परिवहन मंत्री  ने राज्य में बेहतर और सुरक्षित यातायात के लिए परिवहन अधिकारियों को संबंधित उपायों पर सही ढंग से अमल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने विभागीय अधिकारियों वाहन दुर्घटना पर नियंत्रण के लिए वाहनों में नियमित रूप से फिटनेस चेकिंग और उनमें गति सीमा का पालन सुनिश्चित करने भी निर्देशित किया .

है उन्होंने वाहनों में ओवरलोडिंग के खिलाफ राज्य भर में सघन अभियान चलाए जाने के भी निर्देश दिए. इसके तहत ओवरलोडिंग पाये जाने पर संबंधित वाहन का परमिट निरस्त करने आदि के संबंध में निर्देशित किया है.  मूणत ने कहा कि राज्य के जिस-जिस क्षेत्र में ओवरलोडिंग की शिकायत ज्यादा है, वहां मौके पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को सघन निरीक्षण कर तत्काल आवश्यक कार्रवाई करें. उन्होंने बैठक में परिवहन विभाग को मध्यप्रदेश द्वारा हाल में प्रक्रम यात्री वाहनों के संचालन के संबंध में लागू योजना का अध्ययन भ्रमण कराने और उसके महत्वपूर्ण बिन्दुओं को छत्तीसगढ में भी लागू किए जाने आवश्यक निर्देश दिए. इस अवसर पर परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव अमिताभ जैन तथा अपर परिवहन आयुक्त ओ.पी. पाल और जिलों के परिवहन अधिकारी उपस्थित थे.