Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
फोलेट एक प्राकृतिक विटामिन-बी है, जो कुछ खाद्य पदार्थ (हरी पत्तेदार सब्जियों, खट्टे फल और फलियों) में पाया जाता है. वहीं, फोलिक एसिड एक अप्राकृतिक फोलेट है, जिसका इस्तेमाल एक सप्लीमेंट के रूप में फोलेट की कमी को पूरा करने के लिए किया जाता है. हमारे शरीर को प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के पोषक तत्वों की जरूरत पड़ती है. शरीर को स्वस्थ रहने और बीमारियों से लड़ने के लिए जरूरी पोषक तत्वों में से एक फोलिक एसिड भी है. फोलिक एसिड के फायदे (Folic Acid Benefits) कई होते हैं. अगर शरीर में फोलिक एसिड की कमी हो जाए तो कई बीमारियों के होने की आशंका रहती है. शरीर में फोलिक एसिड के स्वास्थ्य लाभ कमाल के होते हैं.
क्या होता है फोलिक एसिड?
फोलिक एसिड हमारे शरीर में एक पोषक तत्व के रूप में काम करता है. फोलिक एसिड को विटामिन-बी के नाम से भी जाना जाता है. यह मुख्य रूप से खट्टे फलों, फलियों और हरी पत्तेदार सब्जियों में पाया जाता है. आमतौर पर इसकी पूर्ति हमें किसी न किसी खाद्य पदार्थ के जरिए हो ही जाती है लेकिन कुछ विशेष स्थिति में इसकी कमी होने पर हम कई प्रकार की बीमारियों की चपेट में भी आ सकते हैं,
फोलिक एसिड लेने के लिए खाएं ये चीजें
फोलिक एसिड पालक, सलाद पत्ता और ब्रोकली, बीन्स और मूंगफली, सूरजमुखी के बीज, साबुत अनाज, सी फूड, अंडा, मटर और सिट्रस फलों में भरपूर रूप से पाया जाता है. यहां जानें फोलिक एसिड के फायदे.
फोलिक एसिड के होते हैं ये शानदार फायदे
1. बालों का झड़ना रोकने के लिए फायदेमंद
फोलिक एसिड से भरपूर चीजों का सेवन करने से आपको बालों के झड़ने की समस्या से छुटकारा मिल सकता है. हमारे खराब खान-पान के कारण उन्हें पर्याप्त रूप से फोलिक एसिड की मात्रा नहीं मिल पाती है. इस कारण से ऐसे लोगों को बालों के झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ता है. अगर आपके बाल बिना वजह के झड़ रहे हैं तो शरीर में फोलिक एसिड कमी भी एक वजह हो सकती है.
2. यौन क्षमता बनाए रखने में असरदार
फोलिक एसिड की कमी यौन क्षमता पर पड़ सकती है. कई शोधों में सामने आया है कि फोलिक एसिड का सेवन करने से पुरुषों की इनफर्टिलिटी क्षमता में सुधार किया जा सकता है. इस समस्या से बचे रहने के लिए पुरुष नियमित रूप से अंडे का भी सेवन कर सकते हैं. साथ ही यहां बताए गई चीजों का सेवन करने से यौन क्षमता की कमी को दूर किया जा सकता है.
3. गर्भावस्था में है लाभदायक
फोलिक एसिड का सबसे ज्यादा लाभ गर्भावस्था में होता है. फोलिक एसिड गर्भ में पल रहे बच्चे के विकास और उसके मस्तिष्क को विकसित बनाने के लिए बहुत काफी जरूरी माना जाता है. गर्भावस्था के दौरान शरीर में फोलिक एसिड की भरपूर मात्रा होना जरूरी है. फोलिक एसिड की कमी को दूर करने के लिए कई लोग इसकी टेबलेट भी लेते हैं.
4. स्ट्रेस से दिलाता है राहत
हमारे जीवन में स्ट्रेस होने के कई कारण होते हैं. इसके लिए हम न जाने क्या क्या करते हैं लेकिन अगर आप स्ट्रेस से राहत पाना चाहते हैं तो फोलिक एसिड की मात्रा के लिए कुछ खाद्य पदार्थों का सेवन कर सकते हैं. कई ऐसी चीजें जिनमें फोलिक एसिड काफी मात्रा में पाया जाता है. अगर आफ इन चीजों का रोजाना सेवन करते है तो स्ट्रेस से छुटकारा पा सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.
दैनिक जीवन में हम कई तरह की दालों का सेवन करते हैं. सभी लोगों की अलग-अलग पसंदीदा दाल होंगी. हमारा दिन बिना दाल (Dal) के हो ही नहीं सकता है. दाल प्रोटीन (Protein) का एक अच्छा स्रोत माना जाता है. अगर हम एक खाने की थाली की कल्पना करें तो उसमें दाल न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. दालों के स्वास्थ्य लाभ (Health Benefits Of Lentils) कई होते हैं. न्यूट्रिशियन भी रोजाना दालों को डाइट में शामिल करने की सलाह देते हैं. दाल न सिर्फ हमारे शरीर में जरूरी विटामिन और मिनरल की आपूर्ति करती है बल्कि हमें तंदरुस्त बनाए रखने में भी मदद कर सकती हैं. दाल के फायदे बेमिसाल हैं
दालों का सेवन कई चीजों के साथ किया जाता है. उसी तरह से आपकी जरूरतें भी हैं कि आप किस दाल को कितना पसंद करते हैं, लेकिन क्या आप अलग-अलग दालों के फायदों (Benefits Of Dals) के बारे में जानते हैं. क्या आपके मन में कभी सवाल आया कि कौन सी दाल सबसे ज्यादा फायदेमंद हो सकती है. हमें किस दाल को अपनी डाइट में सबसे ज्यादा लेना चाहिए. अगर नहीं तो हम बता रहे हैं ऐसी ही 5 आम दालों के बारे में जिन्हें आप अक्सर खाने में लेते हैं.
इन 5 दालों में से कौन सी दाल है सबसे ज्यादा फायदेमंद
1. मूंग की दाल
मूंग की पीली दाल को धुलि हुई मूंग दाल के नाम से भी जाना जाता है। मूंग दाल खाने में काफी हल्की होती है और इसे आपको पचाना बहुत ही ज्यादा आसान माना जाता है. यह भी सबसे अधिक वजन घटाने वाली डाइट में शामिल की जाती है. भारतीय रसोई में इस्तेमाल होने वाली सबसे आम दाल में से एक है. यह प्रोटीन, आवश्यक अमीनो एसिड, फाइबर और विटामिन बी 1 का एक अच्छा स्रोत है.
मूंग की दाल के फायदे
- मूंग की दाल वजन घटाने में फायदेमंद मानी जाती है.
- मूंग की दाल का सेवन गर्भवती महिलाओं के लिए लाभदायक मानी जाती है.
- मूंग की दाल का सेवन शरीर में जमा एक्स्ट्रा कोलेस्ट्रॉल को कम करने में भी मदद कर सकता है.
2. मसूर दाल
मसूर की दाल शायद भारतीय रसोई में सबसे आम दालों में से एक है. मसूर दाल प्रोटीन, आवश्यक अमीनो एसिड, पोटेशियम, आयरन, फाइबर और विटामिन बी 1 का एक अच्छा स्रोत है. लाल रंग की मसूर दाल फाइबर और प्रोटीन के खजाने से कम नहीं है. एक मात्र कप मसूर दाल में 230 कैलोरी, लगभग 15 ग्राम आहार फाइबर और लगभग 17 ग्राम प्रोटीन होता है.
मसूर की दाल के फायदे
- मसूर दाल का सेवन पेट और पाचन संबंधी सभी रोगों को दूर करने में मदद मिल सकती है.
- मसूर की दाल पेट संबंधी परेशानियों से भी राहत दिलाने में मदद मिल सकती है.
- यह कोलेस्ट्रॉल को कम करने और शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में भी मदद कर सकती है.
3. अरहर दाल
अरहर की दाल सबसे ज्यादा इस्तेमाल और पसंद की जाने वाली दाल है. अरहर की दाल को के स्वास्थ्य लाभ कई होते हैं. अरहर की दाल एक भारतीय रसोई में सबसे अधिक इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री है. इसे पकाने के सबसे स्वादिष्ट तरीकों में से एक है गुजराती खट्टी मीठी दाल. अरहर की दाल में आयरन, फोलिक एसिड, मैग्नीशियम, कैल्शियम, विटामिन बी और पोटैशियम होता हैअरहर की दाल का सेवन न केवल आपके शरीर को तंदरुस्त बनाए रखने में मदद करती है बल्कि हमें जरूरी विटामिन और मिनरल्स की भी आपूर्ति करती है.
अरहर दाल के फायदे
- अरहर दाल में काफी फाइबर होता है. इससे कब्ज की समस्या से छुटकारा मिल सकता है.
- नियमित रूप से फाइबर लेने से दिल संबंधी रोग, स्ट्रोक का खतरा कम हो सकता है साथ वजन को भी कंट्रोल में रखा जा सकता है.
- इसमें फोलिक एसिड पाया जाता है. जो महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी माना जाता है.
- ये दाल कार्बोहाइड्रेट्स का अच्छा स्रोत्र है. इससे शरीर को एनर्जी मिल सकती है.
4. उड़द दाल
इसे आम तौर पर काली दाल कहा जाता है. दाल मखनी में काली उड़द स्टार सामग्री है. उड़द का उपयोग बंध, पापड़, मडु वड़ा, पायसम और यहां तक कि डोसा बनाने के लिए भी किया जाता है! अरहर की दाल के बाद जिस दाल को लोग सबसे ज्यादा खाना पसंद करते हैं उसे उड़द दाल के नाम से जाना जाता है. उड़द दाल न सिर्फ स्वाद में बल्कि कई पौष्टिक गुणों से भी भरपूर होती है.
उड़द की दाल के फायदे
- उड़द दाल में आयरन की अच्छी मात्रा पाई जाती है.
- पेट में जलन को दूर करने में फायदेमंद.
- ग्लोइंग स्किन पाने के लिए असरदार.
5. चने की दाल
चने की दाल में फाइबर और प्रोटीन की काफी मात्रा पाई जाती है. चने की दाल आपके शरीर को तंदरुस्त बनाएं रखने के साथ-साथ पर्याप्त ऊर्जा प्रदान करने में मददगार हो सकती है. चने की दाल का सेवन युवाओं के लिए अधिक फायदेमंद माना जाता है. इसमें प्रोटीन की काफी मात्रा होती है जिससे मशल्स बनाने में काफी मदद मिल सकती है.
चने की दाल के फायदे
- चने की दाल का सेवन डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद माना जाता है.
- इसमें कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बहुत कम पाई जाती है.
- चने की दाल का सेवन एनिमिया , पीलिया , कब्ज के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है.