Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
जवाबी फायरिंग में पुलिस ने कमांडर स्तर के नक्सली को मार गिराया। पुलिस ने मौके से शव बरामद कर लिया है।
गरियाबंद. बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र में दर्रीपारा थाने रावनडिंगी गांव के पास जंगल में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पांच लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया। घटना शुक्रवार शाम करीब 5 बजे की है। पुलिस के मुताबिक जिला पुलिस बल की टीम रावनडिंगी के जंगल में सर्चिंग पर गई थी। तभी घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी फायरिंग में पुलिस ने कमांडर स्तर के नक्सली को मार गिराया। पुलिस ने मौके से शव बरामद कर लिया है। गौरतलब है कि 2 मई को नक्सली हमले में पुलिस के दो जवान शहीद हुए थे। बताया जा रहा है कि तेंदूपत्ता सीजन होने के कारण क्षेत्र में नक्सली तादात बढ़ी है। पुलिस ने भी सर्चिंग तेज कर दी है।
::/fulltext::मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज सवेरे यहां अपने निवास में दिव्यांगजनों, वृद्धजनों, विधवा, परित्यक्ता और तृतीय लिंग वर्ग के लोगों की सहायता के लिए टोल फ्री नंबर 104 पर समाज कल्याण विभाग की नई सेवा का शुभारम्भ किया। उन्होंने 104 नंबर पर फोन लगाकर कॉल सेंटर में उपस्थित कॉल अटेंडेंट से बात की और उन्हें इस नई सेवा के प्रारम्भ होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।
मुख्यमंत्री ने कॉल सेंटर में काम कर रहे लोगों से कहा कि वे सजगता और सक्रियता के साथ काम करें और यह प्रयास करें कि जरूरतमंद लोगों को त्वरित सहायता मिल सके। उन्होंने कहा के इस नई सेवा के बेहतर क्रियान्वयन में उनका महत्वपूर्ण योगदान होगा। यह सेवा समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रारम्भ की गई है। इस टोल फ्री नंबर 104 पर स्वास्थ्य संबंधी सलाह पहले से ही दी जा रही है, आज समाज कल्याण विभाग की इस सेवा का इस टेलीफोन नंबर पर शुभारंभ किया गया। महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशीला साहू, समाज कल्याण विभाग के विशेष सचिव श्री आर प्रसन्ना और संचालक श्री संजय अलंग भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
समाज कल्याण विभाग के विशेष सचिव श्री आर प्रसन्ना ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस नंबर पर वरिष्ठ नागरिक, विधवा, परित्यक्ता और तृतीय लिंग वर्ग के व्यक्ति भी सहायता के लिए फोन कर सकते हैं। इस फोन नंबर पर इन वर्गों के लोगों को शासन की योजनाओं की जानकारी और परामर्श भी दिया जाएगा। यह सेवा सभी दिन 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।
इस नंबर पर दिव्यांगता के संबंध में, स्वास्थ्य सम्बंधित परामर्श, पुनर्वास सेवाओं एवं संसाधनों, छात्रवृति, शासकीय और निजी रोजगार के लिए सुविधा, पेंशन सहित उन्हें मिलने वाली अन्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है और शिकायत भी दर्ज कराई जा सकती है। यह टेलीफोन नंबर सहायता सह मार्गदर्शन केंद्र के रूप में कार्य करेगा। वरिष्ठ नागरिक इस नंबर पर माता- पिता भरण पोषण अधिनियम के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाएं, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना, वृद्धाश्रम, दिवा देखभाल केंद्र, स्वास्थ्य उपचार एवं परामर्श के सम्बन्ध में जानकारी ले सकते है। इस टोल फ्री नम्बर पर समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के बारे में सुझाव भी दिए जा सकते हैं। इस नंबर पर उपलब्ध सभी सेवाएं निःशुल्क हैं।
रायुपर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के 17 मई से होने वाले छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कार्यक्रम स्थलों का चयन हो गया है। रायपुर के इनडोर स्टेडियम में राहुल गांधी का कार्यक्रम होगा। वहीं दुर्ग में मानस भवन के नजदीक स्टेडियम का चयन किया गया है। हालांकि दुर्ग से लेकर रायपुर तक होने वाले रोड शो के रूट को लेकर पेंच फंस गया है। कांग्रेस की ओर से तय रूट को प्रशासन ने अभी तक अनुमति नहीं प्रदान की है।
- राहुल गांधी के दुर्ग से रायपुर एयरपोर्ट तक रोड शो के लिए तय रूट को अबतक प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है। कांग्रेस ने दुर्ग से टाटीबंध, एम्स, राजकुमार कॉलेज और जयस्तंभ चौक होते हुए एयरपोर्ट तक का रूट तय किया है।
- वहीं प्रशासन कि ओर से रायपुर में टाटीबंध से दूसरे रूट से रोड शो निकालने की बात कही गई है, लेकिन कांग्रेस तय रूट से ही रोड शो निकालने पर अड़ी है। कांग्रेस ने प्रशासन पर उसके कार्यक्रमों में बाधा डालने का आरोप भी लगाया है।
- उधर, बिलासपुर में बहतरई स्टेडियम के लिए कांग्रेस ने आवेदन दिया था, जो कि मंजूर हो गया है। जबकि राहुल गांधी की पेंड्रा में सभा कोटमी के मैदान में होगी। बता दें कि पेंड्रा में राहुल गांधी की सभा को लेकर पहले से ही शब्दों के बाण चलने शुरू हो चुके हैं।
हमने सूचना दे दी है, अनुमति देना प्रशासन का काम है
- प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि न यह कोई रैली है, न सभा है और न ही कोई प्रदर्शन है। राहुल गांधी सड़क मार्ग से होते हुए एयरपोर्ट जाएंगे। इसी बीच कांग्रेस के कार्यकर्ता, समाजसेवी संगठन और अन्य लोग उनका स्वागत करेंगे।
- चूंकि राहुल गांधी देश के प्रमुख विपक्षी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, उन्हें उच्च स्तरीय सुरक्षा प्राप्त है, इसलिए प्रशासन को सूचना देना हमारी जिम्मेदारी है। हमारा कार्यक्रम यथावत है और अनुमति देना या न देना प्रशासन का काम है।
रूट पर सवा साल से है प्रतिबंध
- उधर, एसपी सिटी विजय अग्रवाल का कहना है कि पिछले सवा साल से यह रूट रैली, रोड शो, धरना-प्रदर्शन के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित है। यही कारण है कि इस दौरान लगभग 700 से 800 रैलियों का रूट बदला गया है।
यह कांग्रेस के नेताओं को भी पता है और इस रूट पर इस तरह के किसी भी तरह के आयोजन की अनुमति नहीं दी जा सकती है। अगर वो चाहें तो जो रूट प्रतिबंधित नहीं है, वहां से रोड शो निकाल सकते हैं।
जोगी कांग्रेस ने बोला हमला
-राहुल गांधी के पेंड्रा दौरे को लेकर जोगी कांग्रेस उनको घेरने में लगी हुई है। वहीं अजीत जोगी ने भी हमला बोला है। जोगी ने कहा है कि राहुल गांधी एक बार नहीं 10 बार पेंड्रा आए उनकी ताकत और लोगों से संबंध कभी खत्म नहीं होने वाला है।
- जोगी ने कहा कि राहुल गांधी को भाजपा से कम जोगी कांग्रेस से ज्यादा डर है। इसलिए पेंड्रा में कार्यक्रम आयोजित कर रहे है। उन्होंने कहा है कि मेरे जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम की भीड़ देख कांग्रेस का अचानक यह कार्यक्रम तय हुआ है। जोगी ने कहा 17 मई को पेंड्रा में उनका भी कार्यक्रम है। अच्छा लगेगा कि दो पार्टी के दो नेता एक ही जगह पर होंगे।
17 मई से शुरू हो रहा है राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा
-कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास पर 17 मई को पहुंच रहे हैं। प्रदेश में कांग्रेस अपनी ताकत का एहसास कराने के लिए दुर्ग से रायपुर तक लंबी यात्रा निकालेगी। जिसमें राहुल गांधी खुली गाड़ी में सवार होंगे। खास बात कि पेंड्रा में होने वाली वन अधिकार सभा में राहुल गांधी के साथ गोंडवाना पार्टी के हीरा सिंह मरकाम भी मंच साझा करेंगे।
- राहुल गांधी पंचायती राज के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद उनका कार्यक्रम सीतापुर विधानसभा में होगा। पेंड्रा में वन अधिकार सभा का आयोजन किया गया है।
- प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी के दौरे को सफल बनाने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने बताया कि राहुल गांधी 17 तारीख को यहां आएंगे। 17 को ही वे पंचायती राज और सीतापुर के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनका रात्रि विश्राम बिलासपुर में है।
- दूसरे दिन 18 मई को बिलासपुर के संकल्प प्रशिक्षण शिविर और दुर्ग में संकल्प प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे। बघेल ने बताया कि अभी तक 32 विधानसभा में संकल्प शिविर पूरे हो गए हैं। इसके अलावा राहुल गांधी का मेगा रोड शो का आयोजन किया जा रहा है। वरिष्ठ नेताओं के साथ वे दोपहर तीन बजे मेगा रोड शो में शिरकत करेंगे।
- राहुल गांधी इस बरस छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं और पार्टी के नेताओं से रूबरू होंगे। इस दौरान वे चुनावी तैयारियों की समीक्षा करेंगे और प्रदेश में कांग्रेस संगठन की स्थिति का आकंलन करेंगे।
सरकार के विकास यात्रा के जवाब में कांग्रेस की विकास खोजो यात्रा
- कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि भाजपा सरकार के विकास यात्रा के जवाब में कांग्रेस विकास खोजो यात्रा शुरू करेगी। सरकार की विकास यात्रा 12 मई से शुरू हो रही है वही कांग्रेस की विकास रोको यात्रा 13 मई को दंतेवाड़ा से ही शुरु होगी। इसमें जिला स्तर के स्थानीय जन प्रतिनिधि और नेता बस में बैठकर यात्रा निकालेंगे। यह 13 जून तक चलेगी।
::/fulltext::रायपुर। मुख्यमंत्री रमन सिंह की विकास यात्रा के विरोध में रविवार से कांग्रेस की विकास खोजो यात्रा शुरू होने वाली है। सरकार एक ओर जहां अपने 15 साल की उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच पहुंच रही है, वहीं कांग्रेसी नेता उन्हीं में कमियां ढूंढने शनिवार सुबह ही करीब साढ़े पांच बजे सीएम रमन सिंह के गृहजिले के गांव पहुंच गए हैं।
- वैसे तो कांग्रेस की विकास खोजो यात्रा रविवार यानी कि 13 मई से होनी है, लेकिन इससे ठीक एक दिन पहले शनिवार को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल सहित कांग्रेस नेता और पदाधिकारी विकास की तलाश में निकल चुके हैं।
- कांग्रेसी नेताओं का पहला पड़ाव सीएम रमन सिंह के गृह जिले का गांव सुरगी और उनके सांसद पुत्र अभिषेक सिंह के गोद लिए गांव भोथीपारा खुर्द बना है। यहां कांग्रेस नेताओं के पहुंचने पर ग्रामीणों ने शिकायतों का अंबार लगा दिया। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि ग्रामवासी मूलभूत सुविधाओं तक के लिए तरस रहे हैं।
- विकास खोजो यात्रा में छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन, प्रदेश महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी, प्रभारी सचिव शिवसिंह ठाकुर, राजनांदगांव जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा, बालोद जिला अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला, महेंद्र छाबड़ा, घनश्याम,सहित अन्य कांग्रेसी शामिल हैं।
ये शिकायतें लेकर पहुंचे ग्रामीण
-ग्रामीणों ने चंदा कर तालाब में पानी भरा और फिर गहरीकरण के लिए भी स्वयं खर्च उठाया
- महिलाओं ने कहा कि उज्ज्वला योजना का सिलेंडर महंगा है। कैसे सिलेंडर में गैस भरवाएं।
- पूरे गांव में मात्र चार हैंडपंप जिसमें से सिर्फ एक का ही पानी पीने लायक है।
- स्कूल भवन जर्जर हालत में है। मध्याह्न भोजन करने के बाद बच्चो को पानी पीने के लिए घर जाना पड़ता है।
- गांव में पेयजल का भारी संकट है। घर का एक व्यक्ति काम छोड़कर पानी का इंतजाम करता है।
- मनरेगा के तहत काम भी पूरा नहीं मिला। जो मिला था, उसका भी अभी तक भुगतान नहीं किया गया।
- ग्रामीणों और किसानों काे 2015 का बोनस ही नहीं मिला। ऐसे में 2018 का मिलेगा या नहीं ये भी नहीं पता।
::/fulltext::