Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
::/introtext::
दिलीप साहू, बेमेतरा. ज्यदातर वीआईपी अपना जन्मदिन किसी 5 स्टार होटल या फिर बड़ी जगह पर मनाना पसंद करते है. लेकिन इन सबके बीच एक वीआईपी ऐसा भी है जिसने अपना जन्मदिन न सिर्फ गांव में जाकर ग्रामीणों के साथ केक काटकर मनाया है बल्कि उनके साथ ही पूरी रात गुजारते हुए उनकी समस्याओं का समाधान भी किया. हम बात कर रहे कि बेमेतरा कलेक्टर महादेव कावरे की. जिनका शुक्रवार को जन्मदिन था. लेकिन वे अपना जन्मदिन किसी बड़े स्थान या होटल में मनाने नहीं पहुंचे, बल्कि उन्होंने बेमेतरा के ग्राम पंचायत घोघरा में ग्रामीणों के साथ केक काटकर मनाया.
बतादें कि शुक्रवार को बेमेतरा कलेक्टर महादेव कावरे का जन्मदिन था. जन्मदिन के अवसर पर कावरे को शुभकामना और बधाई देने वालों का दिन भर तांता लगा रहा. लेकिन जैसे ही शाम हुई तो कलेक्टर कावरे कुछ अधिकारियों के साथ ग्राम पंचायत घोघरा पहुंच गये और वहां पर चौपल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी. इस बीच कुछ ग्रामीणों ने पटवारी रोशन जंघेल के द्वारा हर काम के लिए पैसों की मांग करने का आरोप लगया है. जिस पर कावरे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पटवारी को निलंबित कर दिया. साथ ही कावरे ने ग्राम पंचायत के विकास के लिए 15 लाख रुपये की भी स्वीकृत दी है.
बाद में ग्रामीणों के द्वारा केक काटकर कलेक्टर का जन्मदिन मनाया गया. वही कलेक्टर को साथ पाकर ग्रामीण बहुत खुश थे. चौपाल के बाद कलेक्टर महादेव कावरे ने ग्राम पंचायत भवन में रात्रि विश्राम भी किया. कलेक्टर के साथ बेमेतरा जिला पंचायत सीईओ एस.आलोक, अपर कलेक्टर केएस मंडावी, सीएएचएमओ सतीश शर्मा और परीक्षित चौधरी ने भी ग्राम पंचायत में रात्रि विश्राम किया.
::/fulltext::
कांसाबेल. विकास यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री रमन सिंह ने यहां एक विशाल सभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री ने पत्थरगड़ी को जवाब देते हुए कहा कि जशपुर विकासगड़ी है, क्योकि विकास सबको गले लगाता है, हमें इसे और मजबूत करना है. इससे पहले अपने भाषण की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जशपुर में जो परिवर्तन दिख रहा है, यहां के कलेक्टर ने कौशल उन्नयन में इस जिले को प्रदेश में नंबर वन बनाया है. इस कामयाबी से मेरा सीना भी चौड़ा हो जाता है. जेईई, 10वीं, 12वीं में जशपुर के बच्चों का प्रदर्शन कमाल का है. जशपुर की इच्छा शक्ति प्रबल है. फिर उन्होंने कहा कि वे इस मौके पर दिलीप सिंह जूदेव को याद करता हूं. जैसा उन्होंने सोचा था आज वैसा ही बन रहा है जशपुर. हमारी बहनें विकास की ओर बढ़ रही हैं. अद्भूत विकास का रास्ता खुला है. मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को रिक्शा बैठाने का साहस है जशपुर की बेटियों में है. राहुल गांधी से कहा का कि विकास खोजना है तो जशपुर देख लीजिए . उनके संसदीय क्षेत्र अमेठी से ज्यादा विकसित है हमारा जशपुर. मुख्यमंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि उज्ज्वला योजना का लाभ सबसे ज्यादा जशपुर में मिला है. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में छूटे हुए लोगों को भी मिलेगा.आने वाले समय में हर घर में बिजली लगाकर देंगे कोई घर अंधेरे में नहीं रहेगा. कांग्रेस विकास खोजते रह जाएगी हम हर घर में उजाला ला देंगे. कांग्रेस के काल में गरीब और गरीब हो रहे थे, लोग कनकी कुटकी खाते थे भूख से मर जाते थे. फिर उन्होंने पूछा कांग्रेस ने कभी 1 रुपए किलो चावल और नमक की योजना चलाई थी. फिर उन्होंने कांग्रेस के नेताओं को कांसबेल आने का न्योता देते हुए कहा कि यहां आकर विकास देख लें. मुख्यमंत्री ने स्मार्ट कार्ड योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि हमने आम जनता को इलाज के लिए योजना बनाई, क्या कांग्रेस ने कभी इलाज के लिए 1 रुपए दिया. साथ ही आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अब देश के लिए इतनी बड़ी योजना लाई है, जिससे लोगों को गंभीर बीमारी के इलाज के लिए 5 लाख रुपए तक की राशि मिलेगी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने मुझे मौका दिया इसलिए आप धन्यवाद के पात्र हैं. मैं विकास यात्रा पर नकिला हूं मैं 1700 करोड़ का बोनस बांटने निकला हूं इसलिए कांग्रेस दुखी है. और जब कांग्रेसियों के खाते में ये बोनस की राशि जाएगी तो सबसे पहले उसे निकाल कर खर्च करेंगे. कांग्रेस विरोध भी करेगी और बोनस की रकम पर मौज भी उड़ाएगी.
::/fulltext::रायपुर. ‘राहुल गाँधी की बातें अब मीडिया को समझ आने लगी है’. इस विवादित बयान के बाद आज बैठक में जमकर हंगामा मच गया. अंततः एनएसयूआई और कांग्रेस के कई पदाधिकारियों को माफी मांगनी पड़ी. बता दें कि राहुल गाँधी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब देने के दौरान एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान ने कहा था कि राहुल गाँधी की बातें अब मीडिया को भी समझ आने लगी है. इस बयान के बाद पार्टी के भीतर अंतर्कलह शुरू हो गया था.
इस बयान के कई मतलब निकाले जाने लगे थे. एक बात बार-बार सबके मन में कौंध रहा था कि क्या पहले राहुल गाँधी की बातें मीडिया को समझ में नहीं आती थी. राहुल गाँधी की परिपक्वता पर एनएसयूआई के पदाधिकारी ने ही सवाल उठा दिया था. आज इस बयान पर जमकर हंगामा हुआ. बाद में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान, एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और कांग्रेस के महामंत्री व मीडिया प्रभारी शैलेश नितिन त्रिवेदी को मीडिया के समक्ष उक्त बयान के लिए माफी मांगनी पड़ी.
::/fulltext::हमर छत्तीसगढ़ योजना में राजधानी के अध्ययन प्रवास पर आयीं महिला स्वसहायता समूहों के पदाधिकारियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्हें ग्रामसभा के महत्व के बारे में भी बताया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के विकास विस्तार अधिकारी श्री जे.के. मिश्रा ने उन्हें राज्य और केन्द्र सरकार की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ पर आधारित लघु फिल्म भी महिलाओं को दिखायी गई। फिल्म देखने के बाद स्वसहायता समूह की महिलाओं ने सवाल पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।
हमर छत्तीसगढ़ योजना के आवासीय परिसर, नया रायपुर के उपरवारा स्थित होटल प्रबंधन संस्थान में प्रशिक्षण सत्र में विकास विस्तार अधिकारी श्री मिश्रा ने महिलाओं को बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में वर्ष में चार ग्रामसभा का आयोजन अनिवार्य है। मतदाता सूची में शामिल गांव के 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्ति ग्रामसभा के सदस्य होते हैं। उन्होंने बताया कि इसमें गांव की कार्ययोजना पर चर्चा होती है। पंचायत द्वारा पूर्व वर्ष में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा भी ग्रामसभा में तैयार किया जाता है।
स्वसहायता समूह की पदाधिकारियों ने समूह चर्चा में भी उत्साह से भाग लिया। इस दौरान उन्होंने अपने अध्ययन भ्रमण के अनुभव भी साझा किए। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों में संलग्न महिला स्वसहायता समूह की 431 पदाधिकारी दो दिनों की अध्ययन यात्रा पर राजधानी रायपुर आयीं हुई थी। इनमें राजनांदगांव की 159, गरियाबंद की 92, बेमेतरा की 91 और कांकेर की 89 पदाधिकारी शामिल थीं।