Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
दिल्ली. क्रिकेट की दुनिया में इस खिलाड़ी का सिक्का चलता था. लोग आज भी आस्ट्रेलिया के धांसू बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को नहीं भूले हैं. कभी दुनिया भर के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा देने वाला ये खिलाड़ी आज बेहद लाचार हालत में अस्पताल में भर्ती है.
दरअसल, मैथ्यू हेडन इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं. एक पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि क्वींसलैंड में जब वे अपने बेटे के साथ सर्फिंग कर रहे थे. उसी दौरान चोट लगने से उनके गले के नीचे फ्रैक्चर हो गया है औऱ उनके सिर में चोट आई है. वैसे, अब हेडन रिकवर कर रहे हैं.
हेडन ने अपने चाहने वालों को बताया कि वे ठीक होने के बाद फिर से सर्फिंग करेंगे क्योंकि उन्हें बेहद पसंद है. हेडन को समुद्र से बेहद प्यार है. वे वक्त मिलते ही समुद्र में पहुंचकर सर्फिंग का मजा लेते हैं.
हेडन ने 2009 में क्रिकेट से सन्यास लिया था. उनको आउट करना दुनिया के किसी भी गेंदबाज के लिए बेहद मुश्किल काम होता था. अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मैथ्यू हेडन विपक्षी टीम के लिए खौफ का सबब थे. फिलहाल उनके चाहने वाले हेडन के जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं.
::/fulltext::नईदिल्ली. भारोत्तोलक जेरेमी लालरिनुंगा ने युवा ओलंपिक में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाते हुए 62 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। आइजोल के 15 वर्षीय जेरेमी ने 274 किलो (124 और 150) किलो वजन उठाया। उन्होंने विश्व युवा चैम्पियनशिप में भी रजत पदक जीता था। रजत पदक तुर्की के तोपटास कानेर ने 263 किलो वजन उठाकर जीता। कोलंबिया के विलार एस्टिवन जोस को कांस्य पदक मिला।
जेरेमी ने एशियाई चैम्पियनशिप में रजत (युवा) और कांस्य (जूनियर) पदक जीता था। इस पदक के बाद भारत का युवा ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तय हो गया। भारत चार पदक पहले ही जीत चुका है। तुषार माने और मेहुली घोष ने 10 मीटर एयर राइफल में रजत पदक जीता जबकि जूडो में टी तबाबी देवी ने 44 किलो वर्ग में दूसरे स्थान पर रहकर भारत को पहला पदक दिलाया।
भारत ने 2014 में नानजिंग युवा ओलंपिक में एक रजत और एक कांस्य पदक जीता था जबकि 2010 में सिंगापुर में छह रजत और दो कांस्य पदक जीते थे। भारोत्तोलक स्नेहा सोरेन महिलाओं के 48 किलो वर्ग में पांचवें स्थान पर रहीं। तैराकी में श्रीहरि नटराज 100 मीटर बैकस्ट्रोक के फाइनल में छठे स्थान पर रहे।
टेबल टेनिस में अर्चना कामथ और मानव ठक्कर ने अपने अपने लीग मैच जीते। कामथ ने मलेशिया के जीवन चूंग को 4-2 से और ठक्कर ने स्लोवाकिया की अलेक्जेंद्रा वोक को 4-1 से हराया। भारतीय हाकी टीम ने ऑस्ट्रिया को 9-1 से शिकस्त दी। बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने पहले मैच में उक्रेन के डेनिलो बोस्नियुक को 23-21, 21-8 से हराया।
::/fulltext::भारत और वेस्टइंडीज (India Vs West Indies) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैचा का आज तीसरा दिन है. घरेलू पिच पर टीम इंडिया (IND vs WI) ने पिछले दो दिनों में अपनी शानदार बल्लेबाजी और धारदार गेंदबाजी की बदौलत मेहमान कैरेबियाई टीम को बैकफुट ला दिया है.
राजकोट। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (37 रन पर चार विकेट) की जबरदस्त गेंदबाज़ी के बाद विंडीज की पहली पारी पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को 181 के स्कोर पर ही ढेर हो गई, जबकि दूसरी पारी में विंडीज को भारत ने 196 रन पर समेट दिया। भारत ने विंडीज को पारी और 272 रनों से हराया। टेस्ट में भारत की यह सबसे बड़ी पारी से जीत है। इससे पहले बैंगलोर में इसी साल उन्होंने अफगानिस्तान को पारी और 262 रन से हराया था। 2007 में भारत को टेस्ट में सबसे बड़ी जीत बांग्लादेश पर मिली थी। टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पारी और 239 रन से हराया था।
* जडेजा ने वेस्टइंडीज को आखिरी झटका देकर भारत को सीरीज के पहले मैच में बड़ी जीत दिला दी है। जडेजा की गेंद पर ग्रेबिएल बड़ा शॉट खेलना बैठे और गेंद सीधे कुलदीप यादव के हाथों में चली गई। भारत ने पारी और 272 रन ने मुकाबला जीता।
IND v WI में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के शतक के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने शतक जड़ दिया है. विराट कोहली हर पारी में कोई न कोई रिकॉर्ड बनाते आ रहे हैं. राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन विराट कोहली ने शतक जड़कर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और सुनील गावस्कार (Sunil Gavaskar) को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने टेस्ट में सबसे जल्दी 24 शतक लगाए. क्रिकेट के 'डॉन' सर डोनाल्ड ब्रेडमैन (Don Bradman) पहले नंबर पर काबिज हैं. उनके बाद विराट कोहली का नाम जुड़ चुका है. इससे पहले दूसरे नंबर पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर थे और उनके पीछे लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर. विराट कोहली के शतक से टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच चुका है.