Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. एसके पाटिल सहित विश्वविद्यालय के 7 अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य के द्वारा शासकीय राशि का गबन व 1 करोड़ 26 लाख 70 हजार 880 रूपए के भ्रष्टाचार किए जाने के मामले में न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी के आदेश की कॉपी लेकर एफआईआर कराने की मांग को लेकर थाना पहुंचे युवा जनता कांग्रेस जे के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
कोर्ट के आदेश के संदर्भ में विनोद तिवारी कोर्ट की कॉपी लेकर तेलीबांधा थाना पहुंचे थे, जहां दोषियों के खिलाफ कार्यवाही न करते हुए उल्टे दोषियों को राज्य शासन के इशारे पर संरक्षण देते हुए शिकायतकर्ता विनोद तिवारी सहित युवा जनता कांग्रेस जे के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जेल भेज दिया गया। जिसके विरोध में रायपुर संभाग के युवा जनता कांग्रेस जे के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के द्वारा आज शाम राज्य शासन का पुतला दहन किया जाएगा।
::/fulltext::::/introtext::
रायपुर। संविलियन सहित विभिन्न मांगों को लेकर शिक्षाकर्मियों ने आज महापंचायत बुलाई है। इस पंचायत में पूरे प्रदेश भर से शिक्षाकर्मियों के आने का सिलसिला सुबह से शुरू हो गया था। दोपहर आते-आते बूढ़ातालाब के पास स्थित धरनास्थल का पूरा पंडाल शिक्षाकर्मियों से खचाखच भरा हुआ है। संघ के नेताओं का दावा है कि इसमें रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बालोद, दुर्ग, धमतरी, कांकेर, जगदलपुर सहित पूरे प्रदेश के 27 जिलों से शिक्षाकर्मी आए हुए हैं। आपको बता दें कि शिक्षाकर्मियों और जिला प्रशासन की गुरुवार को महापंचायत को लेकर बैठक हुई, जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई है। प्रशासन ने शिक्षाकर्मियों को महापंचायत के लिए बुढ़ापारा स्थल के उपयोग की इजाजत दे दी थी।
बैठक में कलेक्टर ओपी चौधरी के अलावा, एसपी अमरेश मिश्रा के अलावा शिक्षक पंचायत के पदाधिकारी मौजूद थे। जिला प्रशासन ने शिक्षाकर्मियों से कहा है कि वे यातायात व कानून व्यवस्था में सहयोग करेंगे। शासन भी उन्हें पूरा सहयोग करेगा। इस संबंध में समस्त मोर्चा संचालक संजय शर्मा, विरेन्द्र दुबे, केदार जैन, चन्द्रदेव राय, विकास राजपूत ने कहा है कि प्रदेश के समस्त शिक्षाकर्मी साथी निश्चित होकर अपने संविलियन प्राप्ति यज्ञ, महापंचायत में सम्मलित होने के लिए रायपुर धरना स्थल बूढ़ातालाब में आएं।
::/fulltext::बिलासपुर 10 मई 2018 प्रदेश मे रमन सरकार शिक्षाकर्मियो के साथ जिस प्रकार उन्के भविष्य के साथ खेल कर रही है उसको देखते येह लगता है कि शिक्षा को बढावा देना उसकी प्राथमिकता नही है केवल शराब को सिर्फ 8 महिने मे बेचकर जितना महत्व शराब को दिया है और शराबियों को, जो आधी रात मे शराब पीने की जो सुविधा दिया है उससे लगता है कि शराब हि उन्के विकास यात्रा का मुद्दा रहेगा ईस बार। सरकार शराबियों की फौज प्रदेश मे बना कर कोई रिकॉर्ड बनाने वाली है। शिक्षा का महत्व इतना घट गया है कि स्कूल को बंद कर रही है यदि यहां का बच्चा पढेगा नही तो क्या करेगा किस तरह का विकास चाह्ती है येह रमन सरकार जो रोज रोज शिक्षाकर्मी भाई सडक मे उतर रहे है पहले भी सरकार इनके साथ छल कर चुकी है और लाठी से मुह बंद कर चुकी है इनका। इनकी मांगो को अभी तक कोई महत्व नही दिया है इससे प्रदेश का शिक्षा का स्तर गिर रहा है और वातावरण भी खराब हो रहा है इससे देखते हुए लगता है कि शराब ज्यादा जरुरी है प्रदेश के लिये शिक्षा नही
::/fulltext::छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव पुलिस भर्ती में किन्नरों ने भी हिस्सा लिया. भर्ती में आए सात में से पांच किन्नरों ने पुलिस महकमे की चयन प्रक्रिया के पहले राउंड में अपनी जगह बना ली है. पुलिस भर्ती में अब तक लगभग 12000 महिला अभ्यर्थी हिस्सा ले चुकी हैं. वहीं, 96 किन्नरों ने भी अपनी दावेदारी की है. 800 मीटर की दौड़ में महिलाओं का रिकॉर्ड 2 मिनट 44 सेकेंड रहा जबकि भर्ती में पहली बार हिस्सा ले रहे किन्नरों ने इसे तोड़ते हुए 2 मिनट 37 सेकंड का नया रिकॉर्ड कायम किया है.
भर्ती के पहले ग्रुप में पांच किन्नर अशोक बंजारे, कामता प्रसाद कंवर, मुकेश यादव, अनिल सोनकर और डोमन साहू ने क्वालीफाई किया है जबकि प्रदेशभर में अब तक 21 किन्नरों ने पुलिस भर्ती चयन के दूसरे राउंड में अपनी जगह बना ली है. वहीं भर्ती का दूसरा चरण 11 मई को होगा. छत्तीसगढ़ पुलिस की भर्ती प्रक्रिया में किन्नरों ने बेहतर प्रदर्शन किया, जिसमें अम्बिकापुर से अक्षरा का 2 मिनट 58 सेकेंड, धमतरी से तृप्ति का 2 मिनट 42 सेकेंड और सेजल का 2 मिनट 40 सेकेंड का रिकॉर्ड टाइम रहा. भर्ती में चांपा, सूरजपुर, धमतरी, बिलासपुर, जांजगीर, राजनांदगांव और रायपुर के किन्नरों ने हिस्सा लिया है. वहीं बिना जूते के और कम समय में तैयारी कर किन्नरों ने बेहतर प्रदर्शन किया है.
छत्तीसगढ़ मितवा संकल्प समिति की अध्यक्ष विद्या राजपूत ने कहा कि इन लोगों को छत्तीसगढ़ पुलिस एक नया युग और अपनी अलग पहचान बनाने में मदद करती है. अभी तो इन्होनें क्वालीफाइंग के दौर को पार किया है, अब उनको पुलिस बनने के लिए पढ़ना है क्योंकि दूसरे चरण में उन्हें पेपर में पास होना है. वह कल तक जो करते थे उसको भुलाकर अब सामाज में एक अलग पहचान बनाएं और जनता की सेवा करें. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि पुलिस भर्ती में 7 किन्नरों ने हिस्सा लिया है और उनका जोश देखते ही बनता है.