Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना बेहद की खतरनाक हो गया है। प्रदेश में हालात अब बेकाबू होते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में कोरोना के 7302 नये मरीज मिले हैं। करीब 150 दिन बाद प्रदेश में कोरोना के इतने ज्यादा केस आये हैं। प्रदेश में आज रिकार्डतोड़ मौतें भी हुई है। छत्तीसगढ़ में आज 38 लोगों की मौत हुई है। मौत का छत्तीसगढ़ में ये सर्वाधिक आंकड़ा है, इससे पहले आज तक कभी भी 38 लोगों की कोरोना से कभी भी मौत नहीं हुई थी। प्रदेश में कोरोना के कुल मरीज अब 3.76 लाख से पार हो गये हैं। वहीं 1228 मरीज आज कोरोना से स्वस्थ्य भी हुए हैं। प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस 44296 हो गये हैं।
जगदलपुर। बीजापुर नक्सल हमले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज जगदलपुर सर्किट हाउस में उच्च स्तरीय बैठक ली. इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मौजूद रहे. वहीं डीजीपी, आईजी, एसपी समेत कई आला अधिकारी मीटिंग में शामिल हुए. बैठक के बाद अमित शाह ने बताया कि आज छत्तीसगढ़ की मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग की गई. इसमें यह सुझाव आया कि किसी भी प्रकार की कमी ना हो. मैं भारतवासी को बताना चाहता हूं कि ये लड़ाई नहीं रुकेगी. नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. इलाके में लगातार कैंप स्थापित किया जा रहा है. उसी के झल्लाहट में नक्सली इस तरह के वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा कि ट्रैवल एरिया के अंदर जो विकास कार्य चल रहे है, उसकी गतिविधियों में तेज़ी लाई जाएगी. मैं आज छत्तीसगढ़ और भारत की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि इस घटना के बाद हम ये लड़ाई तीव्र करेंगे और विजय प्राप्त करेंगे. जो जवान शहीद हुए है उनके परिवार को और उनके बलिदान को पूरा देश भूला नहीं सकता. फिर से एक बार शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने चाहता हूं. उनका यह सर्वोच्च बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.
विकास के मोर्चे पर ढेर सारे काम हुए. कोरोना की वजह से गति थोड़ी प्रभावित हुई है. बैठक में जितने भी सुझाव मिले हैं उन पर कार्रवाई चालू है. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर नक्सली विरोधी अभियान को आगे ले जाएगी.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि ये घटना सबको झकझोर कर रख दिया है. साथ ही ये मुठभेड़ नहीं ये युद्ध है. लगातार जवान लड़ते हैं. पहली बार ऐसा हुआ है कि जवान नक्सलियों के हथियार भी लाये है. ये सूचना भी मिल रही है कि नक्सलियों की भारी क्षति हुई है. चार ट्रैक्टर में भर के नक्सलियों ने अपने साथी को ले गए है. कुछ दिन में आंकड़ा साफ हो जाएगा. हम कैंप लगातार स्थापित करेंगे. और जो भी कनेक्टिविटी है उसको रोक नहीं जाएगा, लगातार चालू रहेगी.
नई दिल्ली : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक कुलदीप सिंह ने छत्तीसगढ़ में किसी भी तरह के खुफिया और ऑपरेशनल विफलता को खारिज किया है. छत्तीसगढ़ में हुए नक्सल हमले में 22 जवानों के शहीद होने पर पूरे मामले पर नजर रखने के लिए कुलदीप सिंह को भेजा गया है. उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन में मारे गए नक्सलियों की सटीक संख्या बता पाना मुश्किल है लेकिन यह संख्या 25 से 30 होनी चाहिए. समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी तरह के खुफिया या ऑपरेशनल विफलता का सवाल ही नहीं उठता है. क्योंकि अगर खुफिया स्तर पर कोई संदेह होता तो जवान मिशन पर ही नहीं जाते और अगर ऑपरेशनल विफलता होती तो इतनी बड़ी संख्या में नक्सली नहीं मारे जाते.
नक्सलियों के मारे जाने पर चर्चा करते हुए सीआरपीएफ के महानिदेशक ने कहा कि मृत और घायल नक्सलियों को ले जाने के लिए तीन ट्रैक्टरों का इस्तेमाल किया गया है. ऐसे में मारे गए नक्सलियों की सटीक संख्या बता पाना तो मुश्किल होगा लेकिन यह संख्या 25 से 30 के बीच होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि वह इस ऑपरेशन में घायल हुए जवानों से भी मुलाकात करेंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस हमले में कुल 22 जवान शहीद हुए हैं.
इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बीजापुर में नक्सलियों संग मुठभेड़ को लेकर अपने आवास पर एक हाई-लेवल मीटिंग की. जिसमें गृह सचिव अजय भल्ला, इंटेलिजेंस ब्यूरो के डायरेक्टर अरविंद कुमार और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कुछ सीनियर अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बताते चलें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ में उस स्थान का दौरा करेंगे, जहां नक्सलियों के हमले में 22 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गये थे. इसके बाद वह सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे.