Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर। राजधानी रायपुर में ठंड धीर-धीरे अब बढ़ने लगी है. शहर में आज मंगलवार की सुबह घने कोहरे से लिपटी नजर आई. सुबह के समय सड़कों पर घना कोहरा देखने को मिला है. कोहरा सुबह इतना ज्यादा था कि दूर पैदल आते लोग और वाहन तक साफ दिखाई नहीं दे रहे थे. इसके अलावा सर्द हवा चलने से लोगों को सर्दी का एहसास हो रहा है. सुबह की सैर करने वालों ने भी कोहरे के बीच ही सैर का आनंद लिया.
बता दें कि कल सोमवार को भी पूरे दिन बादल छाए रहे जिसकी वजह से सर्द हवा चलने से पूरे दिन मौसम ठंडा बना रहा. अचानक मौसम में आए बदलाव से तापमान में कमी आई है. सुबह घने कोहरे के कारण नियमित टहलने जाने वाले कम लोग ही घर से बाहर निकले हैं. कोहरे का आलम ये रहा कि चंद कदमों की दूरी पर भी कुछ नहीं दिख रहा था.
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि उत्तरी बिहार में एक सिस्टम बना हुआ है, जिसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में बादल छाए हुए हैं.जिससे सर्द हवाओं का प्रकोप जारी रहेगा, कल बुधवार को भी सुबह कोहरा छाया रहेगा. बादल छटते ही ठंड का असर बढ़ जाएगा. अभी 20 दिसंबर तक लगातार तापमान में गिरावट आने की संभावना है. जिससे ठंड बढ़ सकती है.
::/fulltext::नई दिल्ली। समूचा उत्तर भारत बुधवार को शीतलहर की गिरफ्त में रहा। जम्मू-कश्मीर के द्रास में न्यूनतम तापमान शून्य से 15.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया और मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में देश के उत्तरी राज्यों में भारी बर्फबारी और बारिश का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं अधिकतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मंगलवार को इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार और शुक्रवार को हल्की बारिश और तेज गति की हवाएं चलने की उम्मीद है जो प्रदूषण से राहत दिला सकती हैं। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी बारिश होने की संभावना है। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता बुधवार को 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई। अधिकारियों के मुताबिक तापमान कम रहने और हवा की गति धीमी रहने की वजह से ऐसा हो रहा है।
गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गुड़गांव के लोगों ने भी अत्यंत प्रदूषित हवा में सांस ली और यहां एक्यूआई क्रमश: 441, 426, 449, 390 और 370 दर्ज किया गया। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अत्यधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार को हल्की बर्फ गिरी जबकि रात का तापमान लगातार बढ़ रहा है।
मौसम विभाग ने इन दोनों केंद्र शासित प्रदेशों के लिए गुरुवार और शुक्रवार को ऑरेंज चेतावनी जारी की और क्षेत्र में पहुंच चुके पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते मध्यम से भारी बर्फबारी और बारिश का अनुमान जताया है। अधिकारी ने कहा कि उत्तरी कश्मीर में प्रसिद्ध स्काई रिजॉर्ट गुलमर्ग, दक्षिण में पहलगाम और मध्य कश्मीर में सोनमर्ग समेत अन्य बेहद ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई।
श्रीनगर हवाई अड्डे पर विमानों का परिचालन लगातार पांचवें दिन बंद रहा। अधिकारियों ने बताया कि घने कोहरे की वजह से दृश्यता घटने के चलते परिचालन ठप है। श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल मार्ग पर नए सिरे से बर्फबारी हुई। उत्तराखंड में मुक्तेश्वर सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं न्यू टिहरी में 5.6 डिग्री सेल्सियस, पंतनगर में 6.2 डिग्री सेल्सियस और देहरादून में 7.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने राज्य के कुछ हिस्सों में गुरुवार को भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है और शुक्रवार को क्षेत्र में ठंड और बढ़ सकती है। हिमाचल प्रदेश में भी अत्यधिक ठंड पड़ रही है और 16 दिसंबर तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है।
पंजाब में आदमपुर और लुधियाना में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ रही है जहां न्यूनतम तापमान क्रमश: 3.4 डिग्री और 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पड़ोसी राज्य हरियाणा में हिसार सबसे ठंडा स्थान रहा और वहां का न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री रहा। राजस्थान में सबसे ज्यादा ठंड गंगानगर में पड़ी जहां न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।