया।

::/fulltext::
छत्तीसगढ़
Posted On Saturday, 05 May 2018 18:04

लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने किया सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

796::/cck::

लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने किया सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन..... 

 
::/introtext::
::fulltext::

लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज राजधानी रायपुर के वार्ड नं. 12 (शहीद मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड) में कोटा की चारों दिशाओं में सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण और डामरीकरण कार्यों के लिए भूमिपूजन और शिलान्यास किया। कोटा की चारों दिशाओं में 18.45 किलोमीटर सड़क निर्माण किया जाएगा, जिस पर लगभग पांच करोड़ 13 लाख रूपए की लागत आएगी। श्री मूणत ने समारोह को संबोधित करते हुए राज्य शासन द्वारा रायपुर नगर निगम क्षेत्र में जनसुविधाओं के विकास के लिए किए प्रयासों पर प्रकाश डाला। समारोह की अध्यक्षता रायपुर नगर निगम के सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने की। निगम निगम के नेता प्रतिपक्ष श्री सूर्यकांत राठौर सहित स्थानीय वार्ड पार्षद श्रीमती ठाकुर और बड़ी संख्या में नागरिक इस अवसर पर उपस्थित थे। 

::/fulltext::
छत्तीसगढ़
Posted On Saturday, 05 May 2018 17:25

राज्य बाल अधिकार आयोग की अध्यक्ष प्रभा दुबे ने किया रायपुर केन्द्रीय जेल का निरीक्षण

792::/cck::

राज्य बाल अधिकार आयोग की अध्यक्ष प्रभा दुबे ने किया रायपुर केन्द्रीय जेल का निरीक्षण.....

::/introtext::
::fulltext::

रायपुरः छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार आयोग की अध्यक्ष प्रभा दुबे ने शनिवार को केंद्रीय जेल रायपुर का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने किशोर गृह में रह रहे बच्चों और महिलाओं सेल में निवासरत बंदी महिलाओं और उनके बच्चों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने जेल परिसर में स्थित शाला और झुला घर का भी निरीक्षण और अवलोकन किया।

निरीक्षण के बाद उन्होंने बच्चों के लिए रहन सहन, शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए बेहतर से बेहतर व्यवस्था के लिए जेल प्रशासन को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को अगर यहाँ बेहतर माहौल मिलेगा तो उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा और वे भविष्य में ज़िम्मेदार नागरिक बनेंगे। बाल आयोग की अध्यक्ष ने यहाँ निवासरत बच्चों के आयु परीक्षण कर 18 वर्ष से कम आयु होने पर उन्हें बाल संप्रेक्षण गृह भेजने के निर्देश भी जेल प्रशासन को दिए हैं। इस दौरान प्रभा दुबे के साथ आयोग की सदस्य इन्दिरा जैन भी मौजूद थीं।

::/fulltext::
छत्तीसगढ़
Posted On Saturday, 05 May 2018 16:56

बिलासपुर : DEO ने जारी किया आखिरी अल्टीमेटम

788::/cck::

बिलासपुर : DEO ने जारी किया आखिरी अल्टीमेटम.... सुबह तक हर हाल में पहुंचे मूल्यांकन केंद्र….

::/introtext::
::fulltext::

बिलासपुर 4 मई 2018। …इधर गरमी छुट्टी पर गये उन शिक्षकों की मुसीबत कम होती नहीं दिख रही है, जिनकी ड्यूटी मूल्यांकन कार्य में लगायी गयी थी। कल जारी आदेश में जिला शिक्षा अधिकारी ने मूल्यांकन कार्य में लगे सभी शिक्षको की छुट्टी को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया था। उन तमाम शिक्षकों को पहले तो 24 घंटे से भी कम का वक्त वापस ड्यूटी पर लौटने का दिया गया..और अब उन शिक्षकों को फाइनल अल्टीमेटम देते हुए कल तक आखिरी तौर पर उपस्थित होने का निर्देश जारी कर दिया गया। शिक्षा अधिकारी ने तीखा आदेश जारी करते हुए कहा कि 5 मई तक अगर शिक्षक मूल्यांकन सेंटर पर उपस्थित नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। यही नहीं उन प्राचार्यों को भी हिदायत दी गयी है, जिनके स्कूल के शिक्षक की मूल्यांकन ड्यूटी लगी है। शिक्षा अधिकारी ने अपने आदेश में कहा है कि अगर मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षक 5 मई तक उपस्थित नहीं होते हैं तो उस स्कूल के प्राचार्य भी दोषी होंगे और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।

दरअसल कल अचानक से बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी ने मूल्यांकन कार्य में लगे सभी शिक्षकों की छुट्टी को रद्द कर दिया था और आज सुबह तक मूल्यांकन केंद्र में आमद का निर्देश दिया था.. लेकिन परेशानी की बात ये है कि गरमी की छुट्टी में अधिकांश शिक्षक छुट्टी मनाने बाहर चले गये हैं। जाहिर है उन्हें लौटने में थोड़ा वक्त लग रहा है। ऐसे में शिक्षा विभाग सख्ती को लेकर हर दिन नये आदेश जारी कर रहा है, इससे शिक्षाकर्मियों की मुश्किलें काफी बढ़ गयी है।

::/fulltext::
  • ...
  • 2555
  • 2556
  • 2557
  • 2558
  • 2559
  • ...
  • 2561
  • 2562
  • 2563

Rss

feed-image Feed Entries
R.O.NO.13380/5 Advertisement Carousel
× Popup Image
R.O.NO.13380/5 Advertisement Carousel
× Popup Image

 Divya Chhattisgarh

 

City Office :-  Infront of Raj Talkies, Block - B1, 2nd Floor,

                              Bombey Market, GE Road, Raipur 492001

Address     :-  Block - 03/40 Shankar Nagar, Sarhad colony, Raipur { C.G.} 492007

Contact      :- +91 90099-91052, +91 79873-54738

Email          :- Divyachhattisgarh@gmail.com

Visit Counter

Total910318

Visitor Info

  • IP: 216.73.216.18
  • Browser: Unknown
  • Browser Version:
  • Operating System: Unknown

Who Is Online

2
Online

2025-08-30

© 2018 Divya Chhattisgarh. All Rights Reserved.

Powered by Global Vision

Search

  • होम
  • मैगज़ीन
  • नेशनल
  • छत्तीसगढ़
  • अन्य राज्य
  • कवर स्टोरी
  • संपादकीय
  • वीडियो
  • करेंट ट्वीट
  • अन्य
    • C1
      • साहित्य
      • सियासत
      • पड़ताल
      • विदेश
      • नॉलेज
      • इंटरव्यू
      • मौसम
      • स्पोर्ट्स
      • प्रतिभा खोज
    • C2
      • रोजगार
      • धर्म दर्शन
      • अचीवमेंट
      • ग्लैमर वर्ल्ड
      • एस्ट्रोलॉजी
      • हेल्थ
      • विविध
      • तकनीकी
      • वुमन वर्ल्ड
    • Ads Manager