Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर। छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में मानसून जाते-जाते कुछ ज्यादा ही मेहरबान होता दिख रहा है। छत्तीसगढ़ के अलावे मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। मध्यप्रदेश, गुजरात में मूसलाधार बारिश के हालात बिगड़ने की भी चेतावनी दी गयी है।
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने 9 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश के सरगुजा, कोरिया, बलरामपुर, रायगढ़, जशपुर, मुंगेली, बलौदाबाजार, राजनांदगांव, महासमुंद जिलों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गयी है।
इन इलाकों में होगी भारी बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम मध्य प्रदेश, ओडीशा, अरुणांचल प्रदेश, असम, मेघालय, हिमालय के आसपास के इलाकों, बंगाल, सिक्किम, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, स्वराष्ट्र, कच्छ, महाराष्ट्रा, कोंकण और गोवा में भी भारी बारिश की संभावना है.
बिजली गिरने की भी संभावना
बिहार, झारखंड और ओडीशा के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. इन इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है. ऐसे में लोगों को सावधान रहने को कहा गया है.
::/fulltext::मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 32 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों के लिए रेड अलर्ट, ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किए किए गए हैं। राज्य में 23 सितंबर तक लगातार बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि राज्य में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा और राज्य के 32 जिलों में सामान्य से भारी बारिश हो सकती है।
रेड अलर्ट यानी की अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी हरदा, होशंगाबाद, नीमच, मंदसौर, रायसेन, नरसिंहपुर, सीहोर और रतलाम के लिए जारी की गई है। राज्य में 23 सितंबर तक लगातार बारिश की संभावना व्यक्त की जा रही है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए रेड अलर्ट, ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया है। हरदा, होशंगाबाद, नीमच, मंदसौर, रायसेन, नरसिंहपुर, सीहोर और रतलाम के लिए रेड अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है जबकि बड़वानी, दमोह, देवास, धार, इंदौर, राजगढ़, विदिशा, और उज्जैन जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं भोपाल, आगर, अलीराजपुर, अशोकनगर, बालाघाट, बैतूल, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, गुना, जबलपुर, खंडवा, खरगोन, मंडला, शाहजहांपुर, सागर, और सिवनी जिले में येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य पुलिस ने डैम, नदियां और तालाब के पास जाने से लोगों को मना किया है। झीलों के शहर भोपाल में इस बार बारिश हर दिन के साथ अपने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ रही है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग से मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग ने कुछ इलाकों के रेड और अधिकांश इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश भर में रुक रुककर तेज़ गरज और चमक के साथ बारिश होगी। राजधानी रायपुर में बारिश का बड़ा असर देखा जा रहा है।
यहां कल रात से ही रुक रुककर मूसलाधार बारिश हो रही है। रायपुर के अलावा बस्तर और दुर्ग संभाग के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है राजधानी मौसम विभाग के मुताबिक निचले दवाब का क्षेत्र बना हुआ है। मुंबई के तटीय इलाके में दवाब के क्षेत्र का असर ही छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने 48 घंटे का अलर्ट जारी किया गया है।
आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ का मैदानी इलाका अल्प बारिश से जूझ रहा है। किसानी में भी इसका बड़ा असर दिख रहा है।
::/fulltext::