Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
पामगढ. जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मोबाइल तिहार के विरोध करने के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है. 80 जेसीसीजे के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. राहोद नगर पंचायत में सरकार की स्काई योजना के तहत मोबाइल विरतण किया जा रहा था. इसी दौरान पामगढ़ पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया.
पामगढ़ विधानसभा राहोद नगर पंचायत में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचार क्रांति के तहत मोबाइल वितरण हो रहा था. इसके विरोध में आज युवा जनता कांग्रेस जोगी पामगढ़ द्वारा घेराव करने के लिए निकले थे. जिसको पामगढ़ पुलिस ने रास्ते में ही रोक कर गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद गिरफ्तार युवा जनता कांग्रेसियों को पामगढ़ के रेस्ट हाउस में रखकर मुचलका में रिहा कर दिया गया.
बता दें कि रमन सरकार द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में स्काई योजना के तहत महिलाओं और छात्रों को मोबाइल बांटा जा रहा है. जिसमें हर दिन अलग-अलग क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में इसका वितरण किया जा रहा है.
::/fulltext::दुर्ग. दिनदहाड़े बाइक सवार युवक पर 3 राउंड फायर कर 6 लाख रुपए की लूट की वारदात सामने आ रही है. घायल युवक को आनन-फानन अस्पताल भेजा गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जाँच में जुट चुकी है.
प्राथमिक जानकारी के अनुसार दिनदहाड़े लूट की इस घटना को तीन आरोपियों ने अंजाम दिया है. दुर्ग नगर निगम के पास ईरानी डेरा के सामने तीन बदमाशों ने अचानक एक बाइक सवार युवक पर दनादन गोलियां दागनी शुरू कर दी. तीनों बदमाश घायल युवक का रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए.
बैग में 6 लाख रुपए से अधिक रकम होने की बात सामने आ रही है. घायल युवक को राहगीरों ने अस्पताल पहुँचाया. घायल युवक का नाम अश्वनी कुमार बिसोई ( 22 वर्ष) बताया जा रहा है. युवक मॉडल टाउन का रहने वाला है. युवक इन्फोसिस्टम में काम करता है.
गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को नजदीक के सांई अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सीने व बांह में 2 गोली लगी है. गोली चलने की घटना का पता चलते ही स्थल पर एसएसपी डॉ. संजीव शुक्ला, आईपीएस भोजराम पटेल पहुंच गए हैं. मामले की जांच की जा रही है.
घटना स्थल पर एक कारतूस का खोखा बरामद हुआ है. पुलिस तमाम पहलुओं को जोड़कर आरोपियों का पता लगाने सीसीटीवी खंगलना शुरू कर दिया है. साथ ही दिन दहाड़े हुई इस घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय विधायक और जनप्रतिनिधियों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं.
::/fulltext::रायपुर। राज्यपाल बलरामजी दास टंडन के निधन के बाद छत्तीसगढ़ में 7 दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है. राज्यपाल के निधन से राज्यभर में शोक की लहर है. अब प्रदेश भर में स्वतंत्रता दिवस का पर्व पूर्ण सादगी के साथ मनाया जाएगा. राज्य सरकार ने प्रदेश में 7 दिनों का राजकीय शोक घोषित कर दिया है. तमाम रंगारंग कार्यक्रमों और अन्य आयोजन को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है. स्कूलों और दफ्तरों के अलावे पूरे प्रदेश में होने वाले स्वतंत्रता दिवस पर सारे सांस्कृतिक आयोजन अब रद्द कर दिये गये हैं.
::/fulltext::मेथी को हम लोग खाना बनाने में भी इस्तेमाल करते हैं। यह अक्सर सभी लोगों के घर में मौजूद रहती है। मेथी सेहत के लिए एक अचूक औषधि का काम करती है। और प्राचीन काल से मेथी का इस्तेमाल आयुर्वेद में होता आ रहा है। मेथी के दाने को रात में भिगोकर सुबह खाली पेट चबा-चबाकर खाने और बचा हुआ पानी पीने से कई हेल्थ प्रॉब्लम्स में फायदा होता है। मेथी में कई प्रकार के गुण और पोषक तत्व पाए जाते हैं। जैसे कैरोटीन, कॉपर, जिंक, सोडियम, फोलिक एसिड और मैग्नीशियम आदि।
ब्लड प्रेशर के लिए
जो लोग हाई ब्लड प्रेशर से परेशान हैं तो उनके लिए भीगी मेथी बहुत फायदेमंद होती है। अगर वे रात के समय में सोया और मेथी को पानी में भिगोकर रखते हैं और अगले दिन पांच ग्राम की मात्रा में सुबह और शाम दोनों समय पीते हैं तो इससे उनके शरीर में रक्त का संचार ठीक तरह से होगा और ब्लड प्रेशर से भी उन्हें राहत मिलेगी।
स्पर्म काउंट बढ़ाता है
मेथी के भीगे हुए दानों को नियमित खाने से ये पुरुषों में इंफर्टिलिटी जैसी समस्या खत्म होती है। इससे स्पर्म काउंट और क्वालिटी भी बेहतर होती है।
गेस्टिक प्रॉब्लम को रखता है दूर
मेथी के दानें शरीर से टॉक्सिन को बाहर निकालकर किडनी को हेल्दी रखते हैं। इसके अलावा ये गैस्टिक प्रॉब्लम को भी दूर करता है जैसे जलन और एसिडिटी।
वजन घटाने में
बहुत ही जल्दी वजन को घटाने का काम करती है भीगी मेथी। यदि आप सुबह के समय में मेथी के रात में भिगोए गए पानी का सेवन करते हो तो इससे वजन तो घटेगा ही साथ आपको किसी भी तरह की कोई बीमारी नहीं लगेगी। यह रोगों से आपको मुक्त रखती है।
बवासीर के लिए
बवासीर एक गंभीर बीमारी है। जिससे रोगी को बहुत परेशानी होती है। इस बीमारी को खत्म करने में। आप मेथी और सोया को रात में भिगो लें और फिर इन्हें सुबह के समय में पीसकर इसके रस को पीएं। इससे आपको बवासीर में लाभ मिलेगा। यही नहीं आप भीगी मेथी के दानों को बवासीर के मस्सों पर भी लगा सकते हो।
शुगर को करता है कंट्रोल
मेथी दानों में मौजूद सॉल्यूबल फाइबर्स ब्लड शुगर को कंट्रोल करके डायबिटीज को कंट्रोल करता है।
अगर आपको मुंहासों की समस्या है और आपको हेयरफॉल भी हो रहा है तो बालों में मेथी के दानों को भिगोकर इसके पेस्ट को लगाए। इससे बाल मजबूत बनेंगे और जल्दी सफेद भी नहीं होंगे। खाली पेट मेथी के दाने खाने से चेहरे के सारे कील मुंहासे दूर हो जाते हैं।
आर्थराइटिस के लिए
आपको बता दें की मेथी एक साथ कई रोगों का उपचार भी करती है। जी हां, जो लोग हड्डियों की समस्या यानि की आर्थराइटिस और दर्द खासकर की साइटिक का। अगर आप अदरक के चूर्ण जिसे सोंठ कहा जाता है उसमें एक ग्राम की मात्रा में मेथी के चूर्ण को मिलाकर गरम पानी के साथ इसका सेवन दिन में दो बार करते हो तो इससे आपको इन सभी समस्याओं से निजात मिलेगा।
::/fulltext::