Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने और नौतपा के चलते भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान में सक्रिय चक्रवाती तंत्र के साथ ही गुजरात व महाराष्ट्र की तरफ से आ रही गर्म सतही हवा के कारण झुलसाने वाली गर्मी और बढ़ेगी। गर्मी की इस मार से दिल्ली-एनसीआर के साथ कई राज्य प्रभावित हैं और इसकी तीव्रता बढ़ने से लोग बेहाल हैं।
तापमान में हो रही बढ़ोतरी ने अब तो रात में भी गर्मी का अहसास बढ़ा दिया है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव का दौर चलेगा। मानसून के केरल पहुंचने और आगे बढ़ने तक गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम ही है। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार के दिन भी भीषण गर्मी पड़ने का पूर्वानुमान है और पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की आशंका है।
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के कुछ भागों में लू चल सकती है। विभाग ने लोगों को धूप के संपर्क से बचने और लू से बचाव के लिए जरूरी उपाय की सलाह दी है। दिन के वक्त लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो चुके हैं, जिन्हें जरूरी है वह खुद को बहुत बचाकर और पूरा शरीर ढंककर निकल रहे हैं। विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में 28 से 31 मई तक तेज लू चलने का अलर्ट जारी किया है।
तेलंगाना के कई हिस्सों में लू की स्थिति बनी हुई है। राज्य सरकार ने लू की स्थिति को देखते हुए बीते शुक्रवार को स्कूलों में 11 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की है। तेलंगाना में स्कूल 12 जून को खुलेंगे। जम्मू में मंगलवार को इस मौसम का अब तक का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया और पारा 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने बताया कि शहर के तापमान में पिछले कुछ दिन से इजाफा हो रहा है।
रायपुर 28 मई 2019। प्रदेश के लोगों को जल्द ही इस तपिश वाली गर्मी से राहत मिल सकती है। कल बस्तर में मौसम ने करवट ली थी। देर शाम तक वहां रूक-रूककर बारिश और प्रदेश के कई हिस्सों में ओले पड़े। अब राजधानी रायपुर सहित उत्तर छ्त्तीसगढ़ में बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर, रायपुर में 30 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफतार से हवाएं चलने के साथ बारिश हो सकती है। वहीं शहर के तापमान की बात करें तो आज का तापमान 45 डिग्र सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. इस साल पहली बार सोमवार यानी 27 मई को रायपुर का तापमान 45.8 डिग्री तक पहुंच गया. इससे 6 साल पहले सबसे ज्यादा गर्मी 22 मई 2013 को पड़ा था, तब तापमान 46.6 डिग्री पहुंच गया था. वहीं पिछले 10 सालों में 29 मई 2018 सबसे ठंडा दिन था. पिछले साल 43.8 तक ही पारा गया था.
बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा और सुकमा में कल बारिश होने से एक दो दिन तक गर्मी से राहत मिलेगी. लेकिन रायपुर, बिलासपुर सहित मैदानी इलाको में गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं. रायपुर में 29 और 30 मई को बारिश होने की संभावना जताई गई है. लेकिन अभी लू की स्थिति बनी हुई है.
इतना था सोमवार को तापमान
रायपुर में तापमान 45.8 डिग्री
बिलासपुर में तापमान 44.8 डिग्री
पेंड्रा रोड में तापमान 42.1 डिग्री
अंबिकापुर में तापमान 41.7 डिग्री
जगदलपुर में तापमान 39.3 डिग्री
दुर्ग में तापमान 44.6 डिग्री दर्ज किया गया.
रायपुर मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि सोमवार को जगदलपुर में 22.5 मिलीमीटर बारिश हुई है. वहां पर दो तीन दिन गर्मी से फिलहाल राहत मिलेगी. लेकिन दुर्ग, रायपुर और सरगुजा संभाग में कोई विशेष परिवर्तन के आसार नहीं है. तापमान में परिवर्तन होने के आसार नहीं है. लू की स्थिति अभी बनी हुई है और आने वाले दिनों के ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. एक सिस्टम कल बना था छग और उससे लगा हुआ साउथ उड़ीसा के पास ऊपरी हवा का चक्रवात बना. जिसके कारण से कल बस्तर डिवीजन में काफी बादल आये थे और बारिश के साथ ओले भी गिरे थे.
महीने के अंत में हो सकती है बारिश
संभावना जताई जा रही है 29 और 30 अप्रैल को रायपुर सहित कुछ इलाकों के बारिश होगी. चूंकि तापमान पिक पॉइंट पर पहुंच गया है तो इसमे बहुत ज्यादा परिवर्तन के असर नहीं दिख रहे हैं.
::/fulltext::