Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
मुंबई. मौजूदा विजेता भारतीय टीम शुक्रवार को अपने सातवें एशिया कप खिताब के लिए आज दुबई अंतरार्ष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश से भिड़ेगी। भारत ने 2016 में भी फाइनल में बांग्लादेश को हराकर अपना छठा एशिया कप खिताब जीता था। वहीं, बांग्लादेश तीसरी बार फाइनल में पहुंचा है। पहले दो मौकों पर वह जीत हासिल करने से चूक गया था लेकिन इस बार उसकी कोशिश भारतीय चुनौती को समाप्त कर पहला खिताब जीतने की होगी।
भारत ने 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010 और 2016 में एशिया कप के खिताब अपने नाम किए हैं। बांग्लादेश पहली बार 2012 में इस टूनार्मेंट के फाइनल में पहुंचा था लेकिन पाकिस्तान से मात खा बैठा था। दोनों टीमों ने अभी तक शानदार क्रिकेट खेली है और इसी लिहाज से इस मैच को एकतरफा नहीं माना जा सकता। बांग्लादेश की टीम उलटफेर करने और भारत को मात देने का माद्दा रखती है। इस बात से भारत भी वाकिफ है।
सकीबुल-तमीम की खलेगी कमी
बांग्लादेश को हालांकि अभी तक अपनी सबसे बड़ी चुनौती का सामना करना है। चुनौती सिर्फ भारत से फाइनल में भिड़ने की नहीं है बल्कि अपने चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझने की है। तमीम इकबाल पहले ही टूनार्मेंट से बाहर हो चुके हैं। अब हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन भी चोट के कारण स्वदेश लौट गए हैं। ऐसे में टीम की बल्लेबाजी कमजोर सी लग रही है।
टीम के पास हालांकि मुश्फीकुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, लिट्टन दास और महामुदुल्लाह जैसे बल्लेबाज हैं जो टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा सकते हैं। वहीं निचले क्रम में टीम को मशरेफ मतुर्जा से तेज पारी की उम्मीद होगी।
भारत : रोहित शमार् (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), लोकेश राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, दीपक चहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल और खलील अहमद।
बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मोसादिक हुसैन, मेहदी हसन, रूबैल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, अबु हैदर, आरिफ हक, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, नजमुल इस्माल।
::/fulltext::एशिया कप (Asia Cup 2018) में पाकिस्तान का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. टीम इंडिया से 2 बार और बांग्लादेश से हार के बाद पाकिस्तान बाहर हो चुका है. पाकिस्तान को इस बार एशिया कप का फेवरेट माना जा रहा था. लेकिन भारत से हारने के बाद पाकिस्तान को संभलने का मौका नहीं मिला और बाहर हो गई. पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने खुलासा किया है कि एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में टीम के खराब प्रदर्शन के दौरान छह रात उन्हें नींद नहीं आई. हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान ने बताया है कि वो पिछले 6 दिन से सोए नहीं हैं. रात भर उनको नींद नहीं आती है.
पाकिस्तान को कल अबु धाबी में सुपर चार के करो या मरो के मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा जिससे टीम दुबई में शुक्रवार को होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही. फाइनल (Asia Cup 2018 Final) में बांग्लादेश की भिड़त गत चैंपियन भारत (India Vs Pakistan) से होगी. पाकिस्तान को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ दोनों मैचों में क्रमश: आठ और नौ विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
स्पोर्ट्स डेस्क. एशिया कप का रोमांच अब अपने चरम पर पहुंच चुका है, क्योंकि अब सुपर फोर के मुकाबले खत्म हो चुके हैं, और फाइनल घमासान होना है। फाइनल के लिए दो टीमें भी तय हो चुकी हैं, भारत तो पहले ही फाइनल में अपनी सीट पक्की कर चुका था, और अब दूसरी टीम भी तय हो गई है, पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबले के बाद फाइनल की दूसरी टीम तय होनी थी, इस मैच में जीतने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिलने वाला था, और इस अहम मुकाबले में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली।
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराया
फाइनल से पहले बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच सुपर फोर का अहम मुकाबला खेला गया, जहां बाग्लादेश ने पाकिस्तान को 37 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 239 रन बनाकर ढेर हो गई, बांग्लादेश की ओर से मुश्फिकर रहीम ने सबसे ज्यादा 99 रन बनाए, मोहम्मद मिथुन ने 60 रन की पारी खेली।
240 रन के टारेगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी बांग्लादेश के गेंदबाजों के सामने फ्लॉप रही, और बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 240 रन के टारगेट को हासिल नहीं करने दिया। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 50 ओवर में 202 रन पर ही रोक दिया। पाकिस्तान के 9 बल्लेबाज आउट हुए। और शानदार जीत हासिल कर बांग्लादेश ने एशिया कप के फाइनल में अपनी सीट पक्की कर ली। बांग्लादेश के गेंदबाजों में मुस्ताफिजुर रहमान ने सबसे ज्यादा 4 विकेट निकाले, और मैन ऑफ द मैच भी बने।
अब भारत से फाइनल मुकाबला
एशिया कप के फाइनल मुकाबले के लिए अब टीम तय हो चुकी हैं। एशिया कप 2018 का फाइनल घमासान भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा, मैच 28 सितंबर को, दुबई में भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे से खेला जाएगा।
::/fulltext::