Owner/Director : Anita Khare
Contact No. : 9009991052
Sampadak : Shashank Khare
Contact No. : 7987354738
Raipur C.G. 492007
City Office : In Front of Raj Talkies, Block B1, 2nd Floor, Bombey Market GE Road, Raipur C.G. 492001
पेण्ड्रा. विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद मंगलवार को अपने पहले दौरे पर पेण्ड्रा आए डॉ. चरणदास महंत का लोगों ने लड्डुओं और कॉपियों से तौलकर स्वागत किया. इस अवसर पर उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव भी विधानसभा चुनाव की तरह सामूहिक नेतृत्व में लड़ने की बात कही.
उन्होंने कहा कि विधायकगण विधानसभा देखेंगे, जिला अध्यक्ष भी विधानसभा देखेंगे. सभी को भी अलग-अलग प्रभार दिया जाएगा. वहीं विधायकों के फिजूलखर्ची पर उन्होंने कहा कि मैं फिजूलखर्ची के बहुत खिलाफ हूं. मैं खुद 5 बार विधानसभा चुनाव लड़ चुका हूं, लोकसभा चुनाव लड़ चुका हूं इसलिए मैं जानता हूं कि एक विधायक की हालत ऐसी भी होती है कि आने वालों को चाय-नाश्ता भी नहीं करा सकता, इसलिए मैं खर्चों में कटौती भी करूंगा. लेकि इस दृष्टिकोण से उनको सुविधाएं भी दूंगा कि वह लोगों की सेवा भी कर सकें.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मैं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शुक्ल का बहुत सम्मान करता हूं. वह हमारे अध्यक्ष रहे हैं. मेरे पूज्य ही रहे हैं. मैं कोशिश करूंगा कि उनके रास्ते पर चल संकू. वहीं लगातार हो रहे एफआईआर पर उन्होंने कहा कि हमने आने के पहले यह कहा था कि यहां जो कुछ भी गलत हुआ है, उसे छत्तीसगढ़ की जनता जाने, वही चल रहा है.
::/fulltext::रायपुर. चिकित्सा शिक्षा विभाग ने अधिष्ठाताओं, प्राध्यापकों, सह प्राध्यापकों, सहायक प्राध्यापकों को तत्काल प्रभाव से अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक विभिन्न संस्थानों में पदस्थ किया है.
देखिए पूरी सूची
::/fulltext::
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार लोकसभा चुनाव के पहले एक से बढ़कर एक मास्टर स्ट्रोक लगाते हुए बड़ी सौगातें दे रही है. किसानों का कर्जा माफी, 25 सौ रुपये समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, बिजली हाफ करने की दिशा में पहल के बाद अब सरकार गरीबों के साथ-साथ प्रदेश के मध्यवर्गीय परिवारों को बढ़ती महंगाई से मुक्ति दिलाने जा रही है. सरकार अब मध्यवर्गीय परिवारों को भी सस्ता राशन देने जा रही है. भूपेश सरकार ने प्रदेश के 65 लाख परिवारों के लिए सस्ता राशन देने की योजना बना ली है.
इसके तहत गरीब परिवारों को जहां 1 रुपये की दर से चावल मिलेगा तो मध्यवर्गीय परिवारों को 10 रुपये की दर से चावल मिलेगा. इसके लिए सीएम भूपेश बघेल ने मंत्रिमंडल के सदस्यों चर्चा भी कर ली है. वहीं खाद्यमंत्री मो. अकबर से योजना संबंधी पूरी बातचीत भी. इस योजना से सरकार के ऊपर अतिरिक्त भार आएगा लेकिन उसे कैसे वहन करने इसकी भी तैयारी सरकार ने कर ली है.
पूर्व सरकार भी गरीबों को 1 रुपये सस्ते दर से चावल देती रही. लेकिन पूर्व सरकार में प्रति व्यक्ति 7 किलोग्राम चावल दिया जा रहा था. नई सरकार ने अपने घोषणा-पत्र में कहा था कि वे सभी परिवारों को 35 किलो चावल देगी. सरकार ने अब फैसला कर लिया है. बजट में सस्ता चावल देने की योजना को शामिल कर लिया गया है. घोषणा विधानसभा में की जाएगी.
::/fulltext::रायपुर। दाउ कल्याण सिंह (डीकेएस) सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर के प्लास्टिक सर्जरी विभाग द्वारा एक ऐसी महिला की सर्जरी कर नई जिंदगी दी गई जो कि चेहरे की विकृति की वजह से हर वक्त अपना चेहरा ढंककर चलती थी. महिला पहले फंगल साइनोसाइटिस नाम की बीमारी से पीड़ित थी. जिसका ऑपरेशन उन्होंने करवाया था, जिसके बाद ही उसका चेहरा खराब हो गया और उसी चेहरे की विकृति की वजह से रश्मि किसी को अपना चेहरा नहीं दिखाती थी.
डीकेएस के डॉक्टरों के मुताबिक भिलाई की रहने वाली 23 साल की रश्मि देवांगन जिस हालत में अस्पताल आई थी वो बिल्कुल दुर्लभ मामला था. महिला जब अस्पताल आई तब उसके ओरो नेसो क्यूटेनस फिस्टूला बन चुका था. महिला को फंगल साइनोसाइटिस बीमारी थी. बीमारी की वजह से उसकी हड्डियां सड़ चुकी थी. मेकाहारा के डॉक्टरों ने जिसका ऑपरेशन कर उसे निकाल दिया. वहीं बीमारी की वजह से उसकी दाईं आंख भी खराब हो गई थी, उसे भी निकालना पड़ा.
महिला के ऑपरेशन के बाद उसके चेहरे में कई विकृतियां आ गई थी. उसकी पलक भी आढ़ी-तिरछी हो गई थी. महिला के तालू में छेद हो गया था इसकी वजह से उसकी आवाज भी खराब हो गई और वह जब बोलती थी तो उसकी आवाज साफ नहीं निकलती थी. इसके अलावा आंख के पास नाक के बाहरी हिस्से में भी छेद हो गया था. इस वजह से महिला जो कुछ भी खाती थी वो आंख के पास छेद से बाहर निकल जाता था. इन सब तकलीफों की वजह से रश्मि को लोगों के सामने जाने में असहज महसूस होता था.
ऑपरेशन करने वाली टीम के साथ महिला
डॉक्टर्स को महिला की एक नहीं बल्कि तीन सर्जरी करनी पड़ी. पहली फ्लेप सर्जरी में तालू का आपरेशन किया गया जिसमें तालू में जो छेद था. उसमें मांस के टुकड़े को लगाया गया इस सर्जरी के बाद महिला की आवाज काफी साफ हो गई और वो ठीक से बात कर पाने में सक्षम है. पहली सर्जरी से संतुष्ट होने के बाद महिला दूसरी सर्जरी के लिए राजी हुई और स्वयं डॉक्टर्स के पास आकर उसने दिखाया. दूसरी सर्जरी में माथे के पास से चमड़ी के टुकड़े को निकालकर आंख के नीचे के छेद को बंद किया गया. तीसरी सर्जरी में पलक की विकृति ठीक कर महिला को नकली आंख लगाई गई जिससे वो देख पाने में सक्षम तो नहीं है लेकिन अब वो लोगों के सामने आने में खुद को असहज महसूस नहीं करती है. महिला अब स्वस्थ है और अस्पताल से डिस्चार्ज हो गई है. प्लास्टिक सर्जरी विभाग की इस उपलब्धि पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. के. के. सहारे ने टीम को बधाई दी और इसी तरह जरुरतमंद मरीजों का बेहतर इलाज हो इसके लिए प्रोत्साहित किया.
डीकेएस में हुई सफल सर्जरी के बाद महिला का कहना है कि अब वो अपने चेहरे को छुपाकर नहीं चलती और ना ही उसे चेहरे को ढ़कने के लिए कपड़े और चश्मे की जरुरत नहीं है. अब वह बहुत अच्छा महसूस करती है. इतना ही नहीं उसका कहना है कि बहुत सारी महिलाएं ऐसी होती हैं जो ऐसी बीमारियों की वजह से सामने आने से डरती हैं. उन्हें आगे आना चाहिए और अपनी तकलीफ को दूर करने का जिम्मा खुद उठाना चाहिए.
डाक्टरों के मुताबिक इस बीमारी का सही तरीके से और समय रहते उपचार ना करवाया जाए तो ये समस्या बढ़ सकती है.
महिला का यह सफल ऑपरेशन प्लास्टिक सर्जरी एवं बर्न विभाग के द्वारा की गई जिसमें मुख्य रुप से विभागाध्यक्ष डॉ. दक्षेश शाह का योगदान रहा उनके साथ उनकी टीम में डॉ. एन ध्रुव, डॉ. दयाल, निश्चेतना विभाग से डॉ. दीपक सिंह, डॉ. भावना, डॉ. आरती यदु के साथ ही नर्सिंग स्टाफ में सिस्टर सरोज की टीम और टेक्नीशियन स्टाफ मौजूद रहा.
::/fulltext::